9 बजे तक की बड़ी खबरें
कुंभ में भगदड़ में लोगों की मौत पर एक मीडिया रिपोर्ट ने अपनी पड़ताल में बड़ा दावा किया है....... इसमें कहा गया है कि भगदड़ में कम से कम 82 लोगों मारे गए...

4पीएम न्यूज नेटवर्कः कुंभ में भगदड़ में लोगों की मौत पर एक मीडिया रिपोर्ट ने अपनी पड़ताल में बड़ा दावा किया है……. इसमें कहा गया है कि भगदड़ में कम से कम 82 लोगों मारे गए……. इस रिपोर्ट पर कांग्रेस ने बीजेपी को घेरा है……. कांग्रेस नेता सुप्रिया श्रीनेत ने एक पोस्ट में कहा कि कुंभ में मौत के आंकड़ों पर उन्होंने कहा कि कुंभ से जुड़ी एक रिपोर्ट आई है…… मैंने ये रिपोर्टें देखी है……. उस भगदड़ के बाद मुख्यमंत्री काफी समय तक गायब हो गए थे……
2… केंद्रीय मंत्री और हम पार्टी के संरक्षक जीतन राम मांझी ने बड़ा बयान दिया है…… उन्होंने इशारों ही इशारों में केंद्रीय मंत्री और लोग जनशक्ति पार्टी रामविलास के प्रमुख चिराग पासवान पर हमला बोला है……. दिल्ली में अपने मंत्रालय के एक प्रोग्राम में मांझी ने कहा कि जो अपने आप को ताकतवर दिखाते हैं…… दरअसल वह ताकतवर नहीं होते हैं….. जो ताकतवर होते हैं….. वह समय आने पर अपने आप को दिखाते हैं……
3… कालकाजी में झुग्गियों को तोड़ने का विरोध करने पहुंची दिल्ली की पूर्व मुख्यमंत्री आतिशी को हिरासत में ले लिया गया…… इसके बाद उन्हें कालकाजी से 43 किलोमीटर दूर बाबा हरिदास नगर थाने (झरोड़ा कलां) में रखा गया है…… आतिशी ने खुद ट्वीट कर इसकी जानकारी दी है…… इस घटना के बाद आम आदमी पार्टी लगातार बीजेपी पर हमलावर है…… अरविंद केजरीवाल ने इस घटना को तानाशाही बताया है……
4… बिहार के पूर्व मंत्री और विकासशील इंसान पार्टी के प्रमुख मुकेश सहनी ने निषाद आरक्षण की मांग को लेकर बड़ा बयान दिया है….. और उन्होंने कहा कि अगर प्रधानमंत्री मोदी निषाद आरक्षण देते हैं…… और मुझसे प्राण मांगते हैं तो मैं अपने प्राण दे दूंगा…… सहनी ने बिहार की कानून व्यवस्था और नीतीश कुमार पर निशाना भी साधा……
5… पश्चिम बंगाल विधानसभा में मंगलवार को ऑपरेशन सिंदूर को लेकर एक खास चर्चा हुई थी…… इस दौरान भारतीय सेना की बहादुरी और उनके द्वारा पाकिस्तान और पीओके में आतंकी ठिकानों पर किए गए सटीक हमलों की तारीफ की गई थी….. लेकिन प्रस्ताव में ‘ऑपरेशन सिंदूर’ का नाम न होने पर बीजेपी ने इस पर कड़ा एतराज जताया…..
6… मध्यप्रदेश की मोहन यादव सरकार ने 10 जून को कैबिनेट बैठक में कई अहम फैसले लिए गए……. सरकार ने आदिवासियों के विकास के लिए मजरा-टोला सड़क योजना….., तुअरदाल उत्पादकों को मंडी टैक्स से छूट देने का फैसला किया है…… कैबिनेट मंत्री कैलाश विजयवर्गीय ने बताया कि….. कैबिनेट बैठक में मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और केंद्र सरकार के 11 साल पूरे होने पर भी बधाई दी……. प्रस्ताव को सर्वसम्मति से पारित किया गया……
7… राजा रघुवंशी हत्याकांड मामले में एक और अहम जानकारी सामने आई है…… मृतक राजा के भाई विपिन रघुवंशी ने कई चौंकाने वाले खुलासे किए हैं…… विपिन ने दावा किया है कि सोनम ने शादी से पहले अपनी मां को चेतावनी दी थी……. सोनम ने कहा था कि अगर शादी की तो इसका नतीजा बुरा होगा…… विपिन का कहना है कि सोनम के परिवार को राज कुशवाहा के साथ चल रहे अफेयर की पूरी जानकारी थी……
8… एनडीए सरकार के 11 साल पूरे होने पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नमो ऐप पर एक खास सर्वे ‘जन मन सर्वे’ की शुरुआत की है……. सर्वे की लॉन्चिंग के महज 26 घंटे में ही लोगों ने इस पर जबरदस्त रिस्पॉन्स दिया……. देशभर से पांच लाख से अधिक लोगों ने अपनी प्रतिक्रियाएं दीं……. पीएम मोदी ने 9 जून को सभी लोगों से इस सर्वे में भाग लेने का आग्रह किया था….. और उन्होंने नमो ऐप पर सर्वे का लिंक साझा किया था…….
9… ममता बनर्जी के लिए 2021 का विधानसभा चुनाव काफी मुश्किल हो गया था…… लेकिन जैसे तैसे संभल गया…… लेकिन, अब तो लगता है 2026 में हालात…… और भी चुनौतीपूर्ण हो सकते हैं…… और ऐसी आशंकाएं भी यूं ही नहीं बन रही हैं……. दिल्ली से अरविंद केजरीवाल की विदाई के बाद से ये आशंका काफी बढ़ी हुई है……
10… आम आदमी पार्टी उत्तर प्रदेश में अपनी पार्टी को और मजबूत करने की दिशा में तेजी से काम कर रही है…… पार्टी के सीनियर नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने मंगलवार को एक प्रेस काफ्रेंस में कई अहम मुद्दों पर बात की…… और उन्होंने बताया कि आप लखनऊ, प्रयागराज, मेरठ….. और फिरोजाबाद जैसे शहरों में कार्यकर्ताओं के साथ सम्मेलन आयोजित करने जा रही है……



