शहीदों का अपमान करती है बीजेपी: केजरीवाल

- बोले- हम भगत सिंह और बाबा साहब आंबेडकर को अपना आदर्श मानते हैं
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के राष्टï्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल ने कहा कि हम भगत सिंह और बाबा साहब आंबेडकर को अपना आदर्श मानते हैं। हमारे घर और दिल्ली और पंजाब सरकार के हर दफ्तर में इनकी तस्वीरें लगी हुई हैं। दिल्ली में नई सरकार ने सबसे पहला काम ये किया कि इनकी तस्वीरें हटा दीं। शहीद दिवस के मौके पर आयोजित एक शाम, शहीदों के नाम में पार्टी के राष्टï्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल के साथ आप नेता मनीष सिसोदिया, सांसद संजय सिंह, दिल्ली प्रदेश संयोजक सौरभ भारद्वाज, नेता प्रतिपक्ष आतिशी व गोपाल राय समेत अन्य वरिष्ठ नेता, सभी पदाधिकारी, विधायक, प्रत्याशी, पार्षद समेत बड़ी तादात में कार्यकर्ता मौजूद रहे।
कार्यक्रम की शुरूआत भक्ति संगीत कार्यक्रम के साथ हुआ और अरविंद केजरीवाल समेत अन्य नेताओं ने शहीद भगत सिंह, राजगुरु और सुखेदव की तश्वीर पर पुष्प अर्पित कर उन्हें श्रद्धांजलि दी। इस दौरान केजरीवाल ने कहा कि आज भी हर भारतीय युवा के दिल में भगत सिंह बसते हैं। हमने उन्हें अपना आदर्श माना है, उनकी विचारधारा पर चलते हुए देश की सेवा करते रहेंगे। उनकी शहादत के लगभग 100 साल हो गए। 100 साल बाद भी आज के एक-एक नौजवान के दिल के अंदर भगत सिंह बसते हैं।
भाजपा ने हटाई अंबेडकर और भगत सिंह की तस्वीर
केजरीवाल ने कहा कि भाजपा ने दिल्ली में सरकार बनने के बाद बाबा साहब अंबेडकर और शहीद भगत सिंह की तस्वीर हटाने का काम किया। हमारे फैसले का कांग्रेस और उसके समर्थकों ने हमारी ब?ी निंदा की थी। लेकिन जब भाजपा ने बाबा साहब और भगत सिंह की तस्वीरें हटाई तो कांग्रेस कुछ नहीं बोली। केजरीवाल ने कहा कि जब मैं जेल गया और मैंने एलजी को दो लाइन की एक चि_ी लिखी। जब मैं जेल में था, मैं मुख्यमंत्री था। मैंने इस्तीफा नहीं दिया था। 15 अगस्त के मौके पर मुख्यमंत्री झंडा फहराता है। जेल में मुझे चिंता हुई कि 15 अगस्त को इस बार कौन झंडा फहराएगा? मैंने एलजी साहब को चि_ी लिखी कि चूंकि मैं जेल में हूं, मैं झंडा नहीं फहरा पाउंगा। इसलिए इस बार 15 अगस्त को हमारी मंत्री आतिशी को झंडा फहराने की इजाजत दी जाए। लेकिन मेरा पत्र एलजी तक नहीं पहुंचा।