दिल्ली ने 100% योग्य लोगों को पहली खुराक पूरी की – 148.33 लाख

Delhi completes first dose to 100% eligible people - 148.33 lakh

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क

दिल्ली। कोरोना और ओमिक्रॉन के बढ़ते हुए मामलों के बीच दिल्ली से अच्छी खबर सामने आई है, यहां 100% वयस्कों को कोरोना वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है, यह जानकारी दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल ने दी।

दिल्ली सीएम केजरीवाल ने ट्वीट किया कि दिल्ली में 100% वयस्कों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है। यहां 148.33 लाख लोगों को वैक्सीन की पहली डोज लग चुकी है. केजरीवाल ने कहा, डॉक्टरों, एएनएम, आशा वर्कर्स और फ्रंटलाइन वर्कर्स को सलाम सभी डीएम, सीडीएमओ, डीआईओ और जिला प्रशासन को बधाई।

देश में तेजी से बढ़ रहा ओमिक्रॉन

भारत मे ओमिक्रॉन के 358 केस सामने आ चुके हैं, 17 राज्यों में ओमिक्रॉन फैल चुका है. यहां महाराष्ट्र में 88, दिल्ली में 67, तेलंगाना में 38, तमिलनाडु में 34, कर्नाटक में 31, गुजरात में 30, केरल में 27, राजस्थान में 22, हरियाणा में 4, ओडिशा में 4, जम्मू कश्मीर में 3, बंगाल में 2, आंध्र प्रदेश में 2, उत्तर प्रदेश में 2, चंडीगढ़ में 1, लद्दाख में 1 और उत्तराखंड में 1 केस सामने आया है।

Related Articles

Back to top button