नीति आयोग की बैठक से पहले सियासी संग्राम

डीएमके नेता कांग्रेस नेताओं से मिले, केरल के सीएम नहीं आएंगे दिल्ली

यूबीटी शिवसेना ने भी बैठक से पहले सरकार को घेरा

 4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। नई दिल्ली में शनिवार को नीति आयोग की बैठक हो रहीं है। इसमें कई राज्यों के सीएम भाग लेंगे। उससे पहले सियासत भी शुरू हो गई है। जहां तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एक दिन पहले ही नई दिल्ली पहुंच गए हैं वहीं केरल के सीएम इस बैठक में भाग नहीं लेंगे। इस बैठक से उद्धव ठाकरे गुट के राज्यसभा सांसद संजय राउत ने नीति आयोग की बैठक से पहले बड़ा बयान दिया।
उन्होंने प्रेस कॉंफ्रेंस में दावा किया कि महाराष्ट्र आज आर्थिक तंगी में है। लाडकी बहिण योजना और अन्य योजनाओं के लिए फंड नहीं है। आधिकारिक बयान के अनुसार, प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी शनिवार को नीति आयोग की संचालन परिषद की 10 वीं बैठक की अध्यक्षता करेंगे। इस बैठक का उद्देश्य 2047 तक भारत को विकसित राष्ट्र बनाना है और बैठक में राज्यों पर ध्यान केंद्रित किया जाएगा। बैठक का विषय ‘2047 में विकसित भारत के लिए विकसित राज्य’ है।

महाराष्ट्र सरकार ज्यादा से ज्यादा फंड लेकर आए : राउत

संजय राउत ने कहा, नीति आयोग की बैठक होती रहती है और वहां देश के विकास के बारे में चर्चा होती है। राज्यों के बैकलॉग के बारे में चर्चा होती है। महाराष्ट्र के पास भी बैकलॉग है। राज्य आर्थिक तंगी से गुजर रहा है। इसलिए महाराष्ट्र सरकार से उम्मीद है कि सरकारी योजनाओं के लिए ज्यादा से ज्यादा फंड लेकर आएं। ऑपरेशन सिंदूर की सफलता पर बीजेपी ने जो तिरंगा यात्रा निकाली है, संजय राउत ने उसपर तंज कसा. शिवसेना यूबीटी सांसद ने कहा, पीएम मोदी और बीजेपी के लोग यह कह रहे थे कि पहलगाम हमले के बाद या ऑपरेशन सिंदूर के बाद राजनीति न करें। प्रधानमंत्री और गृहमंत्री ने हमको कहा था कि पहलगाम आतंकी हमले में हमारी 26 माताओं और बहनों का सिंदूर उजाड़ दिया गया है, इसपर राजनीति मत करो। उन्होंने आगे कहा, अब बताइए सबसे पहले राजनीति करने कौन जा रहा है? खुद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी। यही पुलवामा और उरी में भी हुआ था। ये अमानुष लोग हैं, इन सब चीजों से उनकी राजनीति चलती है। राजनीति इन लोगों की रोजी-रोटी है। पूरे बिहार में पीएम मोदी की फोटो कमांडर इन चीफ यूनिफॉर्म में लगा दी गई है।

केरल के मुख्यमंत्री नीति आयोग की बैठक में शामिल नहीं होंगे

केरल के मुख्यमंत्री पिनराई विजयन शनिवार को राष्ट्रीय राजधानी में होने वाली नीति आयोग की संचालन परिषद की 10वीं बैठक में भाग नहीं लेंगे। सरकारी सूत्रों ने यह जानकारी दी। सूत्रों ने बताया कि मुख्यमंत्री ने इस बैठक में शामिल होने के लिए अपने स्थान पर राज्य के वित्त मंत्री के. एन. बालगोपाल को नियुक्त किया है। हालांकि सूत्रों के अनुसार, ये मुख्यमंत्रियों की बैठक है, जिससे यह स्पष्ट नहीं है कि बालगोपाल इसमें शामिल हो पाएंगे या नहीं। मुख्यमंत्री के बैठक में शामिल न होने का कोई कारण नहीं बताया गया। पिछले वर्ष भी विजयन ने दिल्ली में आयोजित नीति आयोग की मुख्यमंत्रियों की बैठक में भाग नहीं लिया था और अपनी जगह बालगोपाल को भेजा था।

स्टालिन ने सोनिया और राहुल गांधी से की मुलाकात

कांग्रेस पार्टी की अध्यक्ष सोनिया गांधी और विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने तमिलनाडु के मुख्यमंत्री एमके स्टालिन से मुलाकात की। रिपोर्ट्स के अनुसार, तमिलनाडु की वित्तीय आवश्यकताओं पर चर्चा करने के लिए वह प्रधानमंत्री मोदी से भी मिल सकते हैं। नीति आयोग की बैठक में सभी राज्यों के मुख्यमंत्री और केंद्र शासित प्रदेशों के उपराज्यपाल राष्ट्रीय मुद्दों और सहयोगी शासन रणनीतियों पर चर्चा करने के लिए एक साथ आएंगे। एजेंडा में आर्थिक विकास, संघीय सहयोग और राज्य स्तर पर केंद्र सरकार की योजनाओं के कार्यान्वयन जैसे विषयों पर ध्यान केंद्रित करने की उम्मीद है। सीएम स्टालिन की भागीदारी राष्ट्रीय नीति संवादों में सक्रिय भागीदारी के लिए तमिलनाडु की प्रतिबद्धता और व्यापक राष्ट्रीय ढांचे के भीतर राज्य-विशिष्ट चिंताओं को संबोधित करने के लिए इसके सक्रिय दृष्टिकोण को रेखांकित करती है। बैठक के बाद, सीएम स्टालिन शनिवार रात को चन्नई लौटने वाले हैं। इससे पहले बुधवार को स्टालिन ने विपक्ष के नेता एडप्पादी के. पलानीस्वामी पर नीति आयोग की बैठक के लिए दिल्ली आने पर सवाल उठाने के लिए हमला बोला था। स्टालिन ने कहा कि वह तमिलनाडु के उचित वित्तीय दावों पर जोर देने के लिए बैठक में भाग ले रहे हैं।

पुंछ में पीडि़तों से मिले राहुल गांधी

बोले- अब डरने की जरूरत नहीं, बच्चों का बढ़ाया हौसला

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
श्रीनगर। लोकसभा में विपक्ष के नेता और कांग्रेस सांसद राहुल गांधी ने पुंछ के एक स्कूल का दौरा किया और पाकिस्तान की सीमा पार से हो रही गोलाबारी से प्रभावित छात्रों से बातचीत की। उन्होंने कहा कि अब, आपने ख़तरा और थोड़ी भयावह स्थिति देखी है, लेकिन चिंता न करें, सब कुछ सामान्य हो जाएगा। उन्होंने कहा कि इस समस्या से निपटने का आपका तरीका यह होना चाहिए कि आप खूब पढ़ाई करें और खूब खेलें और स्कूल में ढेर सारे दोस्त बनाएं।
कांग्रेस नेता ने कहा कि यह बहुत बड़ी त्रासदी थी और इसमें कई लोगों की जान चली गई। बहुत बड़ा नुकसान हुआ है। मैंने लोगों से बात की और उनकी समस्याओं को समझने की कोशिश की। उन्होंने मुझसे इस मुद्दे को राष्ट्रीय स्तर पर उठाने का अनुरोध किया है और मैं ऐसा करूंगा।
कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तानी सैनिकों द्वारा सीमा पार से की गई गोलाबारी के पीड़ितों से मिलने के लिए शनिवार को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले का दौरा किया। 22 अप्रैल को पहलगाम में हुए आतंकी हमले के बाद लोकसभा में विपक्ष के नेता का यह दूसरा केंद्र शासित प्रदेश दौरा है। इस हमले में 26 लोगों की जान चली गई थी, जिनमें से अधिकतर पर्यटक थे।
गांधी ने 25 अप्रैल को आतंकी हमले में घायल हुए लोगों से मिलने के लिए श्रीनगर का दौरा किया था। उन्होंने जम्मू-कश्मीर के उपराज्यपाल मनोज सिन्हा, मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला और कई हितधारकों से भी मुलाकात की थी। शनिवार की सुबह गांधी जम्मू हवाई अड्डे पर पहुंचे और सीमा पार से गोलाबारी से प्रभावित क्षेत्रों का दौरा करने और शोक संतप्त परिवारों से मिलने के लिए हेलीकॉप्टर से पुंछ के लिए रवाना हुए।

किरोड़ी लाल मीणा मेरे साथ आएं: बेनीवाल

भाजपा मंत्री धरना स्थल पहुंचे- हनुमान बोले- साथ आएं तो 100 सीटों की जीत पक्की

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
जयपुर। कैबिनेट मंत्री किरोड़ी लाल मीणा जयपुर के शहीद स्मारक पर एसआई भर्ती प्रक्रिया रद्द करने की मांग को लेकर चल रहे आंदोलन स्थल पर पहुंचे। उन्होंने वहां मौजूद युवाओं से बात की और उनकी समस्याएं सुनीं। किरोड़ी लाल मीणा के धरना स्थल पर आने से कई सवाल उठ गए हैं। लोग जानना चाहते हैं कि वे धरना स्थल पर क्यों आए?
क्या वे हनुमान बेनीवाल का समर्थन करने आए हैं? क्या वे 25 मई को होने वाली हनुमान बेनीवाल की रैली को रोकने के लिए गए हैं? या फिर एक मंत्री के रूप में सरकार का प्रतिनिधित्व करने आए हैं? नागौर सांसद हनुमान बेनीवाल से ये सवाल पूछे, तो उन्होंने कहा कि उन्हें इसकी जानकारी नहीं है। उन्होंने बताया कि युवा पिछले 22 दिनों से इस मुद्दे पर संघर्ष कर रहे हैं और यह भर्ती प्रक्रिया कई सालों से अटकी हुई है। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा अचानक धरना स्थल पर आए। उन्होंने फोन पर बताया कि वे धरना स्थल पर हैं। बेनीवाल ने कहा कि उन्हें पहले सूचित किया जाना चाहिए था, ताकि वे भी वहां मौजूद हो पाते। किरोड़ी लाल मीणा ने कहा कि वे वापस चले जाएंगे। बेनीवाल ने कहा कि अगर किरोड़ी लाल मीणा उनके सा हमेशा के लिए आ जाएं, तो राजस्थान में 100 सीटें जीतना संभव है। उनका आना जरूरी है। बेनीवाल ने पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत पर भी तंज कसा। उन्होंने कहा कि गहलोत ने कहा कि गोविंद सिंह डोटासरा मानेसर धरने के कारण हैं, जो सही है। लेकिन गहलोत राजस्थान को अपनी जागीर समझते हैं। वे कहते हैं कि अगर वे मुख्यमंत्री नहीं बने तो कांग्रेस को खत्म कर देंगे।

मैं युवाओं के बिना नहीं रह सकता : किरोड़ी लाल मीणा

धरना पर मौजूद युवाओं ने बताया कि किरोड़ी लाल मीणा ने कहा, मैं युवाओं के बिना नहीं रह सकता। उनका दर्द है, मैं रास्ते से गुजर रहा था तो शहीद स्मारक पर आना पड़ा। हनुमान बेनीवाल ने कहा कि किरोड़ी लाल मीणा ने इस मुहिम की शुरुआत की थी। उन्होंने सडक़ पर बैठकर संघर्ष किया था और उनकी वजह से भाजपा सत्ता में आई।

तीसरा मोर्चा बनाने से पीछे न हटें मीणा : हनुमान बेनीवाल

हनुमान बेनीवाल ने कहा कि तीसरे मोर्चे की बात भी किरोड़ी लाल मीणा ने ही की थी। अब उन्हें पीछे नहीं हटना चाहिए और मदद करनी चाहिए। यह राजस्थान के बदलाव का सवाल है। हनुमान बेनीवाल ने सचिन पायलट का भी नाम लिया और कहा कि पायलट ने भी बड़े वादे किए थे, लेकिन अब वे पीछे हट रहे हैं। जब पायलट को जरूरत थी, तब हम पीछे नहीं हटे। अब पायलट को साथ आना चाहिए। अगर किरोड़ी लाल मीणा, सचिन पायलट और हनुमान बेनीवाल एक साथ आएं, तो राजस्थान में सिर्फ 15 मिनट में आरएलपी की सरकार बन सकती है।

बिहार में राहुल गांधी की फोटो से छेड़छाड़ पर बवाल

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। कांग्रेस नेता राहुल गांधी की एक एडिट की गई तस्वीर को सोशल मीडिया पर वायरल करना भाजपा के राष्ट्रीय प्रवक्ता डॉ. अजय आलोक को भारी पड़ता दिख रहा है। इस मामले में बक्सर के कांग्रेस समर्थक और अधिवक्ता राम प्रतीक चौबे ने बक्सर व्यवहार न्यायालय में उनके खिलाफ विधिक परिवाद दाखिल किया है।
परिवाद में आरोप लगाया गया है कि डॉ. अजय आलोक ने राहुल गांधी के साथ खड़ी रायबरेली विधायक अदिति सिंह की तस्वीर से छेड़छाड़ कर, उसमें पाकिस्तानी जासूसी के आरोप में गिरफ्तार महिला ज्योति मल्होत्रा का चेहरा जोड़ दिया। इस फर्जी फोटो को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर 22 मई 2025 को दोपहर 12:45 बजे पोस्ट किया।

फिर डरा रहा कोरोना, दिल्ली से केरल तक बढ़े कोविड-19 के मामले

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
नई दिल्ली। कोरोना एक बार फिर लोगों को डराने लगा है। दिल्ली, हरियाणा, गुजरात, केरल और कर्नाटक समेत कई राज्यों में कोविड-19 एक बार फिर पैर पसारने लगा है। भारत में मौजूदा समय में 312 एक्टिव कोरोना केस सामने आए हैं। इसमें दिल्ली से 23, हरियाणा से 5, गुजरात से 33, महाराष्ट्र से 56 केस सामने आए हैं।
दिल्ली में कोरोना के 23 मामले गुरुवार तक सामने आए हैं। इसके मद्देनजर शुक्रवार को दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह ने स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ मौजूदा स्थिति की समीक्षा की। इसके बाद दिल्ली सरकार ने सभी सरकारी व निजी अस्पतालों के चिकित्सा निदेशक व चिकित्सा अधीक्षकों को दिशा निर्देश जारी कर अलर्ट किया है। इसके तहत अस्पतालों को जांच व निगरानी बढ़ाने के भी निर्देश दिए गए हैं।
सरकार ने अस्पतालों में सभी को मास्क पहनने के निर्देश दिए हैं। ताकि संक्रमण का फैलाव ज्यादा न होने पाए। डा. पंकज कुमार सिंह ने कहा कि लोगों को घबराने की आवश्यकता नहीं है। सरकार स्थिति से निपटने के लिए तैयार है। सरकार यह सत्यापित करने में जुटी है कि पीडि़त मरीज दिल्ली के रहने वाले हैं या बाहर से यात्रा करके लौटे हैं। कोविड-19 के बढ़ते मामले को देखते हुए सरकार अलर्ट मोड पर है।

Related Articles

Back to top button