जनहित के कार्यों को लेकर CM योगी ने दिए सख्त निर्देश

4PM न्यूज़ नेटवर्क: सूबे के मुखिया मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने जनहित के कार्यों को लेकर सख्त निर्देश दिए हैं। इस दौरान CM योगी ने जनहित के कार्यों में किसी भी तरह की लापरवाही को बर्दाश्त न करने की बात कही है। उन्होंने कहा है कि अच्छे लोगों की कहीं कोई कमी नहीं है, इन्हें प्रोत्साहन मिलना चाहिए। CM योगी ने बुधवार (19 मार्च) को लाल बहादुर शास्त्री भवन स्थित सीएम कमांड सेंटर का निरीक्षण किया और प्रदेश भर में विभिन्न विभागों और परियोजनाओं के परफॉर्मेंस की भी जानकारी ली।

इसके अलावा CM योगी ने कड़े शब्दों में निर्देश दिए कि यदि सरकार जो स्कीम या अभियान चलाती है और अगर वह 100 प्रतिशत सैचुरेटेड नहीं होता, तो उसका उद्देश्य अपूर्ण है। नियमित रूप से उनकी चेकिंग होनी चाहिए। हर विभाग अपने स्तर पर हर दिन मॉनीटरिंग करे।

शिकायतों से जुड़े पक्ष को जवाबदेह बनाएं: CM

IGRS की समीक्षा करते हुए CM ने कहा कि IGRS के संदर्भ के विषय में संतुष्टिकरण का प्रतिशत बढ़ना चाहिए। उन्होंने कहा कि रेवेन्यू, पुलिस, हेल्थ, जिला प्रशासन, नगर निगम, पंचायती राज व अन्य संबंधित विभाग शिकायतों से जुड़े पक्ष को जवाबदेह बनाएं। समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता में रखते हुए टेक्नोलॉजी का उपयोग करें।

महत्वपूर्ण बिंदु

  • CM योगी ने कहा कि समस्त परियोजनाएं समय पर चलें, इसको प्राथमिकता में रखते हुए आगे की कार्यवाही सुनिश्चित की जाए।
  • कानपुर मेट्रो समेत अन्य परियोजनाओं की निरंतर फोटो अपलोड किए जाने के लिए भी मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया।
  • उन्होंने E-अधियाचन के मामलों को लेकर कहा कि समस्त अधियाचन भेजे जाने से पहले विभाग स्तर पर चेक किए जाएं।

https://www.youtube.com/watch?v=LBiPjZ2JqnU

Related Articles

Back to top button