लालू यादव ने तेज प्रताप को पार्टी और परिवार से निकाला, ऐश्वर्या राय ने बताया ड्रामा

ऐश्वर्या राय ने कहा, ‘सब कुछ सबके सामने जाहिर है मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की?

4पीएम न्यूज नेटवर्कः राष्ट्रीय जनता दल के अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने अपने बेटे तेज प्रताप यादव को पार्टी से छह साल के लिए निष्कासित कर दिया है। साथ ही उन्होंने यह भी साफ कर दिया कि तेज प्रताप की अब परिवार में भी कोई भूमिका नहीं रहेगी। लालू यादव ने तेज प्रताप पर पारिवारिक मूल्यों के खिलाफ जाने का आरोप लगाया है।

इस घटनाक्रम के बाद तेज प्रताप यादव की पत्नी ऐश्वर्या राय का बड़ा बयान सामने आया है। सोमवार की मीडिया से बातचीत में ऐश्वर्या राय ने लालू प्रसाद यादव के इस फैसले को ‘ड्रामा’ करार दिया। उन्होंने कहा, “ये सब सिर्फ ड्रामा है। कोई किसी को नहीं निकाल रहा है।” राजनीतिक गलियारों में इस पूरे मामले को लेकर चर्चाएं तेज हो गई हैं। माना जा रहा है कि राजद में आंतरिक कलह एक बार फिर सतह पर आ गई है। इस मामले पर अब तक तेज प्रताप यादव की ओर से कोई औपचारिक प्रतिक्रिया नहीं आई है।

बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री दरोगा प्रसाद राय की पोती ऐश्वर्या ने मीडिया से बात करते हुए इस पूरे घटनाक्रम पर बड़ा बयान दिया है. ऐश्वर्या ने कहा कि, ‘हमको जो भी पता चला मिडिया से पता चला है. निकालने की बात सिर्फ ड्रामा है, कोई नहीं किसी को निकाला है. जब हमको मारा तब सोशल जस्टिस कहां था?’ ऐश्वर्या और तेज प्रताप की शादी साल 2018 में हुई थी. दोनों के बीच तलाक का मामला कोर्ट में लंबित है.

ऐसी बात थी तो मेरी शादी क्यों कराई?’
ऐश्वर्या राय ने कहा, ‘सब कुछ सबके सामने जाहिर है मैं ये पूछना चाहती हूं कि जब इन लोगों को पता था कि ऐसी बात है तो मेरी शादी क्यों कराई, मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की? उनसे पूछिए कि मुझे मारा क्यों? अब इनका सामाजिक न्याय कहां गया? ये सभी मिले हुए हैं कोई अलग नहीं हुए हैं. ‘ पूर्व मुख्यमंत्री की पोती का कहना है कि बिहार में इस साल विधानसभा चुनाव है,इसलिए वो ऐसा ड्रामा कर रहे हैं.

ऐश्वर्या ने कहा कि, ‘हमें सारी जानकारी मीडिया के तरफ से मिल रही है. अनुष्का के बारे में मुझे पता ही नहीं था. उनसे पूछिए कि अब मेरा क्या होगा? कोर्ट में हम बात करेंगे… बेटे की गलतियों को छुपाने के लिए सब आरोप लड़की पर डाल दिया जाता है. इन्होंने मेरे लिया क्या किया? हम कोर्ट में लड़ ही रहे हैं, अब वो लोग बताए मुझे.’

क्या है पूरा मामला?
तेज प्रताप यादव के फेसबुक पर शनिवार को उनका अनुष्का यादव का फोटो के साथ एक पोस्ट शेयर किया गया. इसमें लिखा था, ‘मैं तेज प्रताप यादव और फोटो में अनुष्का यादव एक दूसरे से 12 सालों से रिलेशनशिप में हैं, हम दोनों एकदूसरे से बहुत प्यार करते हैं.’ हालांकि, बाद में तेज प्रताप के एक्स पोस्ट में इसे फेक करार दिया गया. साथ ही दावा किया गया कि उनका फेसबुक अकाउंट हैक कर लिया गया है और बदनाम करने के लिए ऐसी पोस्ट डाली गई.

Related Articles

Back to top button