GBSHSE SSC Result 2025: गोवा बोर्ड ने जारी किया परिणाम,स्टूडेंट ऐसे करें तुरंत चेक…

पढ़ने वाले स्टूडेंट ध्यान दें..कि उनका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं..और अब सारे स्टूडेंट अपने रिजल्ट अपने अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं..

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पढ़ने वाले स्टूडेंट ध्यान दें..कि उनका परीक्षा परिणाम घोषित कर दिया गया हैं..और अब सारे स्टूडेंट अपने रिजल्ट अपने अधिकारिक वेबसाइट पर देख सकते हैं…गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन ने सोमवार (7 अप्रैल) को शाम 5 बजे कक्षा 10वीं की परीक्षा के नतीजे जारी कर दिए हैं। जो छात्र 10वीं कक्षा की परीक्षा में शामिल हुए थे,वे अपना परिणाम अब देख सकते है।

(GBSHSE) ने कक्षा 10वीं के नतीजे आज यानी 7 अप्रैल को शाम 5 बजे घोषित कर दिए हैं। जिन छात्र-छात्राओं नेकक्षा 10वीं की बोर्ड परीक्षा दी है, वे अब आधिकारिक वेबसाइट पर जाकर अपने अंक देख सकते हैं। आधिकारिक नोटिस के अनुसार, स्कूल 9 अप्रैल, 2025 को service1.gbshse.in पर अपने लॉगिन क्रेडेंशियल द्वारा समेकित परिणाम पत्रक डाउनलोड कर सकते हैं। मूल अंकतालिकाएं ऑनलाइन उपलब्ध नहीं होंगी तथा उन्हें संबंधित विद्यालयों से प्राप्त करना होगा।

छात्रों को किसी भी विषय में फेल होने पर अपने परिणामों के पुनर्मूल्यांकन के लिए आवेदन करने का मौका भी मिलेगा। पुनर्मूल्यांकन
प्रक्रिया के दौरान, एसएससी बोर्ड उत्तर पुस्तिकाओं की फिर से जांच करेगा, जिससे किसी अन्य त्रुटि की संभावना कम हो जाएगी।
हालांकि उत्तर पुस्तिकाओं के पुनर्मूल्यांकन के बाद कोई और बदलाव नहीं किया जाएगा, भले ही गोवा एसएससी बोर्ड के परिणाम कम हो जाएं।

बोर्ड के सचिव विद्यादत्त बी नाइक ने बताया- कि नतीजे शाम करीब 5 बजे पोरवोरिम स्थित जीबीएसजीएसई भवन में घोषित कर दिए गए हैं।मार्च में कक्षा 10वीं (एसएससी) की परीक्षाएं 32 परीक्षा केंद्रों पर 1 मार्च से 21 मार्च 2025 तक आयोजित की गई थीं और 18,838 विद्यार्थी इसमें शामिल हुए थे। जिसमें 9280 छात्र और 9558 छात्राएं थी।पिछले वर्ष मार्च 2024 में 18,914 छात्रों ने नियमित छात्रों में से 17,473 ने परीक्षा पास की थी। पिछले वर्ष गोवा बोर्ड कक्षा 10वीं का उत्तीर्ण प्रतिशत 92.38% रहा था।

गोवा बोर्ड ऑफ सेकेंडरी एंड हायर सेकेंडरी एजुकेशन (GBSHSE) ने 27 मार्च को 12वीं कक्षा के नतीजों की घोषणा की थी।
इसके साथ ही बोर्ड ने कहा था कि जो छात्र अपने गोवा कक्षा 12 परिणाम 2025 से संतुष्ट नहीं हैं, वे पुन: सत्यापन और पुनर्मूल्यांकन
का अनुरोध कर सकते हैं, जबकि जो एक या दो विषयों में अनुत्तीर्ण होते हैं, उन्हें गोवा बोर्ड पूरक परीक्षा देने का अवसर मिलेगा।

ऐसे डाउनलोड करें रिजल्ट
सबसे पहले गोवा बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट gbshse.in या results.gbshsegoa.net पर जाएं।
परिणाम लिंक पर क्लिक करें और लॉगिन पेज खोलें।
अपना रोल नंबर या सीट नंबर दर्ज करें और सबमिट करें।
परिणाम स्क्रीन पर दिखाया जाएगा।
भविष्य के संदर्भ के लिए इसे डाउनलोड या प्रिंट करें।

Related Articles

Back to top button