Head Constable : वर्दी की आड़ में हुआ काला कारनामा,157 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा गया हेड कांस्टेबल..
प्रशासन से लोगों का भरोसा ऐसे ही नहीं उठ जाता हैं...पुलिस प्रशासन काम भी ऐसा ही करती हैं...हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल चिट्टा (हेरोइन) तस्करी मामले में गिरफ्तार हुआ है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रशासन से लोगों का भरोसा ऐसे ही नहीं उठ जाता हैं…पुलिस प्रशासन काम भी ऐसा ही करती हैं…हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल चिट्टा (हेरोइन) तस्करी मामले में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी को हिमाचल पुलिस ने उसके एक साथी सहित 157 ग्राम ड्रग्स के साथ पकड़ा है। आरोपी हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार की पत्नी सरकारी स्कूल टीचर है।
मिली जानकारी के मुताबिक आपको बता दें,कि जब प्रशासन ऐसा करेगा..तो आम जन का क्या हाल होगा… पंजाब पुलिस की महिला कांस्टेबल को हाल ही में नशा तस्करी करते गिरफ्तार किया था। जिसके बाद अब हरियाणा पुलिस का नया कारनामा सामने आया हैं… हरियाणा पुलिस का हेड कांस्टेबल भी चिट्टा तस्करी के मामले में गिरफ्तार हुआ है। आरोपी हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार को हिमाचल के
सोलन में 157 ग्राम चिट्टे के साथ पकड़ा गया है।
आपको बता दें,कि आरोपी वर्दी की आड़ में नशा का कारोबार कर रहा था। जिसमें हिमाचल पुलिस ने आरोपी हेड कांस्टेबल के साथ एक और आरोपी मोहित को भी पकड़ा है। मोहित कैथल के कलायत का रहने वाला है। दोनों आरोपियों को पुलिस ने दो अप्रैल को गिरफ्तार किया था।इसके बाद से दोनों पांच दिन के पुलिस रिमांड पर थे। हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार तहसील कलायत गांव बडीसिकरी जिला कैथल का रहने वाला है। जानकारी के अनुसार आरोपी हेड कांस्टेबल प्रदीप कुमार साधन संपन्न है। प्रदीप की पत्नी सरकारी स्कूल में शिक्षिका है। आरोपी के पास 20 एकड़ जमीन भी है। प्रदीप का एक भाई भी है जो गांव में ही खेती करता है।
आरोपी पुलिसकर्मी काफी समय से चिट्टा तस्करी में शामिल है और यह हिमाचल में ज्यादातर शिमला जिला में ही चिट्टा सप्लाई करता था। जब भी वह चिट्टा की सप्लाई करता था तो वर्दी पहन लेता था, जिससे कि स्थानीय पुलिस भ्रमित होकर उसको न पकड़ पाए। उधर, एसपी सोलन गौरव सिंह ने कहा कि मामले की जांच की जा रही है। कांस्टेबल से पूछताछ कर पता लगाया जा रहा है कि वह इतनी बड़ी मात्रा में चिट्टा कहां से लाया और सप्लाई कहां की जानी थी।