तेजस्वी ने सड़क दुर्घटना में मारे गए लोगों के परिवारों को दी आर्थिक मदद

  • कुरसेला में हुई दुर्घटना में मारे गए आठ लोगों के परिवारों से की मुलाकात

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
कटिहार। बिहार के नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कटिहार जिले के कुरसेला में हुई सडक़ दुर्घटना में मारे गए 8 लोगों के परिवारों से मुलाकात की। यह हादसा उस समय हुआ जब कुछ लोग शादी में शामिल होने जा रहे थे। तेजस्वी ने इस दर्दनाक हादसे पर गहरा दुख जताया और पीडि़त परिवारों से मिलकर उनका दुख साझा किया। उन्होंने कहा कि यह घटना पूरे समाज को हिला देने वाली है और पार्टी इस कठिन समय में पूरी तरह से पीडि़त परिवारों के साथ है। राजद पार्टी की तरफ से मृतकों के परिजनों को 50-50 हजार रुपये और घायलों को 20-20 हजार रुपये की आर्थिक मदद दी गई। उन्होंने पीडि़तों से मिलकर उन्हें सांत्वना दी।
दुर्घटना में जिन लोगों की मौत हुई, उनमें टुनटुन मंडल, प्रिंस कुमार, धीरज पोद्दार, ज्योति कुमार, रूपेश मंडल, शिको कुमार, राधा मंडल और अजय कुमार शामिल हैं। तेजस्वी ने ईश्वर से दिवंगत आत्माओं की शांति और घायलों के जल्द स्वस्थ होने की प्रार्थना की।

Related Articles

Back to top button