नवजोत सिंह सिद्धू ने लॉन्च किया अपना यूट्यूब चैनल, राजनीति से हटकर साझा करेंगे निजी अनुभव

सिद्धू ने कहा, "इस चैनल के माध्यम से मैं लोगों से दिल से जुड़ना चाहता हूं और अपनी जिंदगी के अनुभवों, सीखे गए सबक और विचारों को साझा करना चाहता हूं। यह मंच राजनीति से अलग है।"

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पूर्व क्रिकेटर, टीवी शख्सियत और कांग्रेस नेता नवजोत सिंह सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल ‘Navjot Sidhu Official’ की शुरुआत कर दी है। उन्होंने खुद इस बात की जानकारी दी है कि यह चैनल पूरी तरह राजनीति से अलग होगा और इसमें वे अपने जीवन के अनुभवों को साझा करेंगे। सिद्धू ने कहा, “इस चैनल के माध्यम से मैं लोगों से दिल से जुड़ना चाहता हूं और अपनी जिंदगी के अनुभवों, सीखे गए सबक और विचारों को साझा करना चाहता हूं। यह मंच राजनीति से अलग है।”

अक्सर अपने बयानों, शायरी और हास्यभरे अंदाज के चलते चर्चा में रहने वाले सिद्धू ने क्रिकेट और राजनीति के साथ-साथ कॉमेडी और टेलीविजन की दुनिया में भी अपनी खास पहचान बनाई है। अब वे डिजिटल प्लेटफॉर्म पर अपने नए अंदाज़ में नजर आएंगे। सिद्धू का यह कदम उनके प्रशंसकों के लिए एक नया और प्रेरणादायक पहलू सामने लाने वाला है।

सिद्धू ने की यूट्यूब चैनल की घोषणा
वहीं आज बुधवार (30 अप्रैल ) को प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू ने अपने यूट्यूब चैनल नवजोत Sidhu Official की घोषणा की. जहां एक बार फिर उनका शायराना अंदाज देखने को मिला. सिद्धू ने कहा कि कुछ नुक्ते दूंगा, कुछ मर्जों की दवा दूंगा, लेकिन राजनीति को तो हवा भी नहीं दूंगा. इस दौरान उन्होंने साफ किया कि यह प्लेटफॉर्म पूरी तरह राजनीति से अलग रहेगा और इसमें वो अपने जीवन के अनुभव, फिटनेस मंत्र, मोटिवेशनल बातें करेंगे. प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान सिद्धू के साथ उनकी बेटी राबिया भी मौजूद रही. उन्होंने बताया कि बेटी राबिया ही इस चैनल को हैंडल करेंगी. उसमें वह फैशन डिजाइनिंग के साथ संबंधित बातों को भी शेयर करेंगी.

‘जीवन के अनुभव को साझा करूंगा…’
सिद्धू ने कहा कि उन्होंने लगन, मेहनत और ईमानदारी से सब कमाया है चाहे वो क्रिकेट हो, कमेंट्री हो राजनीतिक मुकाम हो या फिर कॉमेडी शो. सिद्धू ने कहा ‘ मेरे जीवन का कोई शॉर्टकट नहीं है, मैंने बहुत संघर्ष किया है. लोग विपत्तियों से ही बनते हैं. इसलिए, यूट्यूब पहला मंच है जहां मैं अपने जीवन के अनुभव को साझा करूंगा और लोगों से अपने दिल की बात करूंगा’.

2017 में कांग्रेस में हुए शामिल
नवजोत सिंह सिद्धू ने 2016 में बीजेपी से इस्तीफा दिया और उसके बाद उन्होंने 2017 में कांग्रेस का दामन थाम लिया था. वो पंजाब की अमृतसर ईस्ट सीट से चुनाव जीते और कांग्रेस सरकार में मंत्री रहे. उन्होंने 2019 में मंत्री पद छोड़ दिया था. सिद्धू अपने बेबाक बयानबाजी के लिए अक्सर चर्चा में रहते हैं. क्रिकेट के मैदान में बल्लेबाजी, कॉमेंट्री से लेकर उन्होंने कॉमेडी में भी अपनी अलग पहचान बनाई. अब वो यूट्यूब चैनल Navjot Sidhu Officialके जरिए अपनी जिंदगी का एक नया चैप्टर शुरू करने जा रहे हैं.

Related Articles

Back to top button