ईद की सेवइयां को लेकर संभल सीओ अनुज चौधरी का नया बयान

4PM न्यूज़ नेटवर्क: संभल के सीओ अनुज चौधरी एक बार फिर सुर्खियों में छाए हुए हैं।  संभल सीओ अनुज चौधरी ने पीस कमेटी की बैठक में एक बार फिर ऐसा बयान दे दिया है, जिसको लेकर वह चर्चाओं में आ गए हैं। पीस कमेटी की बैठक में संभल सीओ अनुज चौधरी ने बुधवार (26 March) कहा कि अगर आप ईद की सेवई खिलाना चाहते हैं तो आपको गुजिया भी खानी पड़ेगी। उन्होंने कहा- वो गुझियां खाएं, हम सेवइयां खाएं। लेकिन दिक्कत ये हो जाती है कि एक पक्ष खाने को तैयार है, दूसरा नहीं। फिर यहां भाई चारा खत्म हो जाता है। भाईचारा खराब नहीं होना चाहिए।

दरअसल, संभल में बुधवार को ईद और रामनवमी को लेकर सदर कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक हुई। मीटिंग में हिंदू और मुस्लिम समुदाय से जुड़े शामिल हुए। रामनवमी और ईद पर शांति व्यवस्था बनी रही, इसको लेकर मीटिंग हुई। इसमें अनुज चौधरी ने कहा कि अगर मेरा पिछला बयान गलत था तो लोग हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट क्यों नहीं गए। मुझे सजा करवाते। संभल सीओ ने कहा, पुलिस-प्रशासन का मकसद सिर्फ कानून व्यवस्था और शांति बनाए रखना है। हम यहां किसी खास समुदाय के खिलाफ कार्रवाई करने नहीं आए हैं। हम सिर्फ इतना चाहते हैं कि यहां शांति व्यवस्था बनी रहे और यहां कोई हिंसा-उपद्रव नहीं हो।

आपकी जानकारी के लिए बता दें कि होली से पहले कोतवाली में पीस कमेटी की बैठक थी। इसमें सीओ अनुज चौधरी ने कहा था कि साल में 52 जुम्मे आते हैं और होली एक बार आती है। जिनको रंगों से दिक्कत हो तो वे उस दिन घर से बाहर न निकले। सीओ के इसी बयान पर बवाल मच गया था। विपक्ष ने जहां अनुज चौधरी के इस बयान की आलोचना की थी, वहीं भारतीय जनता पार्टी ने इसका समर्थन किया था।

 

https://www.youtube.com/watch?v=4Neq8dc_vII

Related Articles

Back to top button