03 बजे तक की बड़ी खबरें

1 जातीय जनगणना को लेकर सियासी पारा हाई चल रहा है। वहीं इसी बीच केंद्रीय मंत्री और लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) प्रमुख चिराग पासवान ने इसे लेकर बड़ा बयान दिया है. उन्होंने कहा कि देश में जाति जनगणना कराना बहुत जरूरी है, लेकिन उनकी ये मांग भी है कि इसे सार्वजनिक ना किया जाए. अब उनकी ये डिमांड कितनी तर्कसंगत है, ये एक अलग चर्चा का विषय है.

2 उत्तराखंड के देहरादून में नेपाल के सुदूर पश्चिमी प्रांत से आए दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल ने उत्तराखंड के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी से उनके आवास पर मुलाकात की। इस दौरान मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने उनका जोरदार स्वागत किया। इसके बाद दस सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल के साथ मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने बैठक कर कई अहम मुद्दों पर चर्चा की।

3 भारतीय जनता पार्टी के सांसद संबित पात्रा ने एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर, कांग्रेस पर जोरदार हमला बोला. संबित पात्रा ने कहा कि पहलगाम आतंकी हमले जैसे गंभीर मुद्दे पर कांग्रेस का रवैया राष्ट्रविरोधी ताकतों का हौसला बढ़ाता है. साथ ही उन्होंने कांग्रेस पर बड़ा आरोप लगाया और कहा, “बाहर से ये CWC है लेकिन अंदर से ये PWC बन चुकी है.”

4 मुंबई आतंकी हमले के मास्टरमाइंड तहव्वुर राणा की आवाज और हैंडराइटिंग के नमूने लिए जा रहे हैं। एनआईए मुख्यालय में आवाज के नमूने लिए जाएंगे और पटियाला हाउस कोर्ट में लंच के बाद हैंडराइटिंग के नमूने लिए जाएंगे। बता दें कि अदालत ने 12 दिन की रिमांड दी है क्योंकि राणा जांच में सहयोग नहीं कर रहा था। एनआईए की टीम ने इसकी मांग की थी।

5 जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले के खिलाफ देश की जनता में गुस्सा है. बता दें, इस आतंकी हमले में 26 मासूम पर्यटकों को मौत के घाट उतार दिया गया था. आतंकियों पर कड़ी कार्रवाई को लेकर जगह-जगह प्रदर्शन आयोजित किए जा रहे हैं. इसी कड़ी में महाराष्ट्र के जलगांव में सुबह कई संस्थाओं ने मूक मोर्चा का आयोजन किया. पाकिस्तान पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की है.

6 दिल्ली में जलभराव की समस्या से निपटने के लिए दिल्ली सरकार काम पर लगी है और अधिकारियों को टार्गेट दे दिया है। इस बीच दिल्ली सरकार में मंत्री प्रवेश वर्मा और बांसुरी स्वराज ने रोड डिवीजन का भी निरीक्षण किया। वहां उनके साथ कई अधिकारी भी मौजूद रहे। इसके साथ ही प्रवेश वर्मा ने मानसून से निपटने के प्लान की भी जानकारी दी

7 दीघा में जगन्नाथ मंदिर का नाम जगन्नाथ धाम रखने के विवाद पर बोलते हुए ओडिशा के कानून मंत्री पृथ्वीराज हरिचंदन ने कहा कि देश भर में केवल चार धाम हैं और पुरी में जगन्नाथ धाम उनमें से एक है। पश्चिम बंगाल सरकार के कुछ कार्यों ने सभी के बीच भ्रम पैदा कर दिया है, जो उन्हें नहीं करना चाहिए।

8 बिहार के भागलपुर में आम लीची और केला की फसल अब बर्बाद नहीं होगी। जिले में दो मीट्रिक टन का इंटीग्रेटेड पैक हाउस बनेगा जिसके लिए जिलाधिकारी ने कृषि विभाग को पत्र लिखा है। इससे फल और सब्जियों को लंबे समय तक सुरक्षित रखा जा सकेगा किसानों को उचित मूल्य मिलेगा और उन्हें देश-विदेश भेजना आसान होगा। प्रदेश का पहला एकीकृत पैक हाउस पटना जिले के बिहटा में स्थापित किया गया है।

9 कांग्रेस नेता सुरेंद्र राजपूत ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा की रोने की आदत है। यह बिलकुल साफ है कि भारतीय जनता पार्टी आरक्षण विरोधी, संविधान विरोधी और जाति जनगणना विरोधी है। जिस तरह से कांग्रेस के दबाव में ये लोग जाति जनगणना कराने को मजबूर हुए हैं, भाजपा वाले रोने का कोई ना कोई रास्ता निकाल रहे हैं।

10 बीजेपी सांसद प्रवीण खंडेलवाल ने कहा है कि कांग्रेस अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे का बयान बहुत दुर्भाग्यपूर्ण है। कोई भी देश जब स्ट्राइक पॉलिसी बनाता है, तो उसका ढिंढोरा नहीं पीटता, और खड़गे जी जितने वरिष्ठ हैं, उन्हें कम से कम यह बात समझनी चाहिए। जब भी रणनीतिक मुद्दे होते हैं, तो वे कभी भी सार्वजनिक चर्चा में नहीं आते हैं।

Related Articles

Back to top button