घर्म परिवर्तन करने वाले मुल्ले भी ज्ञान दे रहे हैं; स्वरा भास्कर पर निशिकांत दुबे का पलटवार

जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने तरीके से गुस्सा दिखा रहे हैं.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद सोशल मीडिया पर लोग अपने-अपने तरीके से गुस्सा दिखा रहे हैं. भारतीय जनता पार्टी के नेता और सांसद निशिकांत दुबे ने हाल ही में एक पोस्ट किया. उन्होंने पहलगाम में धर्म पूछकर लोगों को गोली मारने की खबर पर प्रतिक्रिया दी और एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, “अशहदु अल्लाह इल्लाह इल्लल्लाहु वह दहु ला शरीक लहू व अशहदु अन्न मुहम्मदन अब्दुहू व रसूलुहू.” इसके बाद उन्होंने लिखा, “आजकल कलमा सीख रहा हूं, पता नहीं कब ज़रूरत पड़ जाए.” उनके इस पोस्ट पर अभिनेत्री स्वरा भास्कर ने तंज कसा.

निशिकांत दुबे ने किया पलटवार

निशिकांत दुबे के पोस्ट को रीपोस्ट करते हुए स्वरा भास्कर ने लिखा, “बताइए… 67 साल तक जब कांग्रेस की सरकार रही, तब ऐसा नहीं करना पड़ा, लेकिन 2014 में ‘असली आज़ादी’ आने के बाद हालात ऐसे हो गए हैं.” इस पर निशिकांत दुबे ने जवाब देते हुए लिखा, “धर्म बदलने वाले मुल्ले भी अब ज्ञान दे रहे हैं?”

निर्मम हत्या का बदला लिया जाएगा’

पहलगाम आतंकी हमले पर भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव तरुण चुघ ने कहा, “प्रधानमंत्री मोदी का स्पष्ट संदेश हर भारतीय की भावना का प्रतिबिंब है. आतंकवादियों और उनके समर्थकों को अब बख्शा नहीं जाएगा. ये नया भारत है जो आतंक को जड़ से उखाड़ फेंकेगा.” भाजपा के राष्ट्रीय महासचिव ने आगे कहा, “पहलगाम में निर्दोषों की हत्या करने वाले दरिंदों को ऐसी सजा मिलेगी जो उन्होंने कभी कल्पना भी नहीं की होगी, मोदी सरकार की जीरो टॉलरेंस की नीति सिर्फ नारा नहीं है बल्कि हमारी वचनबद्धता है. हमारे निर्दोष नागरिकों की निर्मम हत्या का बदला लिया जाएगा. अब आतंक को जवाब मिलेगा. आतंक को मैदान पर भी जवाब मिलेगा और मोर्चे पर भी मिलेगा.”

Related Articles

Back to top button