सिंदूर के सौदागर बने पीएम मोदी: संजय सिंह

बोले- भाजपा शहीदों का कर रही अपमान

  • पीएम का बयान बना सियासत का मैदान
  • आप पर भाजपा का पलटवार

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर ऑपरेशन सिंदूर के बहाने राजनीतिक प्रचार करने और शहीदों के बलिदान पर सियासत करने का आरोप लगाया है। आप के वरिष्ठ नेता व राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने कहा कि पहलगाम में जिन बहनों का सिंदूर उजड़ा, उनके घरों में अभी मातम पसरा है और प्रधानमंत्री सिंदूर के सौदागर बनकर प्रचार रैलियों में मशगूल हैं। संजय ने कहा कि ऑपरेशन अभी समाप्त नहीं हुआ है, आतंकवादी पकड़े नहीं गए हैं और देश की सुरक्षा को लेकर चिंताएं बरकरार हैं। बावजूद इसके पीएम रेलवे टिकटों पर अपनी तस्वीरें छपवाकर प्रचार में लगे हैं।
उन्होंने कहा कि पहले एक फिल्म ‘सौदागर’ आई थी, अब मोदी ने ‘सिंदूर का सौदागर’ नाम की फिल्म रिलीज कर दी है, जिसमें हीरो, विलेन और कॉमेडियन भी वही हैं। भाजपा नेता सचदेवा ने कहा कि भारत जैसे लोकतांत्रिक देश में राजनीतिक मतभेद हो सकते हैं, लेकिन जब देश की अस्मिता की बात हो तो सभी दलों को एकजुट होना चाहिए। उन्होंने कहा कि शरद पवार, शशि थरूर, अखिलेश यादव और असदुद्दीन ओवैसी तक ने सरकार के साथ खड़े होकर एकता का परिचय दिया है, लेकिन कांग्रेस, आप, शिवसेना (उद्धव) राष्टï्रविरोधी बयानबाजी कर रही हैं। आप नेता ने प्रधानमंत्री की उस टिप्पणी पर भी सवाल उठाया जिसमें उन्होंने कहा था कि उनके शरीर में गर्म सिंदूर दौड़ रहा है। संजय ने इसे शहीदों का अपमान बताते हुए कहा कि यह बेहद शर्मनाक है कि जिस समय देश शोक में डूबा है, जब सेना पीओके पर कार्रवाई करने को तैयार थी, तब मोदी सरकार ने अमेरिका के राष्ट्रपति ट्रंप के दबाव में सीजफायर घोषित कर दिया। ट्रंप ने दावा किया कि उन्होंने व्यापार बंद करने की धमकी देकर भारत-पाक युद्ध रुकवाया, लेकिन नरेंद्र मोदी ने इस पर कोई खंडन नहीं किया।

मोदी को सिंदूर का सौदागर कहना शर्मनाक : सचदेवा

सांसद संजय सिंह के प्रधानमंत्री को सिंदूर का सौदागर कहने और ऑपरेशन सिंदूर की तुलना एक फिल्म से करने पर प्रदेश भाजपा के अध्यक्ष वीरेंद्र सचदेवा ने पलटवार किया है। उन्होंने कहा कि यह बयान हर भारतीय को शर्मसार करने वाला है और इससे विपक्ष की पाकिस्तान परस्ती उजागर होती है। सचदेवा ने कहा कि संजय का यह बयान ठीक उसी तरह है जैसे 2016 में अरविंद केजरीवाल ने सर्जिकल स्ट्राइक के सबूत मांगकर देश की सेना और सरकार पर सवाल उठाए थे। यह दुर्भाग्यपूर्ण है कि जब देश आतंकवाद के खिलाफ निर्णायक लड़ाई लड़ रहा है, तब विपक्ष ऐसे बयान देकर न सिर्फ देश का मनोबल तोड़ रहा है। उन्होंने संजय सिंह, शिवसेना (उद्धव) के संजय राउत और कांग्रेस नेता पवन खेड़ा को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि इन नेताओं की भाषा पाकिस्तान के जनरल मुनीर की टीम लिख रही है।

Related Articles

Back to top button