AAP सांसद का बड़ा बयान, कहा- भारत की मंशा युद्ध की नहीं है

आप सांसद ने आगे कहा, "अगर हमारी मंशा युद्ध की होती तो बांग्लादेश को हम अपने अधीन रखते. हालांकि, अगर आप हमारे देश में उग्रवाद भेजेंगे और हमारे देश को जंग में ढकेलने की कोशिश करेंगे, तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे."

4पीएम न्यूज नेटवर्कः Operation Sindoor के बारे में जानकारी देने और पाकिस्तान की पोल खोलने के लिए भारत की ओर से भेजे जा रहे प्रतिनिधिमंडल का एक हिस्सा रूस और स्पेन के लिए रवाना हो रहा है. यह डेलीगेशन है डीएमके सांसद कनिमोझी का. आम आदमी पार्टी के सांसद अशोक मित्तल भी इस डेलीगेशन का हिस्सा हैं. इस बीच विदेश के लिए रवाना होने से पहले अशोक मित्तल ने बड़ा बयान दिया.

मीडिया से बात करते हुए अशोक मित्तल ने कहा, “हम अपनी बात रखेंगे कि भारत एक शांतिप्रिय देश है. हम कभी भी किसी पर युद्ध नहीं थोपते, न ही हमारी ऐसी कोई मंशा रही है. 1971 में भी पाकिस्तान जब दो फाड़ हुआ तो उस जगह को हमने अपने कब्जे में नहीं लिया, बल्कि एक अलग देश बांग्लादेश बना दिया.” आप सांसद ने आगे कहा, “अगर हमारी मंशा युद्ध की होती तो बांग्लादेश को हम अपने अधीन रखते. हालांकि, अगर आप हमारे देश में उग्रवाद भेजेंगे और हमारे देश को जंग में ढकेलने की कोशिश करेंगे, तो हम मुंहतोड़ जवाब देंगे.”

 

इतना ही नहीं, अशोक मित्तल ने भारतीय सेना की तारीफ करते हुए कहा, “हमने उनके किसी भी नागरिक प्रतिष्ठान पर हमला नहीं किया, न ही नागरिकों को नुकसान पहुंचाया. भारत ने सिर्फ एक संदेश दिया कि उग्रवादियों को तो हम मारेंगे और हमने मारा भी. हमारी सेना ने आतंकवादियों के 9 ठिकानों पर अटैक किया और उन्हें मारा. हम यही संदेश देना चाहते हैं कि अगर आगे भी ऐसा हुआ तो हम और उग्रवादी मारेंगे.”

Related Articles

Back to top button