सलमान खुर्शीद का बड़ा बयान, कहा- कश्मीर में असली मुद्दा राज्य का दर्जा
सलमान खुर्शीद ने आर्टिकल 370 को लेकर सवाल पूछे जाने पर कहा कि कश्मीर में असली मुद्दा राज्य का दर्जा है. चुनाव में वहां से चुने गए लोग मांग कर रहे हैं कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाए.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कांग्रेस के वरिष्ठ नेता और पूर्व विदेश मंत्री सलमान खुर्शीद ने अपने उस बयान पर प्रतिक्रिया दी है, जिसमें उन्होंने कहा था कि जम्मू-कश्मीर से आर्टिकल 370 हटने के बाद शुखहाली आई है. उन्होंने गुरुवार को कहा कि वह केंद्र शासित प्रदेश में नहीं रहते और इसलिए इसके बारे में उन्हें जानकारी नहीं है.
सलमान खुर्शीद ने कश्मीर में खुशहाली वाले बयान के बारे में पूछे जाने पर कहा, “मुझे नहीं मालूम, आप ही बताइए कि विकास हुआ है या नहीं. आप मुझसे क्यों पूछ रहे हैं? मैं कश्मीर में नहीं रहता. मैं कभी-कभी ही वहां जाता हूं.” कांग्रेस सांसद ने आगे कहा, “कश्मीर में असली मुद्दा राज्य का दर्जा है. चुनाव में वहां से चुने गए लोग मांग कर रहे हैं कि राज्य का दर्जा बहाल किया जाए. इस मुद्दे पर हम सब एकमत हैं. इसलिए, बेहतर होगा कि हम इस मुद्दे पर ध्यान दें.”
उन्होंने ऐसे वक्त में बयान दिया है, जब कश्मीर पर उनके बयान को लेकर कांग्रेस नेताओं में फूट देखने को मिल रही थी. सलमान खुर्शीद से पहले कांग्रेस सांसद शशि थरूर ने भी जम्मू-कश्मीर से अनुच्छेद 370 खत्म किए जाने के केंद्र सरकार के फैसले को सही बताया था.
ऑल पार्टी डेलिगेशन पर क्या बोले सलमान खुर्शीद?
‘ऑपरेशन सिंदूर’ को लेकर भेजे गए प्रतिनिधिमंडल का हिस्सा रहे सलमान खुर्शीद ने अपने अनुभव साझा करते हुए कहा, “मेरा मानना है कि यह बहुत सफल रहा. हमारा उद्देश्य स्पष्ट था और हमने पांच देशों के साथ जो बातचीत की और हमारा उद्देश्य आतंकवाद को हमेशा के लिए समाप्त करना था.”
उन्होंने कहा कि भारत के साथ विश्व का भी एक लक्ष्य है, आतंकवाद आज भारत के लिए समस्या बना है, कल दूसरे देश के लिए समस्या बन सकता है. हमने उनसे कहा कि आपके देशों में भी समय-समय पर आतंकवादियों ने प्रहार किया है, इसलिए साथ मिलकर ऐसा कदम उठाना होगा, जिससे आतंकवाद को हमेशा के लिए समाप्त किया जा सके.
उन्होंने प्रतिनिधिमंडल के दौरे को सफल बताते हुए कहा कि वह अपनी पार्टी और सरकार को इसके बारे में जानकारी देंगे. पार्टी भी उस सफलता को स्वीकार करेगी. उन्होंने कहा कि प्रतिनिधिमंडल में वह खुद नहीं गए थे, पार्टी ने उन्हें भेजा था. इसके लिए उन्होंने पार्टी का आभार जताया है.
सलमान खुर्शीद ने राहुल गांधी के पीएम नरेंद्र मोदी के सरेंडर वाले बयान का समर्थन किया. उन्होंने कहा, “राहुल गांधी सही हैं. मैं उनका समर्थन करता हूं. मैं उनकी पार्टी से जुड़ा हूं और अपने राजनीतिक दिशा-निर्देश लेकर ही अपनी राजनीति करता हूं. मेरे लिए बहुत स्पष्ट है, मैं राहुल गांधी की पार्टी में हूं, मैं उनका समर्थन करता हूं और उनके निर्देशों के अनुसार काम करता हूं.”
लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष राहुल गांधी की टिप्पणी को पाकिस्तानी टीवी चैनलों पर दिखाए जाने पर सलमान खुर्शीद ने कहा, “हम पाकिस्तान द्वारा किए गए कृत्य का कड़ा विरोध करते हैं. हम चाहते हैं कि पाकिस्तान को ऐसी स्थिति में लाया जाए, जहां वह भारत के खिलाफ आतंकवाद को बढ़ावा न दे सके. यही हमारी एकमात्र चिंता है. हम पाकिस्तानी टीवी नहीं देखते, हमारे लिए इंडियन टेलीविजन चैनल ही काफी हैं.”



