अनुराग कश्यप के विवादित बयान पर मचा बवाल, वाराणसी में अधिवक्ता ने अनोखे तरीके से किया विरोध
अनुराग के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में वाराणसी में भी उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश के वाराणसी में एक अनोखा मामला सामने आया है।फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप एक बार फिर अपन् विवादित बयान को लेकर सुर्खियों में आ गए है। इस बार उन्होंने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट के कमेंट सेक्शन में ब्राह्मण समाज को लेकर ऐसा कुछ कह दिया,जिससे देशभर में हंगामा मच गया।
अनुराग के बयान को लेकर सोशल मीडिया पर तीखी प्रतिक्रियाएं देखने को मिल रही हैं। इसी कड़ी में वाराणसी में भी उनके खिलाफ विरोध प्रदर्शन किया गया। सबसे खास और अनोखा विरोध वाराणसी के एक अधिवक्ता ने दर्ज कराया। अधिवक्ता ने अनुराग कश्यप की टिप्पणी पर आपत्ति जताते हुए एक अजीबो-गरीब कदम उठाया। उन्होंने स्वास्थ्य केंद्र से यूरीन सैंपल लिया और उसे अनुराग कश्यप को भेजने के लिए डाकघर पहुंच गए। बताया जा रहा है कि अधिवक्ता का यह कदम अनुराग की टिप्पणी में इस्तेमाल किए गए शब्दों पर
आधारित था, जिसे वह अपमानजनक मानते हैं।
तुमने लिखा था हम भेज दे रहे हैं- अधिवक्ता
फिल्म निर्माता अनुराग कश्यप द्वारा ब्राह्मण वर्ग को लेकर किए गए टिप्पणी के बाद हंगामा मचा हुआ है. वहीं वाराणसी के एक अधिवक्ता पं. श्रीपति मिश्र ने अनुराग कश्यप के बयान पर नाराजगी जताते हुए अनोखे ढंग से विरोध किया. पं श्रीपति नें वाराणसी न्यायालय परिसर के स्वास्थ्य केंद्र से मरीज का यूरीन सैंपल लेकर डाकघर जाकर अनुराग कश्यप को पोस्ट करने के लिए पहुंचे. इस दौरान उनके हाथ में डिब्बे में रखा यूरिन सैंपल और पीले रंग का लिफाफा था जिसमें वह पोस्ट कर रहे थे.
उन्होंने कहा कि, जिस प्रकार की टिप्पणी अनुराग कश्यप ने सोशल मीडिया पर ब्राह्मणों के लिए की है, वह बताता है कि उनके दिमाग में कितनी नकारात्मकता और असंवेदनशीलता है. इसीलिए हमारे द्वारा उनके ही अंदाज में जवाब देते हुए स्वास्थ्य केंद्र का यूरीन सैंपल भेजा जा रहा हैं. उनको इसका जिस प्रकार इस्तेमाल करना है करें. हमारी इस पर कड़ी आपत्ति है और स्पष्ट मानना है की इस प्रकार की टिप्पणी किसी भी जाति वर्ग के लिए नहीं होना चाहिए. इस दौरान न्यायालय परिसर के स्वास्थ्य केंद्र से लेकर पोस्ट ऑफिस तक लोंगो में भी यह मामला चर्चा का विषय बना रहा.



