जाति जनगणना पर कांग्रेस नेता उदित राज का बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी की जीत है. बीजेपी को झुकना पड़ा.

जाति जनगणना पर केंद्र की मोदी सरकार के फैसले को लेकर कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि ये राहुल गांधी की जीत है. बीजेपी को झुकना पड़ा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः मोदी सरकार ने देश में जाति जनगणना कराने का फैसला लिया है. इसको लेकर कांग्रेस का कहना है कि ये राहुल गांधी की जीत है. पूर्व सांसद और कांग्रेस नेता उदित राज ने कहा कि मोदी सरकार मजबूर हो गई जाति जनगणना कराने के लिए. यह कांग्रेस की जीत है . उन्होंने कहा, ”बहुजन समाज राहुल गांधी जी को धन्यवाद देता है, उनका निरंतर प्रयास रंग लाया. बहुत कोशिश किया बीजेपी/ आरएसएस ने रोकने के लिए लेकिन अंत में झुकना पड़ा.”

मोदी कैबिनेट का फैसला

मोदी कैबिनेट के फैसले की जानकारी देते हुए केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने कहा कि अगली जनगणना में जातियों की गणना को भी शामिल किया जाएगा. उन्होंने कहा कि जनगणना का विषय संविधान के अनुच्छेद 246 की केंद्रीय सूची में शामिल है. कई राज्यों ने जातियों का सर्वे किया है.बता दें कि कांग्रेस, सपा और आरजेडी जैसी विपक्षी पार्टियां लंबे समय से जाति जनगणना कराने की मांग कर रही थी. राहुल गांधी ने भारत जोड़ो न्याय यात्रा के दौरान जाति जनगणना कराने की मांग की थी. इसके बाद वो लगातार संसद में इसकी मांग उठा रहे थे.

Related Articles

Back to top button