पाक के आतंक समर्थन को बेनकाब करने UAE पहुंचा भारत का सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल

अबू धाबी: भारत की ओर से चलाए जा रहे वैश्विक अभियान ऑपरेशन सिंदूर के तहत, शिवसेना सांसद डॉ. श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व में एक सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल गुरुवार तड़के (भारतीय समयानुसार) संयुक्त अरब अमीरात (UAE) पहुंचा। इस अभियान का उद्देश्य पाकिस्तान द्वारा सीमापार आतंकवाद को समर्थन देने की भूमिका को अंतरराष्ट्रीय मंच पर उजागर करना है।
प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी सांसद बंसुरी स्वराज, अतुल गर्ग और मनन कुमार मिश्रा, बीजेडी के सांसद सस्मित पात्रा, आईयूएमएल के सांसद ई.टी. मोहम्मद बशीर, बीजेपी नेता एस.एस. आहलूवालिया, और पूर्व राजदूत सुजन चिनॉय शामिल हैं। UAE के बाद यह टीम लाइबेरिया, कांगो और सिएरा लियोन का दौरा करेगी।
भारतीय दूतावास, अबू धाबी ने ‘X’ पर लिखा- आतंकवाद के खिलाफ भारत की दृढ़ नीति को दुनिया तक पहुँचाने के लिए सर्वदलीय प्रतिनिधिमंडल का UAE में गर्मजोशी से स्वागत हुआ। डॉ. श्रीकांत शिंदे के नेतृत्व वाले प्रतिनिधिमंडल का स्वागत UAE की फेडरल नेशनल काउंसिल के सदस्य अहमद मीर खूरी और भारतीय राजदूत संजय सुधीर ने किया। दूतावास ने आगे कहा, UAE इस अभियान के तहत सर्वप्रथम देश है, जहाँ प्रतिनिधिमंडल पहुँचा है, जो भारत-UAE के घनिष्ठ संबंधों का प्रमाण है।
UAE दौरे से पहले डॉ. शिंदे ने कहा, यह हमारे लिए एक अहम अवसर है कि हम पूरी दुनिया के सामने भारत की आतंकवाद के प्रति अडिग नीति को प्रस्तुत करें। हमारा लक्ष्य साफ है, पाकिस्तान द्वारा प्रायोजित आतंकवाद को अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उजागर करना और ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सामने लाना। हम अंतरराष्ट्रीय कानून के अंतर्गत भारत के आत्मरक्षा के अधिकार को भी मजबूती से रखेंगे। उन्होंने आगे कहा, यह प्रतिनिधिमंडल भारत की एकजुटता और आतंक के खिलाफ हमारी दृढ़ इच्छाशक्ति का संदेश देगा, साथ ही वैश्विक शांति और सुरक्षा की हमारी प्रतिबद्धता को भी रेखांकित करेगा।



