भारत पूरी ताकत से देगा पाक को जवाब : उमर

  • सीएम की अपील- घर पर ही रहें लोग

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जम्मू। भारत-पाकिस्तान तनाव के बीच फिर से पाकिस्तान की ओर से ड्रोन से हमला हुआ है। जिसके बाद जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने लोगों से घरों में रहने की अपील की है। मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला ने जम्मू में ब्लैकआउट और बीच-बीच में धमाकों की आवाजों के बीच हर किसी से घर पर रहने की अपील की। सीएम उमर अब्दुल्ला ने एक्स पर पोस्ट साझा कर लिखा कि जम्मू में अब ब्लैकआउट है। पूरे शहर में सायरन की आवाजें सुनी जा सकती हैं। जहां मैं हूं, वहां से धमाकों की आवाजें सुनी जा सकती हैं। शायद भारी तोपों की आवाजें हैं।
उमर अब्दुल्ला ने मिश्रीवाला, नागबनी, बिश्नाह और ठंडी खुई में राहत केंद्रों का भी दौरा किया, जहां अधिकारियों को सतर्क रहने के निर्देश दिए. पाकिस्तान की आक्रामकता की निंदा करते हुए उमर अब्दुल्ला ने कहा, भारत अपने लोगों और क्षेत्र की पूरी ताकत से रक्षा करने का अधिकार रखता है। इसके साथ ही एक सोशल मीडिया पोस्ट पर सीएम उमर अब्दुल्ला ने जम्मू और उसके आसपास के सभी लोगों से सडक़ों पर न निकलने की अपील की। उन्होंने कहा, कृपया सडक़ों पर न निकलें, घर पर रहें या पास की किसी ऐसी जगह पर चले जाएं जहां आप अगले कुछ घंटों के लिए आराम से रह सकते हैं। मुख्यमंत्री ने लोगों को अफवाहों से भी बचने की सलाह दी।

युद्ध हमेशा एक त्रासदी होती है : महबूबा मुफ्ती

महबूबा मुफ्ती ने आगे कहा, युद्ध हमेशा एक त्रासदी होती है, लेकिन यह और भी अधिक दुखद हो जाती है जब बच्चों सहित निर्दोष नागरिक इस हिंसा का खामियाजा भुगतते हैं, प्रतिशोध की भावना ने पहले ही बहुत से कीमती जीवन खो दिए हैं और इसके खत्म होने के कोई संकेत नहीं दिख रहे हैं, शोक संतप्त परिवार के प्रति मेरी हार्दिक संवेदना. उनकी आत्मा को शांति मिले।

घबराने की कोई जरूरत नहीं : भाजपा नेता शगुन परिहार

किश्तवाड़ में भारत-पाकिस्तान तनाव पर भाजपा नेता शगुन परिहार ने कहा कि घबराने की कोई जरूरत नहीं है। भारतीय सशस्त्र बल किसी भी स्थिति से निपट सकते हैं और प्रधानमंत्री मोदी पूरी स्थिति पर नजर रख रहे हैं। हमारे पास आवश्यक वस्तुओं का पर्याप्त भंडार है। किसी को भी चिंता करने की कोई जरूरत नहीं है। हमें अपने सशस्त्र बलों पर गर्व है और हम सेना द्वारा लिए गए किसी भी फैसले का समर्थन करेंगे।

Related Articles

Back to top button