ओवैसी ने ‘ऑपरेशन बुनयान अल-मरसूस’ में कुरान की आयतों के दुरुपयोग पर पाकिस्तान को घेरा
ओवैसी ने पाकिस्तान पर झूठे प्रचार का आरोप लगाते हुए 1971 के युद्ध और दो-राष्ट्र सिद्धांत का जिक्र किया.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी सेना द्वारा “ऑपरेशन बुनयान अल-मरसूस” के नाम पर कुरान की आयत के कथित दुरुपयोग की कड़ी निंदा की. ओवैसी ने पाकिस्तान पर झूठे प्रचार का आरोप लगाते हुए 1971 के युद्ध और दो-राष्ट्र सिद्धांत का जिक्र किया. उन्होंने कहा कि पाकिस्तान धार्मिक आधार पर भारत को विभाजित करना चाहता है और भारतीय मुसलमानों की उपस्थिति को अनदेखा करता है.
भारत और पाकिस्तान के बीच बढ़ते तनाव के बीच AIMIM प्रमुख असदुद्दीन ओवैसी ने पाकिस्तानी सेना द्वारा कुरान की आयत के कथित ‘दुरुपयोग’ कjvs करने का आरोप लगाया है. ओवैसी ने पाकिस्तान की नई सैन्य कार्रवाई ‘ऑपरेशन बुनयान-अल-मरसूस’ पर सवाल उठाते हुए इसे धार्मिक प्रतीकों का राजनीतिक इस्तेमाल करार दिया.
ओवैसी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ‘एक्स’ (पूर्व में ट्विटर) पर पोस्ट करते हुए लिखा, “पाकिस्तानी बहुत बड़े झूठे हैं. वे बुनयान-अल-मरसूस का गलत मतलब निकाल रहे हैं. यह कुरान की वह आयत है जिसमें अल्लाह कहता है कि अगर तुम उससे प्यार करते हो, तो एक दीवार की तरह खड़े रहो, लेकिन वही आयत यह भी कहती है कि तुम वे बातें क्यों कहते हो जो तुम करते नहीं हो,
https://twitter.com/asadowaisi/status/1921135624372826416
AIMIM नेता ने 1971 के बांग्लादेश युद्ध का संदर्भ देते हुए पाकिस्तानी सेना की मंशा पर भी सवाल उठाए. उन्होंने पूछा, जब पूर्वी पाकिस्तान में बंगाली मुसलमानों पर गोली चलाई जा रही थी, तब क्या वे दीवार की तरह खड़े रहना भूल गए थे?
ओवैसी ने पाकिस्तान पर बोला हमला
ओवैसी ने पाकिस्तान के ‘दो-राष्ट्र सिद्धांत’ पर भी करारा प्रहार किया. उन्होंने कहा, भारत में आज 230 मिलियन (23 करोड़) से अधिक मुसलमान रहते हैं, और हमने जिन्ना का दो-राष्ट्र सिद्धांत नकार दिया था. हम भारतीय हैं, यहीं रहेंगे. पाकिस्तान बार-बार धर्म के नाम पर भारत को बांटना चाहता है, लेकिन हम ऐसा कभी नहीं होने देंगे. उन्होंने पाकिस्तान पर अफगानिस्तान और ईरान की सीमाओं पर भी बमबारी करने का आरोप लगाया और कहा कि “पाकिस्तान का डीप स्टेट इस्लाम को एक मुखौटे के रूप में इस्तेमाल कर आतंकवाद को बढ़ावा देता है. यह सिलसिला 75 वर्षों से भारत के खिलाफ जारी है.
#WATCH | Hyderabad, Telangana | On India-Pakistan tensions, AIMIM chief Asaduddin Owaisi says, "… It is a matter of great sorrow that those who broke and left this country, have left no stone unturned for the last 75 years to weaken India, to create conflict between Hindus and… pic.twitter.com/KoHHMTyWHs
— ANI (@ANI) May 10, 2025
बौखलाया पाकिस्तान के हमलों को भारत ने किया नाकाम
आपको बता दें,कि यह बयान उस समय आया है जब 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के जवाब में भारतीय सशस्त्र बलों ने पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (PoK) में स्थित आतंकी लॉन्चपैड्स पर सटीक हमले किए थे. इसके बाद पाकिस्तान ने भारत में जम्मू-कश्मीर से लेकर गुजरात तक 26 स्थानों पर ड्रोन हमलों की एक नई लहर शुरू की, जिन्हें भारतीय सेना ने सफलतापूर्वक नाकाम कर दिया. भारतीय सेना ने कहा कि पाकिस्तान लगातार उकसावेवाला काम कर रहा है और भारतीय नागरिक ठिकानों पर भी हमला करने की कोशिश कर रहा है, लेकिन भारत ने इन सभी हमलों को फेल कर दिया है.



