नेचुरल ग्लो के लिए घर पर बनाएं ये फेस मिस्ट

- चेहरे की चिपचिपाहट हो जाएगी गायब
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
महिलाएं अपनी स्किन को लेकर काफी जागरूक होती हैं और स्किन केयर के लिए अलग-अलग प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करती हैं। इसके लिए महिलाएं फेस मिस्ट का भी इस्तेमाल भी करती हैं। फेस मिस्ट त्वचा को ताजगी और नमी देने के लिए एक बेहतरीन तरीका है। यह खासकर ऑयली स्किन वालों के लिए बहुत फायदेमंद होता है क्योंकि यह एक्स्ट्रा ऑयल को कंट्रोल करता है और स्किन को हाइड्रेटेड रखता है। लेकिन सही नतीजे पाने के लिए इसका सही तरीके से उपयोग करना जरूरी है। लेकिन अगर स्किन ऑयली है और हर समय चिपचिपाहट से परेशान होती है तो आप एक नेचुरल और ताजगी भरा फेस मिस्ट का उपयोग कर सकते है। ये न सिर्फ आपकी त्वचा को हाइड्रेट रखेगा, बल्कि एक्स्ट्रा ऑयल को भी कंट्रोल करेगा।
ग्रीन टी और टी ट्री ऑयल
ग्रीन टी एंटीऑक्सीडेंट से भरपूर होती है, जो त्वचा को डिटॉक्स करती है, और टी ट्री ऑयल मुंहासों से लडऩे में मदद करता है। टी ट्री ऑयल नेचुरल होने के साथ त्वचा को चमकदार बनाने में मदद करता है। टी ट्री ऑयल में एंटीमाइक्रोबायल गुण होने से ये स्किन के इंफेक्शन को भी दूर करने में मददगार होता है। टी ट्री तेल का उपयोग कई कॉस्टमेटिक प्रोडक्ट्स को बनाने में भी किया जाता है। इस बनाने के लिए हमें1 कप ठंडी ग्रीन टी, 2-3 बूंद टी ट्री ऑयल, 1 चम्मच नींबू का रस चाहिए। फिर ग्रीन टी को ठंडा होने दें, फिर उसमें टी ट्री ऑयल और नींबू का रस मिलाएं। इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भरें और हल्के हाथों से शेक करें। जब भी चेहरा ऑयली लगे या मुंहासों की समस्या हो, इस मिस्ट को स्प्रे करें। इस फेस मिस्ट का रोजाना इस्तेमाल करने से त्वचा साफ और ब्राइट दिखेगी।
गुलाब जल और एलोवेरा फेस मिस्ट
गुलाब जल स्किन को ठंडक देता है और एलोवेरा हाइड्रेशन के साथ-साथ ऑयल बैलेंस बनाए रखता है। एलोवेरा जेल और गुलाब जल का कॉम्बिनेशन त्वचा पर मौजूद मुंहासों से छुटकारा दिलाने में बहुत फायदेमंद है। इसमें एंटी-बैक्टीरियल और एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण पाए जाते हैं, जो पिंपल्स और उनकी सूजन को दूर करते हैं। इसके अलावाये दाग-धब्बों को दूर करने में प्रभावी हैं। एलोवेरा जेल और गुलाब जल का फेस मिस्ट लगाने से त्वचा की रंगत में भी सुधार होता है और चेहरे की चमक बढ़ती है। इसे बनाने के लिएसामग्री 3 बड़े चम्मच गुलाब जल, 1 बड़ा चम्मच एलोवेरा जेल, 1/2 कप पानी चाहिए। फिर गुलाब जल, एलोवेरा जेल और पानी को एक साथ अच्छे से मिलाएं। इस मिश्रण को स्प्रे बॉटल में भरें। जब भी चेहरा थका हुआ या ऑयली लगे, हल्के-हल्के स्प्रे करें और टिशू से थपथपाकर सुखा लें। इसे ठंडा रखने के लिए फ्रिज में स्टोर करें और दिन में 2-3 बार इस्तेमाल करें।
खीरा और पुदीना
आपकी स्किन के लिए खीरी और पुदीना बहुत ही फायदेमंद होता है। क्योंकि खीरा प्राकृतिक रूप से ठंडक देता है, जबकि पुदीना स्किन को ऑयल-फ्री और फ्रेश बनाए रखता है। इसे बनाने के लिए हमें 1/2 खीरा (ब्लेंड किया हुआ), 5-6 पुदीने की पत्तियां, 1/2 कप पानी। फिर खीरे का रस निकाल लें और उसमें पुदीने की पत्तियां और पानी मिलाएं। इसे छानकर स्प्रे बॉटल में भरें और फ्रिज में रख दें। जब भी स्किन थकी हुई या चिपचिपी लगे, इसे चेहरे पर स्प्रे करें और ताजगी पाएं। गर्मियों में बाहर जाने से पहले इस मिस्ट को लगाएं, यह नेचुरल टोनर की तरह भी काम करेगा।


