प्रशांत किशोर का तेजस्वी पर तंज, कहा- नौवीं पास नहीं, फिर भी बिहार का राजा बनाना चाहते हैं
प्रशांत किशोर ने कसा तेजस्वी यादव पर तंज, कहा- लालू जी इतने अच्छे बाप हैं, लड़का नौवीं पास नहीं, फिर भी बिहार का राजा बनाना चाहते हैं

4पीएम न्यूज नेटवर्कः बिहार चुनाव के बीच प्रशांत किशोर ने लालू यादव को एक अच्छा पिता बताते हुए उन पर कटाक्ष किया. पीके ने कहा, लालू यादव को देखिए वो एक अच्छे पिता हैं, बेटा नौवीं पास नहीं हुआ, लेकिन वो चाहते हैं कि वो बिहार का राजा बने. साथ ही पीके ने कहा, हम यह कह कर लालू जी की शिकायत नहीं बल्कि तारीफ कर रहे हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव की हलचल के बीच जन सुराज पार्टी के संस्थापक प्रशांत किशोर ने बिहार के सारन में लोगों को संबोधित करते हुए आरजेडी के नेता लालू यादव की तारीफ की. उन्होंने लालू यादव पर कटाक्ष करते हुए कहा कि बच्चों की चिंता क्या होती है यह आपको लालू जी से सीखना चाहिए.
#WATCH | Saran, Bihar: Jan Suraaj Founder Prashant Kishor says, "… We need to learn from Lalu Prasad Yadav how to worry about children… Lalu ji's son did not pass the 9th class, but Lalu Yadav is so worried about his child that he still wants him to become the king of Bihar.… pic.twitter.com/u0xMex67HT
— ANI (@ANI) June 5, 2025
प्रशांत किशोर ने लालू यादव और तेजस्वी यादव पर तीखा प्रहार किया. पीके ने कहा, लालू जी के लड़के ने नौवीं क्लास पास नहीं की, लेकिन लालू जी को अपने बच्चे की चिंता है, वो चाहते हैं कि वो बिहार का राजा बने. हम ने यह बात कही तो कुछ लोगों को लगेगा कि हम लालू जी की शिकायत कर रहे हैं, लेकिन हम तो लालू जी की तारीफ कर रहे हैं. देखिए उन्हें अपने बेटे की चिंता है.
क्यों की लालू यादव की तारीफ
प्रशांत किशोर ने लालू यादव की तारीफ नहीं की बल्कि उन पर बेटे तेजस्वी यादव को लेकर कटाक्ष किया. पीके ने कहा, लालू जी इतने अच्छे बाप हैं, लड़के ने नौवीं नहीं पास की है, लेकिन चाहते हैं कि हमारा लड़का बिहार का राजा बने. आप अपनी हालत देखिए. आपके बच्चे ने मैट्रिक पास कर लिया, बीए कर लिया, लेकिन उस के लिए चपरासी की भी नौकरी नहीं है, लेकिन उसकी आपको कोई चिंता नहीं है. पांच महीने के बाद चुनाव होंगे, तब खूब घर-घर चर्चा होगी लालू का लड़का बनेगा या बीजेपी बनेगी.
पीके ने आगे कहा, आपके गांव में ज्यादातर बच्चों के शरीर पर पूरे कपड़े नहीं है, आधे से ज्यादा बच्चों के पैरों में चप्पल नहीं है, सुबह से शाम हो गई लेकिन किसी गरीब का बच्चा पढ़ता हुआ नहीं मिला. आपके बच्चों के शरीर पर कपड़ा नहीं है, पैर में चप्पल नहीं है, खाने के लिए भर पेट भोजन नहीं है, बच्चा आपका बीमार पड़ जाए तो दवा, डॉक्टर और अस्पताल नहीं है, लेकिन आपको उसकी कोई चिंता नहीं है. आप जात लेकर चल रहे हैं.



