ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर मंडी सांसद कंगना रनौत ने की भारतीय सेना और पीएम मोदी की तारीफ

मंडी सांसद कंगना रनौत ने भारतीय सेना के 'ऑपरेशन सिंदूर' और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करते हुए एक सोशल मीडिया पोस्ट किया.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः भारत के ‘ऑपरेशन सिंदूर’ ने पाकिस्तान से पहलगाम आतंकी हमले का बदला लिया. भारतीय सेना के राफेल पाकिस्तान और पीओके के आतंकी ठिकानों पर पहुंचे और ब्रह्मोस मिसाइल की मदद से आतंकियों के ट्रेनिंग कैंप ध्वस्त कर दिए गए.

हिमाचल प्रदेश की मंडी से सांसद कंगना रनौत ने सेना के इस सफल ऑपरेशन की तारीफ की और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व की भी सराहना की. कंगना रनौत ने एक अखबार की क्लिप शेयर कर पीएम मोदी की तारीफ में एक्स पोस्ट किया. पोस्ट में कंगना रनौत ने लिखा, “जितने संयमी उतने ही साहसी. प्रधानमंत्री के गुणों के बारे में शोध करें तो आश्चर्य होता है. ऐसे दिव्य गुणों से सुसज्जित, ऐसे असंख्य गुणों के धनी हमारे शीर्ष नेतृत्व कितने पूजनीय हैं और हम सब कितने भाग्यशाली हैं.”

इतना ही नहीं, पीएम मोदी के लिए कंगना रनौत ने आगे लिखा, “नरेंद्र मोदी ईश्वर आपको लंबी आयु दे और सूर्य के समान उज्ज्वल आपका चरित्र और विचारधारा सदा मानवता का कल्याण और मार्गदर्शन करती रहे. जय हिन्द.”

अखबार की कटिंग में लिखा है कि भारतीय वायु सेना ने नूर खान और चकलाला एयरबेस के साथ अन्य ठिकानों को ध्वस्त कर दिया. इनमें से कई ठिकानों पर परमाणु हथियार हैंडल किए जाते हैं. शेलिंग का जवाब देते हुए भारतीय सेना ने पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब दिया. वहीं, भारत सीजफायर के लिए इसलिए राजी हो गया क्योंकि हमारा असल मकसद और टारगेट ऑपरेशन सिंदूर के साथ पूरा हो गया.

इससे पहले भी पाकिस्तान पर भड़की थीं कंगना
कंगना रनौत ने इससे पहले भी, भारत-पाकिस्तान के सीजफायर से पहले सोशल मीडिया पोस्ट में लिखा था, ‘आतंकवादियों से भरे इस घिनौने देश को नक्शे से ही मिटा देना चाहिए.’ बता दें, पाकिस्तान के इस कायराना रवैये से हर भारतवासी में आक्रोश है.

Related Articles

Back to top button