भीम सेना अध्यक्ष सतपाल तंवर को लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जान से मारने की धमकी, पुलिस ने दर्ज किया मामला

पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सतपाल तंवर की सुरक्षा पर भी विचार किया जा रहा है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भीम सेना के अध्यक्ष सतपाल तंवर को कुख्यात लॉरेंस बिश्नोई गैंग की ओर से गोली मारने की धमकी मिली है। इस धमकी के बाद गुरुग्राम पुलिस सतर्क हो गई है और सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है। सूत्रों के अनुसार, सतपाल तंवर को फोन पर जान से मारने की धमकी दी गई थी। उन्होंने इसकी शिकायत पुलिस को दी, जिसके बाद कॉल रिकॉर्डिंग के आधार पर मामला दर्ज कर लिया गया है।

पुलिस अब कॉल की जांच कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि धमकी देने वाला व्यक्ति वास्तव में लॉरेंस बिश्नोई गैंग से जुड़ा है या नहीं। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए सतपाल तंवर की सुरक्षा पर भी विचार किया जा रहा है। यह धमकी ऐसे समय पर आई है जब लॉरेंस बिश्नोई गैंग पहले भी कई हाई-प्रोफाइल मामलों में सुर्खियों में रह चुका है। आरोप है कि लॉरेंस बिश्नोई गैंग के शूटर ने सतपाल तंवर की पत्नी से भी फोन पर बदतमीजी की है. शनिवार को थाना सेक्टर 37 के प्रभारी ने बताया कि इस मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही आरोपियों को गिरफ्तार किया जाएगा.

गुरुग्राम के गांव खांडसा निवासी और भीम सेना के अध्यक्ष सतपाल तंवर ने पुलिस को दी शिकायत में कहा है कि बाबा साहेब अंबेडकर की जयंती पर वह मुंबई में था. इसी दौरान उसके गुरुग्राम कार्यालय पर लॉरेंस बिश्नोई गैंग के किसी सदस्य ने फोन करके गोली मारने की धमकी दी. फोन करने वाला व्यक्ति खुद को लॉरेंस बिश्नोई गैंग का शूटर बताया. तंवर के मुताबिक फोन उठाने पर उसकी पत्नी के साथ भी बदतमीजी की गई और अश्लील शब्दों का प्रयोग किया गया.

आपको बता दें,कि  सतपाल तंवर का कहना है कि उसे कई बार फोन आ चुका है और अपॉइंटमेंट लेकर गोली मारने की धमकी दी जा रही है. तंवर ने पुलिस से कहा कि उसको मारने की साजिश रची जा रही है. पहले भी अमेरिका से अनमोल बिश्नोई ने उसे जान से मारने की धमकी दी थी.

Related Articles

Back to top button