06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 बिहार विधानसभा चुनाव को लेकर तैयारियां तेज हैं। इसी बीच किसी न किसी बात को लेकर सीएम नीतीश कुमार चर्चा में आ ही जाते हैं। वहीं एक बार फिर सीएम ने ऐसा कुछ किया जिसे लेकर वो चर्चा का विषय बने हुए हैं। दरअसल पटना के ललित नारायण मिश्र आर्थिक विकास एवं सामाजिक परिवर्तन संस्थान में एक कार्यक्रम शामिल हुए। इस कार्यक्रम के दौरान उनका स्वागत फूलों का गमला देकर किया जा रहा था। शिक्षा विभाग के अपर मुख्य सचिव डॉ एस सिद्धार्थ ने उनका स्वागत गमला देकर किया तो सीएम नीतीश ने तत्काल ही वह गमला उनके सिर पर रख दिया।
2 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने एक बार फिर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर निशाना साधा है। उन्होंने पीएम मोदी पर निशान साधते हुए कहा कि पाकिस्तान के खिलाफ निर्णायक कार्रवाई ट्रंप के दबाव में रोकी गई थी। उन्होंने पूछा कि जब सेना ने पाकिस्तान को घुटनों पर ला दिया था, तब पीओके और बलोचिस्तान को क्यों नहीं आज़ाद कराया गया।
3 आरजेडी सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव इन दिनों अपने नए कारनामे से सुर्खियों में बने हुए हैं। पिता की फटकार के बाद अन्य नेताओं की भी आलोचना का सामना करना पड़ रहा है। वहीं इसी बीच आरजेडी प्रमुख लालू प्रसाद यादव के जरिए तेजप्रताप यादव को पार्टी से निकाले जाने पर बीजेपी नेता मुख्तार अब्बास नकवी ने कहा, “यह इनके परिवार की पार्टी है, इनका परिवार और पार्टी एक ही है. पार्टी में समय-समय पर इस तरह की चीज़ें दिखती रहती हैं. इस पर हम क्या कहें.
4 अपने कामकाज पर बोलते हुए दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा, “दिल्ली सरकार इन 100 दिनों में लगातार काम कर रही है। 30 तारीख को जब हमारी सरकार के 100 दिन पूरे हो जाएंगे, तो हम 31 तारीख को अपना रिपोर्ट कार्ड भी जनता को सौंप देंगे… हमने जो भी काम किए हैं, उसका ब्योरा देंगे… दिल्ली सालों से जलभराव की समस्या से जूझ रही थी लेकिन इस बार तीन रिकॉर्ड तोड़ बारिश के बाद भी शहर में स्थिति नियंत्रण में थी और एक घंटे के भीतर पानी निकल गया। दिल्ली में जितनी डिसिल्टिंग हुई है, वह ऐतिहासिक है.
5 बिहार विधानसभा चुनाव से पहले राज्य में तैयारियां तेज हो गई हैं। नेताओं ने जनता को सौगात बांटने का सिलसिला शुरू कर दिया है। इसी बीच खबर है कि रोहतास के बिक्रमगंज में 30 मई को प्रधानमंत्री मोदी का कार्यक्रम ऐतिहासिक होगा। 75 वर्षों में पहली बार किसी प्रधानमंत्री का कार्यक्रम यहाँ हो रहा है। पीएम लगभग 48 हजार करोड़ की योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन करेंगे। मंत्री संजय सरावगी ने कहा कि पीएम के दिल में बिहार बसता है और उनके प्रयास से भारत चौथी सबसे बड़ी अर्थव्यवस्था बना है।
6 दाहोद में आधुनिक इलेक्ट्रिक इंजन फैक्ट्री के रूप में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दिए गए विशेष उपहार पर केंद्रीय मंत्री अश्विनी वैष्णव ने पीएम के प्रयास और उनके विजन की सराहना की और जनसभा को संबोधित करते हुए कहा, 2022 में पीएम मोदी ने फैसला किया कि दाहोद में आधुनिक इलेक्ट्रिक इंजन बनाए जाएंगे और 2023 में काम शुरू हो गया। और आज एक आधुनिक फैक्ट्री बनकर तैयार है…”
7 शिमला के संजौली मस्जिद मामले में जिला अदालत ने नगर निगम आयुक्त के फैसले पर रोक लगा दी है जिसमें मस्जिद की निचली दो मंजिलें गिराने का आदेश दिया गया था। कोर्ट ने यथास्थिति बनाए रखने के आदेश दिए हैं। वक्फ बोर्ड ने आयुक्त के निर्णय को चुनौती दी थी। अब इस मामले की अगली सुनवाई 29 मई को होगी।
8 बिहार में एक तरफ जहां चुनाव को लेकर मामला गर्म चल रहा है तो वहीं दूसरी तरफ तेजप्रताप यादव की गर्लफ्रेंड का मामला सामने आने के बाद सियासी पारा हाई है। इसी बीच अब उनकी पत्नी ऐश्वर्या राय की प्रतिक्रिया भी सामने आई है। दरअसल एक प्रेस कॉन्फ्रेंस कर उन्होंने लालू परिवार पर निशाना साधा और कई सवाल दाग दिए. उन्होंने पत्नी होने के नाते कई जायज सवाल लालू फैमली से पूछ दिए. उन्होंने साफ कहा कि जब सबको पता था, तो मेरी जिंदगी क्यों बर्बाद की गई.
9 केंद्र सरकार ने पूरे देश में जातिगत जनगणना करने की बात कही है। इस खबर के बाद राजनीति में तेजी आ गई है। कांग्रेस पार्टी ने सरना धर्म कोड लागू करने की मांग की है। इसी वजह से आज झारखंड में कांग्रेस ने राजभवन तक मार्च निकाला। ऐसे में पूर्व मुख्यमंत्री रघुवर दास ने कांग्रेस पर हमला करते हुए कहा कि कांग्रेस का असली मकसद लोगों को धोखा देना है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने आदिवासी समाज के साथ धोखा किया है, लेकिन अब वे खुद को उनके हितैषी दिखा रहे हैं। यह जनता को धोखा देना बंद करे, सरकार सब देख रही है।
10 ऑपरेशन सिंदूर की आज देश ही नहीं बल्कि दुनिया में भी जमकर सराहना हो रही है। इसे लेकर नेताओं के बड़े बड़े बयान सामने आ रहे हैं तो वहीं दूसरी तरफ इस ऑपरेशन को लेकर मध्य प्रदेश के पूर्व गृहमंत्री और सागर जिले के खुरई विधायक भूपेन्द्र सिंह ने ऐसा सुझाव दिया है जिसकी जमकर चर्चा हो रही है। दरअसल भूपेंद्र सिंह ने मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव से अनुरोध किया है कि ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ को शैक्षणिक पाठ्यक्रम में शामिल कराया जाए. ‘ऑपरेशन सिन्दूर’ प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी की दूरदर्शिता, सूझबूझ और भारतीय सेना के पराक्रम की शौर्यगाथा है.



