विस का विशेष सत्र बुलाकर दें 85 प्रतिशत आरक्षण: तेजस्वी

- सीएम नीतीश को लिखा पत्र
4पीएम न्यूज़ नेटवर्क
पटना। राजद नेता तेजस्वी यादव ने बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को पत्र लिखकर विधानसभा का विशेष सत्र बुलाने की मांग की, जहां समाज के कमजोर वर्गों के लिए कोटा बढ़ाकर 85 प्रतिशत करने के लिए नए कानून लाए जा सकें। विपक्ष के नेता यादव ने सोशल मीडिया पर एक पत्र साझा किया, जिसमें उन्होंने राज्य सरकार पर इस मुद्दे पर जानबूझकर टालमटोल करने का आरोप लगाया। तेजस्वी ने एक्स पर लिखा कि महागठबंधन सरकार में बढ़ाई गई 65 प्रतिशत आरक्षण सीमा को अपनी ही सरकार में संविधान की 9वीं अनुसूची में शामिल कराने में घोर विफल रहे मुख्यमंत्री श्री नीतीश कुमार जी को पत्र लिखा है। तेजस्वी यादव ने आगे लिखा कि बाक़ी हमने जो करना है वो हम करेंगे।
दलित-आदिवासी, पिछड़ा-अतिपिछड़ा वर्गों का वोट लेकर क्रस्स्-क्चछ्वक्क की पालकी ढो रहे अवसरवादी सुविधाभोगी नेताओं को भी बिहार की न्यायप्रिय जनता के साथ अच्छे से समझेंगे। उन्होंने याद दिलाया कि 2023 में पारित पिछले कानून को पटना उच्च न्यायालय ने खारिज कर दिया था, जिसने यह विचार व्यक्त किया था कि कोटा में वृद्धि किसी वैज्ञानिक का पालन नहीं करती है जो इस तरह की आवश्यकता को उजागर कर सके। कोटा में वृद्धि जातियों के एक महत्वाकांक्षी सर्वेक्षण के आधार पर की गई थी, जिसमें 1931 की जनगणना की तुलना में दलितों और पिछड़े वर्गों की जनसंख्या प्रतिशत में वृद्धि दिखाई गई थी, जब विभिन्न सामाजिक समूहों की गणना अंतिम बार हुई थी।
तेज प्रताप यादव के सोशल मीडिया पर डाली गयी तस्वीर पर सियासी हंगामा
पटना। राष्ट्रीय जनता दल के पूर्व नेता और लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव एक बार फिर से चर्चा में हैं। कुछ दिनों पहले उन्होंने अपने निजी तस्वीरों को सोशल मीडिया पर पोस्ट किया था जिसके बाद ऐसा राजनीतिक तूफान आया, जिसमें तेज प्रताप यादाव को न सिर्फ पार्टी से बल्कि घर और परिवार से भी बाहर निकाल दिया गया। अब उन्होंने एक बार फिर अपना एक वीडियो पोस्ट किया है, जिसके बाद राजनीतिक भूचाल का आना तय माना जा रहा है। नये पोस्ट के वीडियो में तेज प्रताप एक ऑफिस जैसे सेटअप में प्रवेश करते दिख रहे हैं, जहां लालू और राबड़ी देवी की तस्वीरें लगी हुई हैं।



