पटना में खान सर की रिसेप्शन पार्टी, नेताओं का लगा जमावड़ा- तेजस्वी यादव के सामने बोले ऐसा कि हंसी नहीं रुकी

तेजस्वी यादव जब स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने खान सर से पूछा कि क्या हुआ ब्याह कब था? इस पर खान सर ने कहा, "अभी जो इंडिया-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था उसी बीच में, मॉडल एकदम आप ही का था सर. चुपचाप से करके बाद में बताना है."

4पीएम न्यूज नेटवर्कः देशभर में अपने खास पढ़ाने के अंदाज से लोकप्रिय हुए शिक्षक खान सर ने सोमवार, 2 जून को पटना में अपनी शादी के बाद एक रिसेप्शन पार्टी का आयोजन किया। इस खास मौके पर बिहार की राजनीति और प्रशासन जगत की कई बड़ी हस्तियां शामिल हुई। बिहार के राज्यपाल आरिफ मोहम्मद खान, उपमुख्यमंत्री सम्राट चौधरी, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव समेत कई नेता-मंत्री और सांसद आदि पहुंचे थे. सबने खान सर को बधाई दी. इस मौके पर खान सर ने तेजस्वी यादव के सामने अपनी शादी को लेकर ऐसी बात कह दी कि लोग ठहाका लगाने लगे.

तेजस्वी यादव जब स्टेज पर पहुंचे तो उन्होंने खान सर से पूछा कि क्या हुआ ब्याह कब था? इस पर खान सर ने कहा, “अभी जो इंडिया-पाकिस्तान के बीच तनाव चल रहा था उसी बीच में, मॉडल एकदम आप ही का था सर. चुपचाप से करके बाद में बताना है.”

‘बस, बस, बस… 12-13 लोग थे सर’

खान सर की बात को सुनकर तेजस्वी यादव ने कहा कि बस परिवार के लोग. इस पर खान सर ने कहा, “बस, बस, बस… 12-13 लोग थे सर. जैसे आप किए न, वैसे ही. हमको लगा हम कैसे करेंगे, तो हमने सोचा कहां से कॉपी करें तो आप ही का कर लिए.” इसके बाद तेजस्वी यादव और आसपास में जितने लोग स्टेज पर थे सभी मुस्कुराने लगे.

अब 6 जून को होगा छात्रों के लिए भोज का आयोजन

आपको बता दें कि खान सर ने रिसेप्शन पार्टी के अलावा एक और अलग से भोज का आयोजन करेंगे जो छात्रों के लिए होगा. वे 6 जून को इसके लिए व्यवस्था करने वाले हैं. अपने क्लास में ही भोज के लिए छह जून की तारीख उन्होंने बताई थी और शादी की भी बात बताई थी. शादी के पहले तक किसी को पता भी नहीं था कि खान सर निकाह करने वाले हैं. अचानक उन्होंने अपने क्लास में पढ़ाते समय बच्चों से यह खुलासा किया था.

Related Articles

Back to top button