4PM से डरी मोदी सरकार!

यूट्यूब के नेशनल चैनल पर लगाया बैन

  • राष्ट्र की सुरक्षा के नाम पर लगाया प्रतिबंध
  • सरकार का फैसला कायरना
  • आम से लेकर खास लोगों ने चैनल का किया समर्थन
  • लोग बोले – अगर कुछ भी गलत होगा तो सवाल आपसे ही पूछा जाएगा प्रधानमंत्री जी

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
लखनऊ। देश में सबसे लोकप्रिय व सरकार का सच सामने लाने वाले यूट्यूब चैनल 4 पीएम के नेशनल चैनल पर मोदी सरकार ने बैन लगा दिया है। सरकार ने वह प्रतिबंध राष्टï्रीय सुरक्षा का हवाला देकर लगाया है। सरकार के इस फैसले का चारों ओर आलोचना हो रही है। आम से लेकर खास लोगों ने 4पीएम चैनल व संपादक संजय शर्मा का खुलकर समर्थन किया है और सरकार की तीखी आलोचना करते हुए इसे कायराना हरकत बताया है। देश पर 11 साल से आपका शासन है मोदी जी! यहां के सुख, दुख से लेकर हर चीज के लिए आप जिम्मेदार हैं। इसलिए जब अगर कुछ भी गलत होगा तो सवाल आपसे ही पूछा जाएगा और जवाब भी आप ही को देना होगा। पर सवाल करने वालों पर प्रतिबंध लगा देना आपकी बहादुरी नहीं कायरता है। अगर अपनी 56 इंच के सीने का दावा करते हैं तो देश में घट रही घटनाओं को रोकने में आप क्यों असफल हो रहें है। प्रधानमंत्री जी आप सत्य को चाहे जितना दबाने की कोशिश करें वह सात परतों के बाद भी बाहर निकल आएगा। दरअसल, सरकार ने सरकार से आंख में आख डालकर सवाल पूछने वाली निर्भिक यूट्यूब चैनल 4पीएम के नेशनल चैनल पर बैन लगा दिया है। चैनल द्वारा सच को दिखाने से पीएम नरेंद्र मोदी डर गए हैं, और इसी डर की वजह से 4 पीएम के नेशनल यूट्यूब चैनल को बंद करा दिया है। मोदी सरकार सबसे निचले स्तर पर आ गिरी है। पाकिस्तान पर कोई ठोस कार्रवाई जब इनसे नहीं हो पा रहा तो ये देश के लोगों और पत्रकारों को कुचलने की कोशिश कर रही है। ये सब नेशनल सिक्योरिटी की आड़ में किया जा रही है।

लोकतंत्र की एक मजबूत आवाज को कुचलने की कोशिश : संजय शर्मा

हमारा नेशनल चैनल 4 पीएम सरकार ने बंद करवा दिया। नेशनल सिक्योरिटी का बहाना बनाकर लोकतंत्र की एक मजबूत आवाज को कुचलने की कोशिश की गई है। मैं देश से उतना ही नहीं, उससे कहीं ज्यादा प्यार करता हूँ जितना ये सरकार दावा करती है। अगर किसी वीडियो पर सरकार को आपत्ति थी, तो एक मेल भेजकर बताया जा सकता था। मैं खुद जांचता और अगर गलती होती, तो उसे हटा देता। लेकिन सच ये है कि मोदी देश नहीं हैं। सरकार से सवाल पूछना गुनाह नहीं है, लोकतंत्र में आवाज उठाना हमारा अधिकार है।

आखिर भाजपा चाहती क्या है

लोगों ने सवाल किया बहुचर्चित चैनल 4पीएम भाजपा ने बंद कर दिया है। आखिर भाजपा चाहती क्या है? कभी नेहा सिंह राठौर से दिक्कत, कर दो एफआईआर, कभी मेडुसा के व्यंग्य से दिक्कत, कर दो एफआईआर! अब वरिष्ठ पत्रकार संजय शर्मा जी के यूट्यूब चैनल 4पीएम से दिक्कत, करवा दिया बंद ! बाकी गोदी में बैठे दलाल रोजाना पाकिस्तानियों को टीवी पर बुलाकर मुर्गा लड़ाई करवा रहे हैं! देश के खिलाफ जहर उगलवा रहे हैं, उनसे कोई दिक्कत नहीं है? देश में अघोषित आपातकाल लग रहा है ? सुरक्षा का हवाला देकर बोलने की आजादी छीनी जा रही है।

उम्मीद है कोर्ट से न्याय मिलेगा

अगर किसी एक वीडियो से दिक्क़त थी तो उसे हटवा दिया गया होता, पूरा चैनल बंद करवाने का क्या मतलब है? उम्मीद है कोर्ट से न्याय मिलेगा उन्हें।

संपादक संजय शर्मा ने कहा- तानाशाही से हम डरने वाले नहीं हैं

हम 4 पीएम और बाकी सभी 4 पीएम राज्य चैनलों पर अपनी आवाज बुलंद करते रहेंगे। आपसे अनुरोध है कि उन चैनलों को तुरंत सब्सक्राइब करें और इस संघर्ष में हमारा साथ दें। चैनल बंद हो सकता है, पर हमारी आवाज नहीं। चाहे यूट्यूब हो या कोई और मंच, हम लोकतंत्र की मशाल जलाते रहेंगे। बस आपका स्नेह, आपका साथ, और आपका विश्वास हमेशा हमारे साथ बना रहे। 4पीएम एक आवाज है और आवाजों को बंद नहीं किया जा सकता।

सरकार से सवाल पूछना पाप है

4पीएम का नेशनल चैनल ब्लॉक कर दिया गया है। देश को टीवी पर पाकिस्तानियों से गाली दिलवाना, हिंदुओं को मलमूत्र पीने वाला बताने की छूट देना सब चलेगा क्योंकि उससे नफरत की राजनीति को फायदा होगा। लेकिन सरकार से सवाल पूछना पाप है। हम आपके साथ हैं।

Related Articles

Back to top button