भगवंत मान का बड़ा बयान, कहा-लोगों का सहारा बनना सरकार की जिम्मेदारी
पंजाब की भगवंत मान सरकार ने 4,000 से अधिक दलित परिवारों के करीब 68 करोड़ रुपए के कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. ये परिवार पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम से लिए गए कर्ज़ को चुका पाने में असमर्थ थे.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः पंजाब की भगवंत मान सरकार ने दलित परिवारों के लिए बड़ा फैसला लिया है. सरकार ने 4,000 से अधिक दलित परिवारों के करीब 68 करोड़ रुपए के कर्ज माफ करने का ऐलान किया है. ये परिवार पंजाब अनुसूचित जाति भूमि विकास एवं वित्त निगम से लिए गए कर्ज़ को चुका पाने में असमर्थ थे. इस फैसले का ऐलान मंगलवार (3 जून) को चंडीगढ़ में हुई कैबिनेट की बैठक के बाद किया गया.
दरअसल आज चंडीगढ़ में पंजाब कैबिनेट की एक अहम बैठक बुलाई गई थी. इस दौरान वित्त मंत्री हरपाल चीमा द्वारा विधानसभा के बजट सत्र में किए वादे को पूरा करते हुए अनुसूचित जाति के परिवारों का 68 करोड़ रुपए का कर्जा माफ करने का फैसला लिया गया. सीएम मान ने कहा कि, Punjab Scheduled Castes Land Development andFinance Corporation (PSCFC) द्वारा 31 मार्च 2020 तक दिए गए सभी कर्ज माफ किए जाएंगे.
शौक नहीं मजबूरी में कर्ज लेते हैं लोग’
कैबिनेट की बैठक के बाद पत्रकारों से बात करते हुए मुख्यमंत्री भगवंत मान ने बताया कि यह कर्ज माफी उन परिवारों के लिए है जिन्होंने दुकान खोलने, डेयरी फार्मिंग और अन्य छोटे व्यवसायों के लिए लोन लिया था. सीएम ने कहा कि इस योजना का लाभ लगभग 4727 परिवारों को मिलेगा. उन्होंने कहा कि कर्ज लेना किसी का शौक नहीं होता बल्कि लोग मजबूरी के चलते कर्ज लेते हैं.
सीएम ने कहा कि जब लोग कर्ज नहीं चुका पाते तो उनके ऊपर सामाजिक और मानसिक दबाव बढ़ जाता है. ऐसे में ये सरकार की जिम्मेदारी है कि वह अपने लोगों का सहारा बने. उन्होंने कहा कि मेहनत करने के बावजूद भी हालातों से हार चुके लोगों के साथ आम आदमी पार्टी की सरकार हमेशा खड़ी है. उन्हें बुरे हालातों से बाहर निकालने के लिए हम लगातार कोशिश कर रहे हैं. उन्होंने कहा कि सरकार का यह फैसला हजारों SC गरीब परिवारों के कर्ज के बोझ को हटाने के साथ उन्हें राहत पहुंचाएगा.
भगवंत मान ने ये भी कहा कि पिछली सरकारों ने दलितों को सिर्फ वोट बैंक समझा, लेकिन हमारी सरकार (आम आदमी पार्टी) दलित परिवारों का दर्द समझती है. सीएम ने कहा कि पंजाब सरकार दलितों को हमेशा बराबरी, अधिकार और सम्मान देने के लिए वचनबद्ध हैं. उन्होंने कहा कि आज पंजाब के हजारों SC गरीब परिवारों के लिए बड़ा दिन है. हम जो वादे करते हैं, उन्हें पूरा करते हैं. सीएम ने कहा कि आम आदमी पार्टी किसी भी समाज को केवल वोट बैंक नहीं समझती. हम सभी को पंजाबी समझते हैं और उनके लिए काम करते हैं.



