मेकअप रिमूवर घर पर इन चीजों से तुरंत करें तैयार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
गर्मी हो या फिर कोई और मौसम सेहत के साथ ही चेहरे का ख्याल भी आपको रखना जरूरी होता है। चेहरे की देखभाल करने के लिए आपको कई चीजों को लगाना जरूरी होता है तो वहीं पर स्किन हाईड्रेट रखना भी बेहद जरूरी है। किसी भी फंक्शन के समय हम मेकअप लगाना नहीं भूलते है लेकिन जब इसे हटाने की बारी आती है तो भूल जाते है। मेकअप को रिमूव करने के लिए रिमूवर या क्लींजर की आवश्यकता होती है जिसे हम अक्सर इस्तेमाल करना भूल जाते है। लेकिन कई बार जब हम मेकअप हटाने बैठते हैं, तब देखते हैं कि रिमूवर तो खत्म हो गया। ऐसे समय में भी आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है और न ही तत्काल रिमूवर खरीदने की। घर पर मौजूद कुछ नेचुरल चीजें स्किन पर से मेकअप को रिमूव करने के साथ ही स्किन को ग्लोइंग बनाए रखने में भी मदद कर सकती है।

दूध और गुलाब जल

दूध में लैक्टिक एसिड होता है, जो मेकअप हटाने के साथ त्वचा को साफ और नमी युक्त बनाता है। गुलाब जल ताजगी देता है। ऐसे में आप इस मिश्रण तैयार करके मेकअप को साफ करें। इसके लिए 2 चम्मच कच्चे दूध में 1 चम्मच गुलाब जल मिलाएं। इसे रुई की मदद से चेहरे पर लग जाए तो इसे करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें। जब ये सूख जाए तो इसे नॉर्मल या गुनगुने पानी से धो लें। चेहरा धोकर मॉइस्चराइजर लगा लें। इसके अच्छे रिजल्ट पाने के लिए आप रात में उपयोग कर सकते हैं। दूध और गुलाब जल तैलीय त्वचा के लिए भी काफी लाभदायक होता है। रात को मात्र गुलाब जल लगाकर सोने से ही आपकी त्वचा जल्द ही चमकार हो जाती है। गुलाब जल के हाइड्रेटिंग गुण चेहरे को सुंदर बनाने का काम करते हैं। ये त्वचा के मुंहासे, रूखापन, तेज हवा केे कारण त्वचा के विकारों को दूर करने का काम करता है।

नारियल तेल और एलोवेरा जेल

यदि आपका मेकअप रिमूवर खत्म हो गया है तो नारियल तेल और एलोवेरा जेल का इस्तेमाल करें। इसके लिए 1 चम्मच नारियल तेल में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिश्रण को रूई की मदद से चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से पोंछें। गुनगुने पानी से चेहरा धो लें। एलोवेरा स्किन के लिए काफी फायदेमंद होती है। इसमें पाए जाने वाले एंटी-बैक्टीरियल गुण आपके चेहरे को जवां रखने में मदद करते हैं। एलोवेरा जैल में नारियल तेल मिलाकर चेहरे या बालों में लगाने से इसका लाभ दोगुना मिलते हैं। एलोवेरा और नारियल के तेल का पैक लगाने से त्वचा में कसाव आता है। जिससे झुर्रियों की समस्या नहीं होती है।

बादाम तेल और एलोवेरा

बादाम तेल में विटामिन ई होता है, जो त्वचा को मुलायम बनाता है और एलोवेरा जेल त्वचा को ठंडक देता है। 1 चम्मच बादाम तेल में 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिश्रण को कॉटन पैड से चेहरे पर लगाकर मेकअप हटाएं।

जैतून का तेल और शहद

जैतून का तेल मेकअप को आसानी से घोल देता है, जबकि शहद त्वचा को पोषण देता है। 1 चम्मच जैतून के तेल में 1 चम्मच शहद मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और हल्के हाथों से मसाज करें। गीले कॉटन पैड से पोंछकर चेहरा धो लें। इसके अलावा जैतून का तेल और शहद आपकी स्किन की झुर्रियों को दूर करने और हाइड्रेट रखने में मदद करता है। ऑलिव ऑयल और शहद एक प्राकृतिक मॉइस्चराइजर है, जो स्किन को ग्लोइंग बनाए रखता है। साथ ही इनमें पाए जाने वाले एंटीऑक्सीडेंट्स आपको फ्री रेडिकल्स से बचाने में सहायता करते हैं। ये आंख, गर्दन और गाल में मौजूद झुर्रियों की दिक्कत को दूर कर सकता है।

खीरा और एलोवेरा

खीरे में एंटीऑक्सीडेंट होते हैं, जो त्वचा को हाइड्रेट रखते हैं और एलोवेरा जेल गंदगी को हटाने में मदद करता है। इसके इस्तेमाल के लिए आधे खीरे को ब्लेंड करके उसमें 1 चम्मच एलोवेरा जेल मिलाएं। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाकर हल्के हाथों से पोंछें। ठंडे पानी से चेहरा धो लें। एलोवेरा में एंटीऑक्सीडेंट और जीवाणुरोधी गुण होते हैं। ये गुण जलन वाली त्वचा को शांत कर सकते हैं और उम्र बढऩे की प्रक्रिया को धीमा कर सकते हैं। जब महीन रेखाओं की बात आती है तो एंटीऑक्सीडेंट गुण मददगार हो सकते हैं। खीरे विषाक्त पदार्थों से लडऩे के लिए बहुत अच्छे होते हैं, खासकर हमारे आस-पास के वातावरण से। यह तत्व सूजन और सूजन को कम करने के लिए बहुत अच्छा है, यही वजह है कि हमारी आँखों को तरोताज़ा लुक देने के लिए खीरे का इस्तेमाल करने की सलाह दी जाती है।

Related Articles

Back to top button