ऑपरेशन सिंदूर पर पाकिस्तान का बड़ा कबूलनामा: भारत ने मारा ज़्यादा, बताया कम!
डोजियर में दिए गए नक्शों और रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय सेना के पाकिस्तान के केवल 9 आतंकी ठिकानों पर नहीं, बल्कि कई अन्य संवेदनशील इलाकों पर भी हमला किया था।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः ऑपरेशन सिंदूर के बाद पाकिस्तान की तरफ से एक बड़ा कबूलनामा सामने आया है। पाकिस्तान ने खुद यह मान लिया है कि भारत ने जितना हमला करने का दावा किया था, हकीकत में उससे कहीं ज्यादा नुकसान पहुंचाया है। 18 मई को पाकिस्तान द्वारा कई देशों को सौंपे गए डोजियर में इस बात का खुलासा किया गया है।
डोजियर में दिए गए नक्शों और रिपोर्ट्स के अनुसार, भारतीय सेना के पाकिस्तान के केवल 9 आतंकी ठिकानों पर नहीं, बल्कि कई अन्य संवेदनशील इलाकों पर भी हमला किया था। यह खुलासा पाकिस्तान द्वारा पेश किए गए तथ्यों से हुआ है, जिससे स्पष्ट है कि भारत ने मारा ज्यादा बताया कम। ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत की तरफ से बताया गया था कि सेना ने पाकिस्तान में 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया था। लेकिन पाकिस्तान के नए दस्तावेज यह दर्शाते हैं कि हमलों की संख्या इससे अधिक थी और इनका प्रभाव भी कहीं अधिक गंभीर रहा। विशेषज्ञों का मानना है कि यह कबूलनामा अंतरराष्ट्रीय मंच पर पाकिस्तान की स्थिति को कमजोर कर सकता है, वहीं भारत की सर्जिकल स्ट्राइक की रणनीति को मजबूती देता है।
मैप में पेशावर, झांग, सिंध में हैदराबाद, पंजाब में गुजरांवाला, भवालनगर, अटक और छोर पर हमले दिखाए गए हैं. पिछले महीने हवाई हमलों के बाद प्रेस ब्रीफिंग में भारतीय वायु सेना ने इन स्थानों का नाम नहीं लिया था. पाकिस्तान के ऑपरेशन बुनयान उन मार्सोस पर डोजियर में कहा गया है कि भारत के बताए गए ठिकानों से कम से कम 8 अधिक ठिकानों पर हमला किया गया. इससे साफ पता चल रहा है कि भारत ने पाकिस्तान के कितने अंदर तक हमले किए.
पाकिस्तान को हुआ ज्यादा नुकसान
18 मई को कई देशों को सौंपे गए पाकिस्तान के डोजियर से खुद ही सामने आया है कि भारत ने पाकिस्तान को गहरी चोट पहुंचाई है. पाकिस्तान ने अब खुद ही ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों से हुए भारी नुकसान को स्वीकार किया है.
पाकिस्तान के डोजियर के मुताबिक भारत ने इन इलाकों में भी अटैक किया-
पेशावर
झांग
सिंध में हैदराबाद
पंजाब में गुजरांवाला
भवालनगर
अटक
छोर
पाकिस्तान के डोजियर में कहा गया है कि ऑपरेशन सिंदूर के दौरान भारतीय मिसाइलों और ड्रोनों ने पाकिस्तान के अंदर कहीं अधिक गहराई तक और अधिक स्थानों पर हमला किया. हालांकि, भारतीय सेना ने अपनी प्रेस ब्रीफिंग में 9 ठिकानों पर हमला करने की बात स्वीकार की थी, लेकिन पाकिस्तान के डोजियार से पता लगता है कि भारत की तरफ से अंजाम दिए गए हमले में 9 से ज्यादा ठिकानों पर अटैक किया गया. भारत ने जितना सार्वजनिक रूप से स्वीकार किया है उससे ज्यादा ठिकानों पर अटैक हुआ है. साथ ही पाकिस्तान ने उन इलाकों को मैप पर भी दर्शाया है.
भारत ने लॉन्च किया ऑपरेशन सिंदूर
पाकिस्तान की तरफ से जम्मू-कश्मीर के पहलगाम में हमला किया गया था. इस हमले में 26 से ज्यादा लोगों की जान गई थी. इस आतंकवादी हमले के बाद भारत का खून खौल गया था. 7 मई की रात को भारत ने ऑपरेशन सिंदूर लॉन्च किया. भारतीय सेना ने इस हमले में पाकिस्तान को सबक सिखाया. बाद में पूरे देश को जानकारी दी गई कि पाकिस्तान के 9 आतंकी ठिकानों को निशाना बनाया गया. हालांकि, अब सामने आ गया है कि भारत ने और भी गहरी चोट पाकिस्तान को दी थी. भारत के इतने भीषण हमले की ही वजह है कि पाकिस्तान की तरफ से युद्धविराम की मांग की जाने लगी.
इसी के साथ पाकिस्तान की यह रिपोर्ट उसके उन सभी दावों को भी खारिज करती है, जिसमें वो कह रहा था कि उसने भारत को नुकसान पहुंचाया है. रिपोर्ट में पाकिस्तान ने साफ बताया है कि भारत के हमलों से उसको कितना नुकसान हुआ है. वहीं, दूसरी तरफ पाकिस्तान की तरफ से किए गए नाकाम हमलों को, उसकी कई मिसाइलों को हवा में ही ढेर कर दिया गया.



