रेवंत रेड्डी का बड़ा बयान, कहा-ये समझौता का समय नहीं है..,

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार से पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की है

4पीएम न्यूज नेटवर्कः तेलंगाना के मुख्यमंत्री रेवंत रेड्डी ने पहलगाम आतंकी हमले के बाद पाकिस्तान के खिलाफ कड़ी कार्रवाई की मांग की है. उन्होंने प्रधानमंत्री मोदी से पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने की अपील की है. उन्होंने कहा कि 140 करोड़ भारतीय इस कठिन समय में आपके साथ हैं. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान पर हमला कीजिए और PoK वापस लीजिए.

तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी सरकार से पहलगाम आतंकी हमले के लिए पाकिस्तान को करारा जवाब देने की मांग की है. उन्होंने कहा कि जिन आतंकवादियों ने अपने देश के ऊपर हमला किया है. इस हमले के खिलाफ हम 140 करोड़ लोगों को मुंहतोड़ जवाब देने का वक्त आ गया है. तेलंगाना राज्य से 4 करोड़ जनता और 100 देशों से ज्यादा के प्रतिनिधियों ने हमें आतंकवाद के खिलाफ लड़ने का समर्थन दिया है. हम सभी मिलकर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का मदद करेंगे.

रेवंत रेड्डी ने कहा कि 1967 में जब हमारे देश के ऊपर हमला किया तो इंदिरा जी ने मुंहतोड़ जवाब दिया था. उसके बाद पाकिस्तान ने 1971 में जब इस देश के ऊपर हमला किया तो इंदिरा जी ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देते हुए इसके दो टुकड़े किए, जिसमें एक पाकिस्तान और दूसरा बांग्लादेश बना. उस समय अटल बिहारी वाजपेयी जी ने कहा था कि इंदिरा जी को दुर्गा माता ने कहा. अब दुर्गा माता के भक्तों दुर्गा माता को याद करो. अब पाकिस्तान के ऊपल हमला या फिर जो भी करना है उसे पूरा करो.

तेलंगाना पहलगाम में मारे गए लोगों के परिवार के साथ है
रेवंत रेड्डी ने कहा कि ये समझौता का समय नहीं है बल्कि पाकिस्तान के खिलाफ कदम उठाना है. उन्होंने कहा पीएम मोदी जी 140 करोड़ देशवासी आपके साथ हैं. आज हम सभी हैदराबाद में इकट्ठा हुए हैं. ये समय राजनीति का नहीं है. ये समय पार्टी का नाम लेने का भी नहीं है उन्होंने कहा कि पहलगाम घटना में जो भी भाई, पिता और बेटे की मौत हुई है, तेलंगाना परिवार आपके साथ है और हम आपको पूरा मदद देंगे. उन्होंने दूसरे देशों से आए प्रतिनिधियों का शुक्रिया अदा किया.

Related Articles

Back to top button