ब्रिटेन में ममता बनर्जी पर फेंकी गयी राजनीतिक गुगली में खुद बोल्ड हो गयी बीजेपी

  • लंदन में छा गयीं ममता, विरोधियों को दिया करारा जवाब
  • पक्ष में बजी तालियां विरोधी मैदान छोड़कर भागे
  • ममता बोली- वर्ष 2060 तक भारतीय अर्थव्यवस्था का नम्बर एक बनना मुश्किल!

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। पश्चिम बंगाल में विदेशी निवेश के वास्ते ब्रिटेन पहुंची सीएम ममता बनर्जी पर वहां एक बड़ा राजनीतिक अटैक हुआ। उनके निवेश यात्रा को डिस्टर्ब करने के लिए लंदन में उनके ऊपर एक राजनीतिक गुगली फेंकी गयी जिससे बचना उनके लिए लगभग अंसभव था। लेकिन सीएम ममता बनर्जी ने अपने कौशल से उस गुगली पर ऐसा सिक्सर मारा कि बाल स्टेडियम के बाहर चली गयी। उनके जवाब के बाद बीजेपी एक बार फिर एक नैरेटिव सेट करने की कोशिशों में लग गयी है वहीं ब्रिटेन में कार्यक्रम में उपस्थित लोग उनकी जय-जयकार कर रहे हैं।

यह हुआ है..

हुआ यह कि लंदन के ऑक्सफोर्ड युनिवर्सिटी में आयोजित एक कार्यक्रम में सीएम ममता बनर्जी निवेशकों को संबोधित कर रही थी तो वहां मौजूदा स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया के लोगों ने उनका विरोध शुरू कर दिया और गो बैक के नारे लगाये। सीएम ममता बनर्जी ने विरोध कर रहे लोगों को ऐसा जवाब दिया कि जो लोग उन्हें गो बैक करने आये थे उन्हें खुद गो बैक होना पड़ा। यही नहीं ब्रिटेन की धरती से से उन्होंने बीजेपी की दुखती रग पर ऐसा हाथ रखा कि अर्थव्यवस्था पर हो हल्ला मच गया और वह बीजेपी के निशाने पर आ गयी।

आप मेरा नहीं अपने संस्थान का अपमान कर रहे हैं : ममता

विरोध प्रदर्शन का नेतृत्व वामपंथी छात्र संगठन स्टूडेंट्स फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई-यूके) के सदस्यों ने किया, जिन्होंने बनर्जी और उनकी सरकार पर भ्रष्टाचार और लोकतांत्रिक अधिकारों को दबाने का आरोप लगाया। बनर्जी ने स्पष्ट रूप से निराश होकर प्रदर्शनकारियों को पीछे धकेल दिया। उन्होंने कहाआपको मुझे बोलने का मौका देना चाहिए। आप मेरा अपमान नहीं कर रहे हैं, आप अपने संस्थान का अपमान कर रहे हैं। उन्होंने दर्शकों के एक वर्ग पर अति वामपंथी और सांप्रदायिक मित्र होने का आरोप लगाया, उन्होंने आरोप लगाया कि वे जहां भी गईं, वहां इसी तरह के व्यवधान पैदा किए गए।

आक्सफोर्ड कार्यक्रम को खराब करने की कोशिश

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी के लंदन में ऑक्सफोर्ड विश्वविद्यालय के केलॉग कॉलेज के कार्यक्रम को खराब करने की स्टूडेंट फेडरेशन ऑफ इंडिया (एसएफआई) के छात्र नेताओं ने पूरी कोशिश की। जैसे ही सीएम ममता बनर्जी ने संबोधित करना शुरू किया एसएफआई के छात्रों ने उनके गो बैक के नारे लगाना शुरू कर दिये। इस असहज स्थति को सहज बनाते हुए ममता बनर्जी ने उन छात्रों को लताड़ दिया और संयम के साथ स्थिति को संभाला और शिष्टाचार बनाए रखते हुए प्रदर्शनकारियों को जवाब दिया। सीएम ममता बनर्जी ने बिना किसी रुकावट के अपना भाषण समाप्त किया। उन्होंने प्रदर्शनकारियों से कहा कि अपनी पार्टी से कहो कि वे हमारे राज्य पश्चिम बंगाल में अपनी ताकत बढ़ाएँ ताकि वे हमसे लड़ सकें। जब यह घटना मुख्यमंत्री के भाषण के आसपास हुई, तो दर्शकों में भारतीय क्रिकेट टीम के पूर्व कप्तान सौरव गांगुली भी मौजूद थे। आखिर में, सामूहिक विरोध के कारण प्रदर्शनकारियों को हॉल छोडऩे पर मजबूर होना पड़ा।

बिफर गयी बीजेपी

भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता प्रदीप भंडारी ने सीएम ममता बनर्जी पर निशाना साधते हुए उन पर भारत की आर्थिक वृद्धि को स्वीकार करने में विफल रहने का आरोप लगाया है। उन्होने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर अपना लिखा है कि विदेशी धरती पर भी इंडिया गठबंधन के नेता भारत के बारे में अच्छा नहीं बोल सकते। वरिष्ठ भाजपा नेता अमित मालवीय ने भी ममता बनर्जी के बयान की निंदा करते हुए इसे अपमानजनक बताया है। अमित मालवीय ने एक्स पर एक पोस्ट में कहा है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी को भारत के दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बनने से परेशानी है। विदेशी धरती पर ऐसा व्यवहार कौन कर सकता है?

भाजपा के निशाने पर ममता

पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी भारत की अर्थव्यवस्था को लेकर कि गयी टिप्पणी के बाद भाजपा के निशाने पर आ गई हैं। ब्रिटेन की यात्रा के दौरान सीएम ममता बनर्जी से पूछा गया था कि क्या भारत 2060 तक दुनिया की सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन सकता है। उन्होंने इस भविष्यवाणी को खारिज कर दिया, जिसके बाद भाजपा ने उनकी कड़ी आलोचना शुरू कर दी है। उनसे जब पूछा गया कि क्या भारत 2060 तक पहली सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बन जाएगा। इस सवाल के जवाब में पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने कहा कि, मैं इससे असहमत हूं।

सीएम ने पुरानी तस्वीर दिखाई

ममता बनर्जी ने टोका-टोकी के जवाब में 1990 के दशक की शुरुआत की अपनी एक पुरानी तस्वीर दिखाई, जिसमें उनके सिर पर पट्टी बंधी हुई थी और दावा किया कि विपक्ष में रहने के दौरान उनकी हत्या के प्रयास का सबूत यह है। दर्शकों को दिखाने के लिए इसे दिखाते हुए उन्होंने कहा,पहले मेरी तस्वीर देखो, कैसे मुझे मारने की कोशिश की गई।

Related Articles

Back to top button