India Pakistan Tension: पाकिस्तान के 24 घंटे में 26 हमले, भारत ने दिया करारा जवाब

पाकिस्तान ने बीते समय 24 घंटों में 26 से अधिक हमले करने की कोशिश की, जिनका भारतीय सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत और पाकिस्तान के बीच सीमा पर तनाव चरम पर पहुंच गया है। पाकिस्तान ने बीते समय 24 घंटों में 26 से अधिक हमले करने की कोशिश की, जिनका भारतीय सुरक्षा बलों ने मुंहतोड़ जवाब दिया है। पाकिस्तान की ओर से बिना किसी उकसावे के जम्मू सेक्टर में BSF की पोस्टों पर गोलीबारी की गई। इसके जवाब में भारत ने सख्त कार्रवाई करते हुए अखनूर सेक्टर में स्थित सियालकोट जिले के एक आतंकी लॅान्च पैड को पूरी तरह नष्ट कर दिया।

इस ऑपरेशन की वीडियो भी जारी किया गया है, जो पाकिस्तान की साजिशों को बेनकाब करता है। पाकिस्तान की तरफ से हो रहे हमलों के जवाब में भारतीय सेना ने अखनूर क्षेत्र के सामने पाकिस्तान सियालकोट जिले के लूनी में आतंकवादी लॅान्च पैड को बीएसएफ ने पूरी तरह से नष्ट कर दिया है। ये कार्रवाई पाकिस्तान की तरफ से की गई गोलीबारी के बाद की गई है। इसका वीडियो अब सामने आया है।

बॉर्डर सिक्योरिटी फोर्स ने शनिवार को एक वीडियो जारी किया है. इसमें पाकिस्तान के सियालकोट में आतंकी लॉन्च पैड की फुटेज है, जिसे BSF ने तबाह कर दिया है. ड्रोन यहीं से दागे जा रहे थे. पाकिस्तान लगातार भारत के कई इलाकों में हमले की कोशिश कर रहा है. पंजाब के जालंधर ग्रामीण के एक गांव के खेत में मिसाइल के हिस्से मिले. पुलिस अधिकारी मौके पर पहुंच गए हैं और पूरे मामले की जांच कर रहे हैं.

पहलगाम हमले के बाद दोनों देशों में तनाव
जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में 22 अप्रैल को हुए आतंकी हमले के बाद भारत और पाकिस्तान के बीच तनाव बढ़ गया है. ये तनाव
हर रोज बढ़ता जा रहा है इसके साथ ही पाकिस्तान कई गीदड़ भभकी भी दे रहा है. पाकिस्तान की तरफ से भारत के कई शहरों पर
हमले की कोशिश की गई. इसके साथ ही पाक ने दिल्ली को भी निशाना बनाने की नापाक कोशिश की है. इसे भारतीय सेना ने और
डिफेंस सिस्टम में नाकाम कर दिया है.

ऑपरेशन सिंदूर के बाद जम्मू-कश्मीर की अशांत सीमा पर पाकिस्तान की ओर से शुक्रवार को लगातार तीसरे दिन भी भारी गोलाबारी
जारी रही, जिसमें 5 लोगों की मौत हो गई. बीएसएफ ने घुसपैठ की एक बड़ी कोशिश को विफल करते हुए सात आतंकवादियों को
मार गिराया था. सेना ने कहा कि भारतीय सेना ने उन्नत प्रणालियों की मदद से उनमें से कई को मार गिराया है.

Related Articles

Back to top button