Operation Sindoor : पाकिस्तान में घुसकर भारतीय सेना ने 25 मिनट में 100 आतंकियों को किया ढेर

सेना ने ‘टारगेट 1’ और ‘टारगेट 2’ नामक दो स्थानों पर हुए हमले के लाइव Footage साझा किए हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आतंकियों के ठिकानों को सटीक निशाना बनाकर ध्वस्त किया गया।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत ने एक बार फिर आतंकवाद पर करारा प्रहार किया है। 7 मई की दरमियानी रात, भारतीय सेना ने पाकिस्तान के भीतर घुसकर एक अभूतपूर्व सैन्य अभियान को अंजाम दिया। ‘ऑपरेशन सिंदूर’ नामक इस गुप्त मिशन में सेना ने एकसाथ 21 आतंकी ठिकानों पर हमला कर दिया।

यह ऑपरेशन रात 1:05 बजे से 1:30 बजे तक चला, जिसमें महज 25 मिनट में भारत ने पाकिस्तान के करीब 100 आतंकियों को मार गिराया। इस साहसिक कार्रवाई का वीडियो भी जारी किया गया है। सेना ने ‘टारगेट 1’ और ‘टारगेट 2’ नामक दो स्थानों पर हुए हमले के लाइव Footage साझा किए हैं, जिनमें साफ देखा जा सकता है कि किस तरह आतंकियों के ठिकानों को सटीक निशाना बनाकर ध्वस्त किया गया।

वीडियो में विस्फोट के दृश्यों के साथ-साथ सेना की रणनीति और कार्रवाई की तीव्रता साफ झलकती है। सुरक्षा विशेषज्ञों का कहना है कि यह ऑपरेशन भारत की सैन्य क्षमता और निर्णायक नेतृत्व का स्पष्ट प्रमाण है। ऑपरेशन सिंदूर के जरिए भारत ने न केवल आतंकी ढांचे को तोड़ा है, बल्कि यह भी स्पष्ट कर दिया है कि वह अपनी सुरक्षा और संप्रभुता को लेकर कोई समझौता नहीं करेगा।

भारतीय सेना ने आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप और लॉन्च पैड पर भी अटैक किया. कोटली में दो जगहों पर अटैक किया. भारतीय सेना ने मुजफ्फाराबाद, सियालकोट और कोटली में दो-दो जगहों पर हमला किया. इसके अलावा मुरीदके, बहाववलपुर और भिबर में एक-एक ठिकानों पर अटैक किया. भारतीय सेना ने कोटली में अटैक के टारगेट 1 और टारगेट 2 के वीडियो जारी किए हैं.

टारगेट 1
भारतीय सेना ने कोटली में अब्बास आतंकी कैंप पर रात 1.04 बजे हमला किया. यह कैंप पीओके से 13 किलोमीटर की दूरी पर है.
लश्कर-ए-तैयबा के आतंकियों के लिए एक प्रकार का नर्व सेंटर है, जहां आत्मघाती हमलावरों ट्रेनिंग दी जाती है. 50 से ज्यादा आतंकियों
को यहां ट्रेनिंग दी जाती है. भारत ने यहां हमला कर इसे पूरी तरह तबाह कर दिया. भारत के हमले में यहां कई आतंकी मारे गए.

 

टारगेट 2
भारतीय सेना ने कोटली में गुलपुर आतंकी कैंप पर रात 1.08 बजे हमला किया. यह कैंप पीओके से 30 किलोमीटर की दूरी पर है. यह लश्कर के आतंकियों के लिए एक प्रकार का कंट्रोल सेंटर और बेस है. लश्कर यहीं से अपने आतंकी जम्मू कश्मीर भेजता है. भारत ने यहां भी हमला कर इसे पूरी तरह तबाह कर दिया. यहां भी कई आतंकी मारे गए.

 

देश के लिए गर्व का पल: ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के बाद बोले प्रधानमंत्री मोदी

आपको बता दें,कि पाकिस्तान में भारतीय सेना द्वारा किए गए देर रात के हमले के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने इसे “देश के लिए गर्व का पल” बताया है। प्रधानमंत्री ने इस अभियान में शामिल सेना के जवानों की बहादुरी और साहस की सराहना की। प्रधानमंत्री मोदी ने मंगलवार सुबह कैबिनेट की बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने ‘ऑपरेशन सिंदूर’ की पूरी जानकारी मंत्रिमंडल के सदस्यों को दी। कैबिनेट ने इस ऑपरेशन पर संतोष जताते हुए प्रधानमंत्री के नेतृत्व में अपना पूर्ण विश्वास व्यक्त किया। बताया जा रहा है कि यह हमला जम्मू कश्मीर के पहलगाम में हुए आतंकी हमले का जवाब था। भारत की ओर से इस कार्रवाई को रणनीतिक रूप से अंजाम दिया गया,  जिसमें लक्ष्यों को सफलतापूर्वक निशाना बनाया गया। यह ऑपरेशन भारत की कूटनीतिक और सैन्य नीति में दृढ़ता का संकेत देता है।

Related Articles

Back to top button