RCB की जीत का जश्न बना मातम, चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भगदड़ में 10 की मौत

आईपीएल में रॅायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत का जश्न मंगलवार रात मातम में तब्दील हो गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी-भीड़ के कारण भगदड़ मच गई।

4पीएम न्यूज नेटवर्कः आईपीएल में रॅायल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की जीत का जश्न मंगलवार रात मातम में तब्दील हो गया जब चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भारी-भीड़ के कारण भगदड़ मच गई। इस हादसे में 10 लोगों की मौत हो गई, जबकि कई लोग घायल और बेहोश हो गए। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, लोग जमीन पर गिरते रहे और किसी को संभालने वाला नहीं था। अफरा-तफरी और चीख-पुकार के बीच स्टेडियम के अंदर जश्न चलता रहा, लेकिन बाहर मौत का मंजर दिखा।

बेंगलुरु में आरसीबी की जीत का जश्न गम में बदल गया. चिन्नास्वामी स्टेडियम के बाहर भड़की भगदड़ से 10 लोगों की मौत हो गई जबकि कई घायल और बेहोश हो गए. लोग मरते रहे और जश्न चलता रहा. बेंगलुरु में मची इस ‘मौत की भगदड़’ पर कर्नाटक के डिप्टी सीएम डीके शिवकुमार का बयान सामने आया है. उन्होंने इस घटना पर कहा कि बेकाबू भीड़ थी, इस कारण ऐसा हुआ.

उन्होंने कहा कि मैं बेंगलुरु और कर्नाटक के सभी लोगों से माफी मांगता हूं. हम एक परेड निकालना चाहते थे, लेकिन भीड़ बेकाबू थी. हालांकि, इस दौरान उन्होंने कोहली और आरसीबी की तारीफ भी की. उन्होंने कहा कि हमें आरसीबी और कर्नाटक पर बहुत गर्व है. 18 साल, एक लंबा संघर्ष. कोहली की वफादारी ने रॉयल्टी का भुगतान किया है.

Related Articles

Back to top button