राजा इकबाल सिंह बने दिल्ली के नए मेयर, जयभगवान यादव निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए
पीठासीन अधिकारी ने कहा कि अगर किसी कोई नामांकन वापस लेना चाहता है तो वह ले सकता है, लेकिन नामांकन वापस लेने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों ने इनकार किया जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः दिल्ली नगर निगम (MCD) की कार्यवाही शुक्रवार को पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा की अध्यक्षता में शुरू हुई। कार्यवाही की शुरुआत पहलगाम में हुई दुर्घटना में मृतकों के प्रति शोक प्रस्ताव से की गई। सदस्यों ने मृतकों की स्मृति में दो मिनट का मौन रखा।
मेयर और डिप्टी मेयर के चुनाव की प्रक्रिया के तहत पीठासीन अधिकारी ने नामांकन वापसी की प्रक्रिया के बारे में जानकारी दी। हालांकि कांग्रेस के उम्मीदवारों ने नाम वापस लेने से इनकार कर दिया। इसके बाद मतदान प्रक्रिया शुरू की गई। इस चुनाव में भाजपा के राजा इकबाल सिंह को मेयर चुना गया, जबकि जयभगवान यादव निर्विरोध डिप्टी मेयर बने। कांग्रेस की ओर से डिप्टी मेयर पद की उम्मीदवार अरिबा खान ने अपना नाम वापस ले लिया था। पूर्व मेयर महेश कुमार खिची की जगह अब राजा इकबाल सिंह दिल्ली नगर निगम के नए मेयर होंगे। अपने चुनाव के बाद राजा इकबाल सिंह ने पार्टी नेतृत्व का आभार व्यक्त किया और कहा, “मैं सत्ता और विपक्ष दोनों को साथ लेकर चलूंगा। दिल्ली की जनता के लिए फैसले बिना किसी भेदभाव के लिए जाएंगे।”
शुक्रवार को हुए मतदान में कुल 142 वोट पड़े. इसमें बीजेपी के राजा इकबाल को 133 वोट और कांग्रेस के मनदीप सिंह को 8 वोट मिले, जबकि एक वेट इनवेलिड हो गया है.अब आम आदमी पार्टी सरकार और नगर निगम दोनों ही जगह विपक्ष में है.बता दें कि दिल्ली विधानसभा चुनाव में आम आदमी पार्टी की पराजय हुई थी और रेखा गुप्ता के नेतृत्व में बीजेपी की सरकार बनी है और अब दिल्ली नगर निगम में भी बीजेपी का मेयर और डिप्टी मेयर बन गया है.शुक्रवार को MCD की कार्यवाही शुरू हुई. पीठासीन अधिकारी सत्या शर्मा ने पहलगाम के लिए शोक प्रस्ताव पेश किया. मृतकों की स्मृति में सदस्यों ने दो मिनट का मौन रखा.
पीठासीन अधिकारी ने कहा कि अगर किसी कोई नामांकन वापस लेना चाहता है तो वह ले सकता है, लेकिन नामांकन वापस लेने के लिए कांग्रेस के प्रत्याशियों ने इनकार किया जिसके बाद मतदान की प्रक्रिया शुरू हो गई. मतदान में बीजेपी के उम्मीदवार राजा इकबाल मेयर और जयभगवान यादव डिप्टी मेयर चुने गए. कांग्रेस उम्मीदवार डिप्टी मेयर अरिबा खान ने अपना नाम वापस लिया.बीजेपी के जय भगवान यादव निर्विरोध डिप्टी मेयर चुने गए.
इससे पहले दिल्ली नगर निगम के मेयर आम आदमी पार्टी के नेता महेश कुमार खिची थे. राजा इकबाल उनका स्थान लेंगे. मेयर बनने के बाद राजा इकबाल ने पार्टी के शीर्ष नेतृत्व का धन्यवाद किया. उन्होंने कहा कि मैं सत्ता पक्ष और विपक्ष को साथ लेकर चलूंगा. दिल्ली की जनता के लिए फैसला बिना किसी भेदभाव के लिए जाएंगे.
राजा इकबाल सिंह एमसीडी में विपक्ष के नेता थे. वे नॉर्थ एमसीडी के पूर्व मेयर रह चुके हैं. वे सिविल लाइन जोन में वार्ड कमेटी के पूर्व अध्यक्ष और मुखर्जी नगर वार्ड 13 के पूर्व पार्षद भी हैं. भाजपा में उनका कद तेजी से बढ़ा है. राजा इकबाल सिंह अकाली दल से जुड़े परिवार से ताल्लुक रखते हैं. राजा इकबाल सिंह के ससुर जीटीबी नगर के पार्षद थे और उनके भाई अभी भी अकाली राजनीति में सक्रिय रूप से शामिल हैं. राजा इकबाल सिंह 2020 तक सिविल लाइन जोन में अकाली दल की ओर से थे. उस साल जब पार्टी एनडीए से बाहर हो गई तो नेतृत्व ने उनसे अपने पद से इस्तीफा देने को कहा लेकिन उन्होंने इस्तीफा नहीं दिया. बाद में 2021 में भाजपा ने उन्हें नॉर्थ एमसीडी का मेयर बना दिया.



