एकजुट होकर आतंकियों को परास्त करेंगे सभी भारतीय: राहुल गांधी

श्रीनगर में नेता प्रतिपक्ष बोले- सरकार के हर कदम के साथ

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने बीते दिन जम्मू-कश्मीर का दौरा किया। उन्होंने पहलगाम आतंकवादी हमले के घायलों और पीडि़त परिवारों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला से भी उन्होंने श्रीनगर में मुलाकात की। इसके बाद उन्होंने कहा कि पूरे जम्मू-कश्मीर ने आतंकवादी हमले की निंदा की, राष्ट्र का पूरा समर्थन किया। उन्होंने कहा कि मैंने कुछ घायलों से मुलाकात की, मृतकों के परिजनों के प्रति संवेदना व्यक्त की।
उन्होंने जोर देते हुए कहा कि एकजुट विपक्ष इस कार्रवाई की निंदा करता है, जो भी कार्रवाई की जाएगी हम उसका समर्थन करते हैं। राहुल गांधी ने कहा कि यह जरूरी है कि सभी भारतीय एकजुट हों, ताकि हम आतंकवादियों और उनके इरादों को परास्त कर सकें। उन्होंने कहा कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर एक भारतीय एकजुट होकर खड़ा हो, साथ खड़ा हो, ताकि हम आतंकवादियों द्वारा की जा रही कोशिशों को परास्त कर सकें। यह देखकर दुख होता है कि कुछ लोग कश्मीर और देश के बाकी हिस्सों से मेरे भाइयों और बहनों पर हमला कर रहे हैं और मुझे लगता है कि यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हम सभी एक साथ खड़े हों, एकजुट होकर इस घिनौनी कार्रवाई का मुकाबला करें और आतंकवाद को हमेशा के लिए परास्त करें।

एलजी व सीएम से मिले कांग्रेस सांसद

कांग्रेस नेता ने कहा कि मैंने मुख्यमंत्री और एलजी से भी मुलाकात की, और उन्होंने मुझे जो कुछ हुआ उसके बारे में जानकारी दी, और मैंने उन दोनों को आश्वासन दिया कि मेरी पार्टी और मैं उनका पूरा समर्थन करने जा रहे हैं। उन्होंने कहा कि मैं यहां यह जानने आया हूं कि क्या हो रहा है और मदद करने आया हूं। जम्मू-कश्मीर के सभी लोगों ने इस भयानक कार्रवाई की निंदा की है और उन्होंने राष्ट्र का पूरा समर्थन किया है। मैंने घायल हुए लोगों में से एक से मुलाकात की। लोगों के प्रति है जिन्होंने अपने परिवार के सदस्यों को खो दिया है, और मैं चाहता हूँ कि सभी को पता चले कि पूरा देश एक साथ खड़ा है। कल हमने सरकार के साथ बैठक की, और संयुक्त विपक्ष ने इस कार्रवाई की निंदा की और कहा कि हम सरकार द्वारा की जाने वाली किसी भी कार्रवाई का समर्थन करने के लिए तैयार हैं। जो कुछ हुआ है उसके पीछे समाज को विभाजित करने, भाई को भाई से लड़ाने का विचार है। और यह बहुत महत्वपूर्ण है कि हर एक भारतीय एकजुट हो, एक साथ खड़ा हो, ताकि हम आतंकवादियों द्वारा की जा रही कोशिशों को विफल कर सकें।

देश की सुरक्षा पर कोई टिप्पणी नहीं: तेजस्वी

आतंकी हमले के विरोध में सडक़ पर उतरे इंडिया गठबंधन के नेता
राजद नेता बोले- हम लोग सरकार के साथ, कार्रवाई करें प्रधानमंत्री मोदी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के विरोध में शुक्रवार देर शाम पटना में इंडिया गठबंधन के नेताओं और कार्यकर्ताओं सडक़ पर उतरे। नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में विपक्ष के सभी नेताओं ने कैंडल मार्च निकाला। इस दौरान नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव, बिहार कांग्रेस अध्यक्ष राजेश राम, वीआईपी अध्यक्ष मुकेश सहनी, शकील अहमद, अब्दुल बारी सिद्दीकी, राजेश राम सहित अन्य नेताओं ने प्रदर्शन किया।
पत्रकारों से बातचीत करते हुए नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि आतंकवादियों ने जिस प्रकार से हमारे भाइयों पर गोलियां चलाकर उनकी जिंदगी छीनी है, वह काफी दुखद है। अपने शहीद भाइयों को श्रद्धांजलि देने के लिए इंडिया गठबंधन एकजुट हुआ है। हमलोगों ने इनकम टैक्स से डाक बंगला चौराहा तक कैंडिल मार्च निकाला। आतंकवाद को जड़ से खत्म करने के लिए सरकार जो भी कदम उठाएगी हमलोग उनके साथ है। इस वक्त पूरा देश एकजुट हैं। जो कार्रवाई भारत सरकार करेगी, हमलोग उसका समर्थन करेंगे। तेजस्वी यादव ने कहा कि आतंकवादियों को सरकार मुंहतोड़ जवाब दे। इस पर हमलोग कोई राजनीति नहीं करना चाहते हैं। देश की सुरक्षा को लेकर हमलोग चितिंत हैं। आगे इस मुद्दे पर हमलोगों टिप्पणी नहीं करना है। हमलोग सेना और केंद्र सरकार के साथ हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि इंडिया गठबंधन के सभी साथियों को हमलोग धन्यवाद देते हैं कि आपलोग आतंकी हमले के खिलाफ इतनी बड़ी संख्या में एकजुट हुए।

पंजाब महिला आयोग ने कश्मीरी छात्रा के उत्पीडऩ के आरोप पर लिया संज्ञान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
चंडीगढ़। पंजाब के पुलिस उप महानिरीक्षक हरचरण सिंह भुल्लर ने मोहाली के विभिन्न शैक्षणिक संस्थानों का दौरा किया और बाहरी छात्रों की सुरक्षा के संबंध में उनके संकायों और प्रबंधन के साथ बैठकें कीं। कश्मीर की एक छात्रा ने दावा किया है कि पहलगाम आतंकवादी हमले के बाद पंजाब के मोहाली में कुछ स्थानीय लोगों ने उसका उत्पीडऩ किया, जिसके बाद पंजाब राज्य महिला आयोग ने घटना पर स्वत: संज्ञान लिया।
कश्मीरी छात्रा ने बताया कि जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकवादी हमले के बाद बुधवार को कुछ स्थानीय लोगों ने उसके और उसकी सहेली के साथ दुर्व्यवहार किया तथा उन्हें परेशान किया। आयोग की अध्यक्ष राज गिल ने मोहाली के एसएसपी दीपक पारीक को घटना की जांच कर रिपोर्ट सौंपने के लिए पत्र लिखा।
गिल ने ‘एक्स’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘ सख्त चेतावनी दी गई है कि जो कोई भी छात्रों को परेशान करने की कोशिश करेगा उसके खिलाफ कानूनी कार्रवाई की जाएगी। मैं व्यक्तिगत रूप से कश्मीर के सभी छात्रों के संपर्क में हूं और उन्हें उनकी सुरक्षा और पढ़ाई के लिए सुरक्षित स्थान का आश्वासन दिया है।

भजन सरकार के खिलाफ धरने से पीछे नहीं हटूंगा: हनुमान बेनीवाल

खुफिया रिपोर्ट के हवाले से हनुमान की सुरक्षा बढ़ाई गई

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। पेपर लीक को लेकर आज से जयपुर में आंदोलन शुरू करने जा रहे आरएलपी सुप्रीमो हनुमान बेनीवाल की सुरक्षा को सरकार ने और कड़ा कर दिया है। इंटेलीजेंस ब्यूरो की खुफिया रिपोर्ट्स के आधार पर राज्य सरकार ने हनुमान बेनीवाल को जान का खतरा बताते हुए उनके घर के बाहर क्यूआरटी तैनात कर दी है।
सरकार के इस कदम पर हनुमान बेनीवाल का कहना है कि वे इससे घबराएंगे नहीं और जनता के मुद्दों को पहले की तरह जोर-शोर से उठाते रहेंगे। उन्होंने कहा कि वे धरने में शामिल होंगे। गौरतलब है कि हनुमान बेनीवाल ने 2 दिन पहले ऐलान किया था कि 26 अप्रैल को जयपुर में पेपर लीक को लेकर बड़ा आंदोलन करेंगे। उन्होंने कहा था कि आरएलपी सब इंस्पेक्टर भर्ती परीक्षा-2021 को रद्द करवाने के लिए आंदोलन शुरू करेगी। इसके लिए जयपुर कमिश्नरेट के बाहर अनिश्चितकालीन धरना दिया जाएगा। हनुमान सुबह 11:15 बजे इस धरने में शामिल हुए। उन्होंने अपने समर्थकों से अपील की है कि ज्यादा से ज्यादा संख्या में धरना स्थल पर पहुंचें। हनुमान ने अपने एक्स हैंडल पर लिखा है कि जनता से किया अपना वादा भूल गई भाजपा। भाजपा ने राजस्थान के युवाओं के साथ विश्वासघात किया है।
जो पेपरलीक के मुद्दे को हल करने को लेकर सत्ता में आए थे, वे अब अपना वादा भूल गए हैं और एसआई भर्ती परीक्षा रद्द करने में विफल रहे हैं।

हनुमान को मिला किरोड़ी का साथ

वहीं सरकार के कैबिनेट मंत्री किरोड़ीलाल मीणा ने भी हनुमान बेनीवाल के इस आंदोलन को लेकर बयान दिया। उन्होंने कहा कि यह अच्छी बात है कि वे युवाओं की आवाज उठाने का काम कर रहे हैं। यही नहीं किरोड़ीलाल मीणा के साथ पेपर लीक मामले में जो युवा नेता जुड़े हुए थे वे भी हनुमान बेनीवाल के साथ नजर आ रहे हैं।

वाह री लखनऊ पुलिस! सासंद का घर ही सुरक्षित नहींं

वीआईपी इलाके में भाजपा नेता संजय सेठ के घर में चोरी
डेढ़ लाख रुपये और गहने उठा ले गए चोर

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के घर से डेढ़ लाख रुपये और गहने चोरी। गौतमपल्ली कोतवाली में राज्यसभा सदस्य संजय सेठ के सुरक्षा अधिकारी ने चोरी का मुकदमा दर्ज कराया है। डेढ़ लाख रुपये और गहने चोरी करने का आरोप है शक चार नौकरों पर है।
विक्रमादित्य मार्ग पर राज्य सभा सदस्य संजय सेठ और शालीमार कार्प लिमिटेड की निदेशक पत्नी लीना का आवास है। इसकी देखरेख सिक्योरिटी अधिकारी राजेश कुमार सिंह करते हैं। उन्होंने बताया कि एक अप्रैल की देर शाम लगभग 08:30 बजे पहुंचे तो लीना सेठ ने कहा कि दोपहर 1 बजे दिन आफिस शालीमार टाइटेनियम, शालीमार कार्पोरेशन विभूति खण्ड गई थीं। कुछ देर पहले लौटीं तो कमरे में रखी आलमारी की दराज से 500 के नोटों की एक गड्डी और सोने व हीरे के जेवर गायब थे। दराज पर कुछ निशान मिले इससे यह साफ है कि कोई नुकीली चीज डालकर दराज को खोलकर रुपये और एक पोटली में रखे सोने व हीरों के गहने चोरी किए गए हैं इससे पहले होली में भी दराज से 1 लाख रुपये गायब हुए थे। गौतमपल्ली पुलिस ने सिक्योरिटी अधिकारी की तहरीर पर रिपोर्ट दर्ज कर कर ली है।

पिकप वाहन ने 6 सफाई कर्मियों को रौंदा, मौत

नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण सडक़ हादसा

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। हरियाणा के नूंह में दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर भीषण हादसा हुआ है, जिसमें 6 सफाई कर्मचारियों की मौत हो गई नई दिल्ली है और 5 लोग गंभीर रूप से घायल हैं। जिले में शनिवार सुबह हुए इस दर्दनाक सडक़ हादसे ने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया। थाना फिरोजपुर झिरका सीमा के अंतर्गत दिल्ली-मुंबई एक्सप्रेसवे पर इब्राहिमबास गांव के पास तेज रफ्तार पिकअप वाहन ने सफाई के काम में जुटे कर्मचारियों को टक्कर मार दी। इस भीषण हादसे में 6 सफाई कर्मचारियों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि 5 अन्य कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गए। अचानक आई तेज रफ्तार पिकअप ने इन कर्मचारियों को जोरदार टक्कर मार दी, जिससे इन्हें बचने का मौका ही नहीं मिला। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि 6 कर्मचारियों ने मौके पर ही दम तोड़ दिया।
घटना इतनी भयावह थी कि इसकी खबर सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गई। मृतकों की पहचान अभी तक नहीं हो पाई है। हादसे के कारणों की जांच की जा रही है और पिकअप ड्राइवर के खिलाफ कार्रवाई शुरू कर दी गई है। पुलिस ने बताया कि सीसीटीवी फुटेज और अन्य सबूतों की मदद से हादसे की पूरी परिस्थितियों का पता लगाया जाएगा। प्रशासन ने हादसे के बाद एक्सप्रेसवे पर यातायात को नियंत्रित किया और घटनास्थल को खाली कराया. घायलों के इलाज और मृतकों के परिजनों को सूचित करने की प्रक्रिया जारी है।

Related Articles

Back to top button