Haj yatra 2025 : हज-2025 की तैयारियों को लेकर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने की समीक्षा बैठक
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हज यात्रियों के लिए हज यात्रा के दौरान एयरपोर्ट तक जाने के पूर्व आवासन, भोजन और आवागमन के लिए सभी सुविधा राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने शनिवार को 1 अण्णे मार्ग स्थित ‘संकल्प’ भवन में हज-2025 की तैयारियों को लेकर एक महत्वपूर्ण समीक्षा बैठक की। इस बैठक में उन्होंने संबंधित अधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए और तैयारियों की विस्तार से जानकारी ली।
इस बैठक में अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के सचिव मोहम्मद सोहैल ने प्रस्तुतीकरण के माध्यम से हज-2025 की व्यवस्थाओं की
जानकारी दी। उन्होंने जिलावार हज यात्रियों की संख्या, इंबारकेशन प्वाइंट और हज यात्रियों को दी जाने वाली सुविधाओं की विस्तृत जानकारी साझा की। मुख्यमंत्री ने निर्देश दिए कि हज यात्रियों को हर स्तर पर सुविधाएं और सहायता समय पर उपलब्ध कराई जाएं ताकि उनकी यात्रा सुगम और सुरक्षित हो सके। साथ ही, इंबारकेशन प्वाइंट्स पर व्यवस्था सुदृढ़ करने और यात्रियों को समुचित
जानकारी उपलब्ध कराने पर विशेष जोर दिया गया।
हज यात्रियों को सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी
उन्होंने बताया कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार के जरिए हज यात्रियों को सभी सुविधाएं प्रदान करने की तैयारी की जा रही है. इस वर्ष देश के 10 अलग-अलग हवाई अड्डों से बिहार के हज यात्रियों को हज यात्रा पर भेजा जाएगा. विभिन्न जगहों पर बिहार के हज यात्रियों के लिए की गई व्यवस्था की देख-रेख के लिए वरीय अधिकारियों के अधीन टीम की प्रतिनियुक्ति की गई है.
समीक्षा के दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि हज यात्रियों के लिए हज यात्रा के दौरान एयरपोर्ट तक जाने के पूर्व आवासन, भोजन और आवागमन के लिए सभी सुविधा राज्य सरकार की ओर से प्रदान की जा रही है. सभी मूलभूत सुविधाओं की बेहतर व्यवस्था करें, ताकि हज यात्रियों को किसी भी प्रकार का कष्ट न हो और उनकी यात्रा सुगमतापूर्वक सम्पन्न हो सके.
मुख्यमंत्री ने कहा कि अल्पसंख्यक कल्याण विभाग, बिहार सरकार हर वर्ष मुस्लिम धर्म के लोगों को हज यात्रा के लिए उनके सबसे प्रमुख धार्मिक स्थल मक्का (सउदी अरब) भेजे जाने की व्यवस्था करता है. इस वर्ष बिहार से 1391 पुरुष एवं 1012 महिला कुल 2403 हज यात्री मक्का जाएंगे. ये हज यात्री देश के 10 अलग-अलग हवाई अड्डों से हज यात्रा के लिए प्रस्थान करेंगे.
यह बहुत खुशी की बात है. हज यात्रियों की सारी सुविधाओं का ख्याल रखा जाएगा. उन्होंने कहा कि हज भवन, पटना के समरूप किशनगंज में बहुउद्देशीय भवन, हज यात्रियों के लिए आवासन, भोजन, पासपोर्ट सत्यापन, टीकाकरण, विदेशी मुद्रा विनियमण आदि की बेहतर व्यवस्था की गई है. इसी प्रकार की व्यवस्था सीतामढ़ी, दरभंगा सहित अन्य जिलों के लिए भी कराएं.



