Weather of UP : भीषण गर्मी की चपेट में यूपी, 13 जिलों में तापमान 40 डिग्री सेल्सियस के पार

मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार से मौसम साफ रहेगा। तापमान में बढ़त से गर्मी फिर से जोर पकड़ेगी। मंगलवार को बुंदेलखंड के झांसी आदि में तापमान के 45 डिग्री तक चले जाने के संकेत हैं।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः उत्तर प्रदेश एक बार फिर गर्मी की चपेट में आ गया है। बीते कुछ दिनों में हुई बारिश और आंधी के चलते तापमान में मामूली गिरावट दर्ज की गई है, लेकिन रविवार से मौसम ने एक बार फिर करवट ली है। राज्य के कई हिस्सों ने फिर से रफ्तार पकड़ ली है। खासकर बुंदेलखण्ड और विंध्य क्षेत्रों में रविवार को चिलचिलाती धूप और तपिश ने लोगों का जनजीवन प्रभावित कर दिया। तेज धूप और उमस के चलते लोग बेहाल नजर आए।

उत्तर प्रदेश  में विक्षोभ का असर थमते ही गर्मी ने जोर पकड़ना शुरू कर दिया है। प्रदेश के बुंदेलखंड और विंध्य क्षेत्र में रविवार को तपिश भरी धूप से लोग बेचैन दिखे। मौसम विभाग ने मंगलवार से बुंदेलखंड के कुछ हिस्सों, दक्षिण के सोनभद्र, मिर्जापुर, प्रयागराज आदि जिलों के लू की चपेट में आने की संभावना जताई है। मौसम विभाग ने बताया कि सोमवार से मौसम साफ रहेगा। तापमान में बढ़त से गर्मी फिर से जोर पकड़ेगी। मंगलवार को बुंदेलखंड के झांसी आदि में तापमान के 45 डिग्री तक चले जाने के संकेत हैं।

रविवार को 40 डिग्री सेल्सियस पार वाले शहरों की सूची
हमीरपुर 42.6
झांसी 42.2
कानपुर नगर 42.4
प्रयागराज 41.9
उरई 41
कानपुर देहात 40
इटावा 40
वाराणसी 40.8
चुर्क 41.2
बांदा 41.4
सुल्तानपुर 40
अमेठी 40.6
आगरा 40.6

राहत कार्यों पर नजर रखें अफसर -योगी
आपको बता दें,कि सीएम योगी ने आंधी-बारिश और ओलावृष्टि के मद्देनजर संबंधित जिलों के अधिकारियों को पूरी तत्परता से राहत कार्य संचालित करने के निर्देश दिए हैं। सीएम योगी ने कहा कि अधिकारी क्षेत्र का भ्रमण कर सर्वे करें और राहत कार्य पर नजर रखें। निर्देश दिए कि बिजली, आंधी, तूफान और बारिश से जनहानि और पशुहानि होने की स्थिति में तत्काल प्रभावितों को राहत राशि का वितरण करें। घायलों का समुचित इलाज कराया जाए। मुख्यमंत्री ने निर्देशित किया कि अधिकारी सर्वे कराकर फसल नुकसान का आकलन करते हुए रिपोर्ट शासन को भेजें।

Related Articles

Back to top button