06 बजे तक की बड़ी खबरें

1 सीतामढ़ी में लड़की के साथ कथित बलात्कार और मुजफ्फरपुर में नाबालिग लड़की की हत्या और बलात्कार को लेकर तेजस्वी यादव ने बिहार सरकार पर जोरदार हमला बोला है। उन्होने कहा कि “बिहार में एक भी ऐसा जिला नहीं है जहां इस तरह की घटनाएं नहीं हो रही हों…बिहार में कानून-व्यवस्था पूरी तरह ध्वस्त हो चुकी है…बेगुनाहों को जेलों में पुलिस द्वारा पीटा जा रहा है…मुख्यमंत्री और उपमुख्यमंत्री को केवल सत्ता की परवाह है…बिहार के सीएम को बिहार के लोगों की परवाह नहीं है…राज्य में अपराध बढ़ रहे हैं..
2 जम्मू कश्मीर में एक बार फिर कश्मीरी पंडितों का मुद्दा उठने लगा है। इसे लेकर PDP प्रमुख महबूबा मुफ़्ती की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा है कि जब तक कश्मीरी पंडितों की सुरक्षित वापसी नहीं हो जाती, तब तक जम्मू-कश्मीर में शांति स्थापित होना असंभव है. कश्मीरी पंडित इस शुभ अवसर पर आए हैं और हम उनका स्वागत करने आए हैं.
3 बठिंडा में भारतीय किसान यूनियन सिद्धूपुर ने गंदे पानी की निकासी के लिए पाइपलाइन बिछाने के विरोध में जेल भरो आंदोलन शुरू किया है। महासचिव रण सिंह चट्ठा के नेतृत्व में 28 किसानों ने गिरफ्तारी दी। किसानों ने सरकार के खिलाफ नारेबाजी की और गिरफ्तार किसान नेताओं की रिहाई की मांग की। उनका कहना है कि पाइपलाइन से किसानों को नुकसान होगा और वे इसका विरोध जारी रखेंगे।
4 कांग्रेस नेता सुरेन्द्र राजपूत ने यूपी सरकार की कैबिनेट बैठकों को निशाने पर लेते हुए कहा कि रोजाना बैठकें होती हैं, घोषणाएं होती हैं, लेकिन जमीन पर कुछ नहीं दिखता। उन्होंने सवाल किया कि जनता को नौकरी कब मिलेगी? सोशल मीडिया पर 2.95 लाख पदों की बात होती है, फिर वे गायब हो जाते हैं। कानून व्यवस्था बदहाल है और महंगाई बढ़ती जा रही है। राजपूत ने कहा कि जब तक सरकार रोजगार, कानून व्यवस्था और महंगाई पर ठोस काम नहीं करती, तब तक ये बैठकें सिर्फ दिखावा हैं।
5 नेशनल कॉन्फ्रेंस के प्रमुख फारूक अब्दुल्ला ने पर्यटकों से माता वैष्णो देवी के दर्शन करने की अपील करते हुए कहा, “हमें कटरा में माता वैष्णो देवी के दर्शन करने जाना चाहिए और लोगों से वहां दर्शन करने की अपील करनी चाहिए। माता वैष्णो देवी के दर्शन करने वाले श्रद्धालुओं की संख्या में कमी आई है। हाल ही में हुए युद्ध की त्रासदी के बाद लोग डरे हुए हैं। पहलगाम की घटना का असर पूरे देश में देखने को मिला.
6 राजधानी दिल्ली में रेखा सरकार ने बड़ा ऐलान किया है। दरअसल दिल्ली सरकार में जल एवं पीडब्ल्यूडी मंत्री प्रवेश वर्मा ने बड़ा ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली के लोगों को जल्द ही घरेलू पानी के बिलों में 90 प्रतिशत तक की छूट दी जाएगी. आज प्रेस कांफ्रेंस में मंत्री प्रवेश वर्मा ने इस छूट का ऐलान करते हुए कहा कि दिल्ली सरकार एक व्यापक योजना तैयार कर रही है. इस योजना को हफ्ते भर में लागू कर दिया जाएगा.
7 दिल्ली की सीएम रेखा गुप्ता ने एयर पॉल्यूशन मिटिगेशन प्लान 2025 की शुरुआत की. वहीं इस दौरान सीएम रेखा गुप्ता ने कहा कि स्वच्छ और स्वस्थ दिल्ली मेरा सपना है. सीएम ने कहा कि दिल्ली में वायु प्रदूषण के लिहाज से सबसे ज्यादा संवेदनशील 13 इलाकों में ‘मिस्ट स्प्रेयर’ लगाए जाएंगे. इसके साथ ही उन्होंने बताया कि मेट्रो स्टेशन पर 2,300 ई-ऑटो तैनात किए जाएंगे. भ्रष्टाचार पर लगाम लगाने के लिए पीयूसीसी केंद्रों का हर छह महीने में ऑडिट किया जाएगा.
8 लोकसभा सांसद गौरव गोगोई ने गुवाहाटी के राजीव भवन में असम कांग्रेस अध्यक्ष का पदभार संभाला। निवर्तमान अध्यक्ष भूपेन कुमार बोरा ने उन्हें पदभार सौंपा। गौरव गोगोई ने एक बयान में कहा, “हमें उम्मीद है कि असम में कांग्रेस के नेतृत्व वाली सरकार बनेगी।” उन्होंने आगे जोर देकर कहा कि “उनकी पार्टी राज्य के लोगों के बीच अधिक समर्थन हासिल कर रही है और आने वाले दिनों में और मजबूत होगी।”
9 इन दिनों देश में सिंदूर को लेकर सियासत जारी है। इसे लेकर नेताओं की प्रतिक्रिया आ रही है इसी बीच पंजाब के मुख्यमंत्री भगवंत मान की प्रतिक्रिया सामने आई है। उन्होंने कहा कि मान ने एक संवाददाता सम्मेलन को संबोधित करते हुए उन रिपोर्टों का हवाला दिया जिसमें कहा गया था कि भाजपा घर-घर जाकर सिंदूर बांटेगी, उन्होंने कहा कि क्या आप मोदी के नाम का सिंदूर लगाएंगे? क्या यह एक राष्ट्र, एक पति योजना है? इसे लेकर अब भाजपा हमलावर है।
10 बकरीद आने से पहले ही सियासी गलियारों में जमकर चर्चा हो रही है। वहीं इसी बीच समाजवादी पार्टी के नेता एस. टी. हसन ने बकरीद को लेकर उठे कुछ सवालों पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, हम बकरीद पर न तो पटाखे फोड़ रहे हैं और न ही किसी प्रकार की गंदगी फैला रहे हैं। हम लोग जो जानवर की कुर्बानी देते हैं, वह एक परंपरा है, जो 4 से 5 हजार साल पुरानी है। अब इस पूरे मुद्दे को एक तमाशा बना दिया गया है। कोई कहता है कि कागज का बकरा बनाओ और उसे काटो, या आटे का बकरा बनाओ और उसे काटो — यह सब क्या है?



