सुशांत सिंह राजपूत मामले में फिर से जांच कराएगी महराष्ट्र सरकार: BJP विधायक का बड़ा ऐलान

4PM न्यूज़ नेटवर्क: दिवंगत अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत की मौत की गुत्थी सुलझ नहीं पा रही है। एक्टर सुशांत सिंह राजपूत की मौत के मामले में CBI ने भले ही क्लोजर रिपोर्ट दाखिल कर दी है। यह मामला राजनीतिक तौर पर शांत होता दिखाई नहीं दे रहा है। राज्य में सुशांत सिंह राजपूत की पीए दिशा सालियान के मामले को फिर से खोलने के बीच यह मामला सुर्खियों में बना हुआ है।
अब महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता-विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने सीधे उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है। राम कदम ने उद्धव ठाकरे सरकार में सुशांत सिंह राजपूत के मामले में सबूत नष्ट किए जाने का आरोप लगाया है। इस दौरान राम कदम ने बुधवार (26 March) को कहा कि इस मामले की SIT जांच होनी चाहिए। बीजेपी महाराष्ट्र में सुशांत सिंह राजपूत के मामले को ऐसे वक्त पर उठा रही है जब अभिनेता के गृह राज्य बिहार में कुछ महीने बाद चुनाव भी होने हैं।
राम कदम ने सीधे उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया
https://x.com/ANI/status/1904839236836360401
राम कदम ने यह मांग विधानसभा में उठाई। CBI ने राजपूत के पिता के के सिंह की शिकायत के संबंध में पटना में क्लोजर रिपोर्ट पेश की, जिसमें आरोप लगाया गया कि अभिनेता रिया चक्रवर्ती ने उनके बेटे को आत्महत्या के लिए उकसाया और 15 करोड़ रुपये का गबन किया। अब यह अदालतों पर निर्भर है कि वे या तो रिपोर्टों को स्वीकार करें या आगे की जांच का निर्देश दें।
- उन्होंने कहा- महाराष्ट्र सरकार ने एक कदम आगे जाकर तय किया है कि जो SIT दिशा सालियान मामले की जांच कर रही है, वो नए सिरे से इसकी जांच करेगी।
- आज मैंने विधानसभा में इस विषय को रखा, अब तो कम से कम सुशांत सिंह राजपूत के परिवार को और उसके चाहने वालों को न्याय जरूर मिलेगा।
महत्वपूर्ण बिंदु
- 14 जून 2020 को अभिनेता सुशांत सिंह राजपूत अपने कमरे में मृत पाए गए थे।
- इस घटना के उनके प्रशंसकों को झकझोर कर रख दिया था।
- अब महाराष्ट्र में बीजेपी के नेता-विधायक और प्रवक्ता राम कदम ने सीधे उद्धव ठाकरे को निशाने पर लिया है।