संजय राउत का बड़ा बयान, कहा- राहुल गांधी की वजह से सरकार को झुकना पड़ा
जाति जनगणना को लेकर मोदी सरकार के फैसले पर शिवसेना यूबीटी के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने कहा कि राहुल गांधी की वजह से सरकार को झुकना पड़ा.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः जाति जनगणना पर मोदी सरकार के फैसले को लेकर क्रेडिट लेने की होड़ मची है. इस बीच उद्धव ठाकरे की पार्टी शिवसेना (यूबीटी) ने इसका स्वागत किया है. राज्यसभा सांसद संजय राउत ने जाति जनगणना को लेकर कहा कि राहुल गांधी को
इसका क्रेडिट जाता है.
शिवसेना (यूबीटी) के प्रवक्ता संजय राउत ने जाति जनगणना पर महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस पर तंज कसते हुए कहा कि उनकी बात आप भूल जाइए, उनको राष्ट्रीय लेवल की बात समझ में नहीं आती है. राहुल गांधी पिछले 10 साल से, चाहे संसद हो या कोई और मंच.. .जाति जनगणना की बात कर रहे थे. उन्होंने कहा, ”जिस जाति का जितना हिस्सा है, उनको हक मिलना चाहिए. ये बहुजन समाज की बात है, ये देवेंद्र फडणवीस को समझ नहीं आएगी. उनकी विचारधारा अलग है, फडणवीस की विचारधारा जाति जनगणना वाली नहीं है.”
सिस्टम राहुल गांधी का चल रहा है- संजय राउत
संजय राउत ने कहा, ”जरूर कैबिनेट ने फैसला लिया है, राहुल गांधी को श्रेय जाता है. मैं एक बात कहूंगा कि सरकार मोदी की और सिस्टम राहुल गांधी का चल रहा है. ये चलता रहेगा. सरकार को झुकना पड़ा है. बिहार चुनाव सामने है, तो सरकार को फैसला लेना पड़ा.” उन्होंने कहा कि पहलगाम हमले के बाद पीएम मोदी से लोग सवाल पूछने लगे हैं. ध्यान हटाने के लिए ये फैसला लिया गया है. युद्ध का माहौल है, अमित शाह और पीएम मोदी से सवाल पूछे जा रहे हैं. मोदी कैबिनेट ने बुधवार (30 अप्रैल) को जाति जनगणना कराने का फैसला लिया. इसको लेकर बीजेपी का कहना है कि ये ऐतिहासिक फैसला है. कांग्रेस की तरफ से क्रेडिट लिए जाने पर बीजेपी ने कहा कि कांग्रेस ने अपनी सरकार के समय पर क्यों फैसला नहीं लिया. जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले में 26 लोगों की मौत हो गई थी. इसके बाद माना जा रहा है कि सरकार जल्द ही कोई बड़ी कार्रवाई कर सकती है.



