पीएम के मन की बात पर बोले बिहार के उपमुख्यमंत्री, कहा- युवाओं को मिलती है प्रेरणा
डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने 'मन की बात' के जरिए दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया है कि हम आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने आज मन की बात कार्यक्रम के 121 वें एपिसोड को संबोधित किया। इस दौरान उन्होंने हाल ही में हुए पहलगाम हमले का उल्लेख करते हुए कहा कि एस घटना से देशभर के लोगों के मन में पीड़ा और आक्रोश है। प्रधानमंत्री ने भरोसा दिलाया कि इस हमले के पीड़ितों को अवश्य न्याय मिलेगा।
प्रधानमंत्री के इस बयान पर बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा- प्रधानमंत्री मोदी जब मन की बात करते हैं, तो देश के युवाओं को प्ररेणा मिलती है। वह प्ररेणा के स्त्रोत बनकर भारत को समृद्ध बनाने का प्रयास करते हैं उपमुख्यमंत्री ने यह भी कहा कि ‘मन की बात’ न केवल संवाद का माध्यम है, बल्कि यह देश के कोने-कोने में लोगों को जोड़ने और राष्ट्र निर्माण की भावना को प्रबल करने का एक प्रभावी मंच बन चुका है। प्रधानमंत्री का यह कार्यक्रम हर महीने के अंतिम रविवार को प्रसारित होता है और देशभर में इसका व्यापक प्रभाव देखा जाता है।
पटना में मीडिया से बातचीत के दौरान डिप्टी सीएम ने कहा कि प्रधानमंत्री मोदी ने ‘मन की बात’ के जरिए दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया है कि हम आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे. किसी भी बिल में घुस जाएं, उनको निकालकर मारने का काम करेगी भारतीय सेना. इसलिए किसी भी हालत में भारतीय सेना भारत के गौरव को आगे ले जाने का काम करेगी. प्रधानमंत्री मोदी के नेतृत्व में भारत विकसित हो रहा है. मन की बात कार्यक्रम में पीएम मोदी ने इसकी चर्चा की है. चाहे देश में सैटेलाइन स्टेशन स्थापित होना हो, एनडीआरफ को स्थापित किया गया है, सचेत के माध्यम से कैसे हम पूरे सचेत हो सकते हैं उसकी पूरी चर्चा उन्होंने (पीएम मोदी) की है.
#WATCH पटना: बिहार के उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'मन की बात' के 121वें एपिसोड पर कहा, "प्रधानमंत्री मोदी ने दुनिया को स्पष्ट संदेश दिया है कि हम आतंकियों को नहीं छोड़ेंगे… भारतीय सेना भारत के गौरव को आगे ले जाने का काम करेगी… प्रधानमंत्री मोदी… pic.twitter.com/6BJibQNW1x
— ANI_HindiNews (@AHindinews) April 27, 2025
देश के युवाओं को प्रेरणा मिलती है’
उन्होंने कहा कि भारत का जो गौरवशाली इतिहास रहा है. अप्रैल माह में बताया गया कि किस तरह महात्मा गांधी ने बिहार से सत्याग्रह शुरू किया और भारत को आजादी दिलाने का काम किया. प्रधानमंत्री मोदी जब मन की बात करते हैं तो देश के युवाओं को प्रेरणा मिलती है, प्रेरणा के स्त्रोत बनते हैं भारत को समृद्ध बनाने का प्रयास करते हैं. बता दें कि प्रधानमंत्री के “मन की बात” कार्यक्रम को सुनने के लिए डिप्टी सीएम सम्राट चौधरी, बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष दिलीप कुमार जायसवाल और बिहार विधानसभा अध्यक्ष नंद किशोर यादव समेत बीजेपी के कई नेता पटना के बीजेपी प्रदेश कार्यालय में जुटे थे.



