गर्मियों की छुट्टियों में यहां घूमने का बनाएं प्लान

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अप्रैल का महीना खत्म हो गया है और मई के महीने में गर्मी बढ़ जाती है और इसी महीने में अब बच्चों के स्कू ल भी बंद हो जाते हैं। तो बच्चों की इन छुट्टियों में आप घुमने का प्लान बना सकते है।बहुत अधिक उमस भरी गर्मी होने के कारण इस माह आप परिवार या दोस्तों संग आराम से सफर का लुत्फ उठा सकते हैं। क्योंकि इस महीने ज्यादा छुट्टियां होती हैं तो वीकेंड ट्रिप पर सैर की योजना बनाई जा सकती है। अब सवाल है कि इस महीने ऐसे कौन से पर्यटन स्थल या शहर की यात्रा करें, जहां घूमने का मजा दोगुना हो जाए और मौसम की समस्या आड़े न आए? तो कई ऐसी जगहों का विकल्प है, जहां घूमने में आनंद भी आएगा और आपका पूरा पैसा वसूल हो जाएगा। खासकर अगर आप उत्तर प्रदेश के रहने वाले हैं तो आपको कई विकल्प अपने ही राज्य में मिल सकते हैं। इसके अलावा अन्य राज्यों में भी कई विकल्प मौजूद हैं जहां आप घूमने जा सकते हैं।
धर्मशाला
गर्मी में आप ठंडक को महसूस करना चाहते हैं तो किसी हिल स्टेशन पर जा सकते हैं। हिमाचल प्रदेश के धर्मशाला हिल स्टेशन का तापमान तुलना में कम मिलेगा। यहां आप ठंडी हवाओं के बीच हरी भरी पहाडिय़ों से घिरे मनमोहक नजारों का दीदार कर सकते हैं। त्रिउंड ट्रेक पर रोमांचक ट्रेकिंग का आनंद उठा सकते हैं।
मसूरी
बजट में हिल स्टेशन की सैर करनी है, वो भी सिर्फ दो दिन की छुट्टी में तो उत्तराखंड के मसूरी हिल स्टेशन पर जाएं। यहां आप प्राकृतिक झरनों के अलावा दलाई हिल्स, बुद्ध टैंपल, धनौल्टी, सुरकंडा माता मंदिर, माल रोड, कंपनी गार्डन आदि जगहों की सैर दो दिन की ट्रिप में आसानी से कर सकते हैं। साथ ही यहां ठहरने और घूमने का खर्च भी कम ही आएगा। महज 4000 से 5000 में आप मसूरी की सैर कर सकते हैं।
वाराणसी
अगर आप वाराणसी जाने की लंबे समय से योजना बना रहे थे तो इस महीने में ही यात्रा कर लें क्योंकि इसके बाद उमस भरी गर्मी का मौसम आ जाएगा। बनारस यात्रा के लिए ये महीना उपयुक्त रहेगा। दो दिन की छुट्टी में आसानी से बनारस की सैर कर सकते हैं। गंगा नदी में स्नान कर सकते हैं, साथ ही गंगा घाट पर सुबह या शाम के वक्त बैठकर आरती होते देख सकते हैं। काशी विश्वनाथ मंदिर के दर्शन के लिए जा सकते हैं।
वृंदावन
अगर आप यूपी या दिल्ली के आसपास के रहने वाले हैं तो अप्रैल में मथुरा -वृंदावन की यात्रा पर जा सकते हैं। श्रीकृष्ण की नगरी मथुरा वृंदावन धार्मिक स्थल होने के साथ ही खूबसूरत शहर भी है, जहां आप यमुना किनारे सुकून के पल बिता सकते हैं। लजीज स्थानीय व्यंजनों का स्वाद चख सकते हैं। यहां कई मंदिर हैं, जहां आपको जरूर जाना चाहिए। बांके बिहारी मंदिर, प्रेम मंदिर, राधारानी का मंदिर, निधि वन समेत गोकुल वृंदावन की तंग गलियां कान्हा की लीलाओं की कथा कहती हैं।


