12 बजे तक की बड़ी खबरें

1 महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने पहलगाम आतंकी हमले में पर्यटकों की रक्षा करते हुए मारे गए सैयद आदिल हुसैन शाह की प्रशंसा की। शाह ने आतंकवादियों को निष्क्रिय करने का प्रयास किया, लेकिन दूसरे हमलावर ने उन्हें गोली मार दी। शिंदे ने शाह के परिवार के प्रति संवेदना व्यक्त की और शाह को एकमात्र कमाने वाला मानते हुए शिवसेना की ओर से 5 लाख रुपये की आर्थिक सहायता की घोषणा की। महाराष्ट्र के उपमुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने कहा, “यह जाति या धर्म का मामला नहीं है। हमारे पर्यटक जो वहां गए थे, उन पर गोली चलाई गई। उन्होंने उन्हें बचाया।

2 दिल्ली के नवनिर्वाचित मेयर राजा इकबाल सिंह ने दिल्लीवासियों को बड़ी राहत देते हुए कूड़ा उठाने के एवज में लगने वाले यूजर चार्ज को वापस लेने का एलान किया है। यह फैसला केवल रिहायशी संपत्तियों पर लागू होगा जिससे दिल्लीवालों को सालाना 600 से 2400 रुपये तक की बचत होगी। मेयर ने जलभराव की समस्या को दूर करने और सफाई व्यवस्था को सुधारने को भी अपनी प्राथमिकता बताया है।

3 पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए महाराष्ट्र समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अबू आसिम आज़मी ने कहा, “यह बताया जाना चाहिए कि क्या वहां कोई सुरक्षा चूक हुई थी…पहलगाम से आए लोगों का कहना है कि वहां सुरक्षा चूक हुई थी…पहलगाम में जिस तरह से लोगों की हत्या की गई, उसकी देश के सभी मुसलमानों ने निंदा की है और मांग की है कि उनके खिलाफ कार्रवाई की जानी चाहिए…”

4 पहलगाम आतंकी हमले पर पूरे देश में आक्रोश है। ऐसे में इस मामले को लेकर आंध्र प्रदेश में कांग्रेस और बीजेपी नेता के बीच बहसबाजी देखने को मिल रही है। कांग्रेस प्रमुख वाई एस शर्मिला ने इसे लापरवाही करार देते हुए कहा कि बीजेपी और RSS इसे धार्मिक रूप दे रहे हैं। शर्मिला के बयान पर पलटवार करते हुए बीजेपी नेता यामिनी शर्मा ने उन्हें ओपन चैलेंज दे दिया है।

5 पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने कहा, “हमने सूची मांगी है, उनकी पहचान की जा रही है और पुलिस अधिकारियों को यह सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी पाकिस्तानी नागरिक 48 घंटे से अधिक महाराष्ट्र में न रुके… (महाराष्ट्र में) तय समय से अधिक रुकने वाले पाकिस्तानी नागरिकों के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी…”

6 पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद से लगातार इस मामले को लेकर देश में आक्रोश का माहौल है। ऐसे में इसे लेकर नेताओं की लगातार प्रतिक्रिया सामने आ रही है। वहीं इसी बीच पहलगाम आतंकी हमले पर बोलते हुए कांग्रेस नेता मुमताज पटेल ने कहा, “हम सभी एकजुट हैं और केंद्र सरकार जो भी फैसला लेगी, हम उसका समर्थन करेंगे…यह घटना नहीं होनी चाहिए थी। सुरक्षा में चूक हुई और हम बेहतर कर सकते थे…हमें उम्मीद है कि सरकार कड़ी कार्रवाई करेगी…”

7 पहलगाम आतंकी हमले और दोनों देशों के बीच व्यापार पर पड़ने वाले प्रभाव पर, केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री पीयूष गोयल ने कहा कि भारत को पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश के साथ व्यापार संबंध रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है। उन्होंने कहा, “भारत को पाकिस्तान जैसे आतंकवादी देश के साथ व्यापार संबंध रखने में कोई दिलचस्पी नहीं है… भारत में ऐसी कोई जगह नहीं होगी जहां हम आतंकवाद को पनपने देंगे…”

8 पंजाब सरकार इन दिनों एक्टिव मोड में नजर आ रही है। वहीं इसी बीच जालंधर में ड्राइविंग लाइसेंस घोटाले में कार्रवाई न करने पर विजिलेंस ब्यूरो के प्रमुख एसपीएस परमार एआईजी फ्लाइंग स्क्वायड स्वर्णदीप सिंह और एसएसपी विजिलेंस जालंधर हरप्रीत सिंह मंडेर को सस्पेंड कर दिया गया है। मुख्यमंत्री भगवंत मान ने भ्रष्टाचार के खिलाफ जीरो टॉलरेंस की नीति अपनाते हुए यह कार्रवाई की है। उन्होंने कहा कि प्रदेश में भ्रष्टाचार की कोई जगह नहीं।

9 पहलगाम आतंकी हमले के बाद पीएम मोदी की CCS बैठक में पाकिस्तान के खिलाफ कई निर्णय लिए गए। इसमें पाकिस्तानी नागरिकों को भारत से जाने से जुड़ा फैसला भी था। इसी क्रम में हरियाणा में पाकिस्तानी नागरिकों को रविवार तक हरियाणा छोड़ना होगा। सीएम सैनी ने सचिवालय में आयोजित उच्च स्तरीय बैठक में कहा कि सभी उपायुक्त और पुलिस अधीक्षक निर्देशों का सख्ती से पालन सुनिश्चित करें।

10 दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता शालीमार बाग इलाके का दौरा करने पहुंचीं. यहां उन्होंने विभिन्न परियोजनाओं और विकास कार्यों को लेकर अधिकारियों से जानकारी ली. हालांकि, इससे पहले उन्होंने पहलगाम आतंकी हमले का जिक्र करते हुए दु:ख जाहिर किया. वहीं, झुग्गी-बस्ती में रहने वाले लोगों को तमाम सौगात भी दी और दिल्लीवालों को तमाम परेशानियों से निजात दिलाने का भरोसा जताया.

 

Related Articles

Back to top button