फाइनल में पंजाब का बेंगलुरु से होगा सामना

  • श्रेयस की धमाकेदार पारी की बदौलत मुंबई को पांच विकेट से हराया

4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
अहमदाबाद। कप्तान श्रेयस अय्यर के नाबाद 87 रन की बदौलत पंजाब किंग्स ने क्वालिफायर-2 मुकाबले में मुंबई इंडियंस को पांच विकेट से हराकर आईपीएल 2025 के फाइनल में जगह बना ली है। मुंबई ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में छह विकेट पर 203 रन बनाए थे, जवाब में पंजाब ने श्रेयस की दमदार अर्धशतकीय पारी की मदद से 19 ओवर में पांच विकेट पर 207 रन बनाकर जीत दर्ज की।
पंजाब किंग्स ने 2014 के बाद पहली बार फाइनल में प्रवेश किया है। अब उसका सामना कल अहमदाबाद के नरेंद्र मोदी स्टेडियम पर ही आरसीबी से सामना होगा। आरसीबी ने क्वालिफायर-1 मुकाबले में पंजाब को हराकर फाइनल में जगह बनाई थी। पांच बार की चैंपियन मुंबई का सफर क्वालिफायर-2 में समाप्त हो गया। पंजाब और आरसीबी ने अब तक कभी आईपीएल की ट्रॉफी नहीं जीती है, ऐसे में यह तय है कि अब टूर्नामेंट को एक नया चैंपियन मिलेगा। लक्ष्य का पीछा करते हुए पंजाब किंग्स की शुरुआत अच्छी नहीं रही थी और टीम ने 72 रन पर ही तीन विकेट गंवा दिए थे। इसके बाद श्रेयस और नेहाल वढेरा ने साझेदारी निभाई और चौथे विकेट के लिए 84 रन जोड़े। श्रेयस ने 19वें ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का लगाकर टीम को जीत दिलाई।

सूर्यकुमार ने तोड़ा एबी डिविलियर्स का रिकॉर्ड

नई दिल्ली। सूर्यकुमार यादव ने नॉन ओपनर के रूप में आईपीएल के एक सीजन में 700 रन बनाने का कारनामा कर दिखाया है। इससे पहले यह रिकॉर्ड आरसीबी के पूर्व बल्लेबाज एबी डिविलियर्स के नाम था। साल 2016 में डिविलियर्स ने 687 रन बनाए थे। इतना ही नहीं सूर्यकुमार यादव आईपीएल इतिहास में 700 प्लस का स्कोर बनाने वाले कुल 12वें खिलाड़ी बने। साथ ही मुंबई इंडियंस के लिए एक सीजन में 700 से ज्यादा रन बनाने वाले पहले बल्लेबाज बने। अभी तक मुंबई की तरफ से कोई भी बल्लेबाज 700 का आंकड़ा नहीं छू पाया था।

Related Articles

Back to top button