नैनीताल में नाबालिग के साथ बलात्कार के मामले में हुई सांप्रदायिक हिंसा, पुलिस ने कहा ‘स्थिति नियंत्रण में’

देहरादून। नैनीताल में सांप्रदायिक तनाव फैल गया है क्योंकि यहां एक 65 वर्षीय व्यक्ति ने नाबालिग लडक़ी के साथ बलात्कार किया है। इस घटना के आरोप में व्यक्ति को गिरफ्तार किया गया है जिसके बाद तनाव की स्थिति पैदा हो गई है। पुलिस ने बताया कि बहुसंख्यक समुदाय के सदस्यों ने अल्पसंख्यक समुदाय की कुछ दुकानों पर पथराव किया और तोडफ़ोड़ की। बुधवार को एक भवन निर्माण ठेकेदार के खिलाफ 12 अप्रैल को अपनी कार में एक नाबालिग लडक़ी के साथ कथित रूप से बलात्कार करने के आरोप में प्राथमिकी दर्ज की गई।
मल्लीताल थाने में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 65 (1) और लैंगिक अपराधों से बालकों का संरक्षण अधिनियम (पोक्सो) की संबंधित धाराओं के तहत एफआईआर दर्ज की गई, जिसके बाद आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। जब बहुसंख्यक समुदाय के लोगों को मामले की जानकारी मिली तो स्थिति भडक़ गई।
पुलिस के अनुसार, जब बहुसंख्यक समूह को पता चला कि आरोपी अल्पसंख्यक समुदाय से हैं, तो उन्होंने दुकानों में तोडफ़ोड़ शुरू कर दी। हालाँकि, पुलिस ने कहा कि स्थिति पर नियंत्रण पा लिया गया है। पुलिस अधीक्षक (एसपी), अपराध, जगदीश चंद्र ने कहा, हमने लगभग 12:30 बजे स्थिति को नियंत्रण में कर लिया। पुलिस की भारी तैनाती की गई है। हम किसी को भी कानून अपने हाथ में लेने की इजाजत नहीं देंगे और ऐसा करने पर सख्त कार्रवाई की जाएगी।
चंद्रा ने बुधवार रात को घटित घटनाक्रम से मीडिया को अवगत कराया। बुधवार को हमें नाबालिग लडक़ी के परिवार से शिकायत मिली कि उनके पड़ोस में रहने वाले बिल्डिंग कॉन्ट्रैक्टर उस्मान ने उसे कुछ पैसों का लालच देकर अपनी कार में उसके साथ बलात्कार किया। परिवार के अनुसार, घटना 12 अप्रैल की है। नाबालिग लडक़ी अपने रिश्तेदारों के साथ रहती है और उसकी मां उत्तर प्रदेश के संभल में रहती है। उसने बुधवार को अपनी मां को घटना के बारे में बताया। चंद्रा ने कहा, ‘‘हमने शिकायत पर तुरंत एफआईआर दर्ज की और आरोपी को गिरफ्तार कर लिया।’’

Related Articles

Back to top button