अहमदाबाद विमान हादसा: 10 मिनट की देरी ने बचा ली भूमि चौहान की जान, एयर इंडिया फ्लाइट में नहीं हो पाई थीं सवार

अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में भरूच की भूमि चौहान 10 मिनट देरी से पहुंचीं, जिसके कारण उन्हें चेक-इन नहीं करने दिया गया. कुछ समय बाद वह फ्लाइट क्रैश हो गई.

4पीएम न्यूज नेटवर्कः अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया की फ्लाइट में भरूच की भूमि चौहान 10 मिनट देरी से पहुंचीं, जिसके
कारण उन्हें चेक-इन नहीं करने दिया गया. कुछ समय बाद वह फ्लाइट क्रैश हो गई.

कभी-कभी देर से आना अच्छा होता है. हर जगह समय पर पहुंचने की आदत भले ही तारीफ के काबिल हो, लेकिन कभी-कभी देर से पहुंचना जान बचा लेता है. कुछ ऐसा ही हुआ अहमदाबाद से लंदन जा रही एयर इंडिया फ्लाइट बोर्ड न कर पाने वालीं भरूच की भूमि चौहान के साथ.

भूमि चौहान अपनी फ्लाइट पकड़ने के लिए 10 मिनट लेट हो गईं और उन्हें एयर इंडिया ने चेकइन नहीं करने दिया. इसके लिए वो सीआईएसएफ जवानों से लड़ीं, बहुत बहस भी की, लेकिन एयरपोर्ट सिक्योर्टी नहीं मानी तो नहीं मानी. इस बात से भूमि काफी दुखी हुई होंगी. उन्हें लगा होगा कि लंदन का इतना महंगा टिकट बर्बाद हो गया, लंदन की ट्रिप नहीं हो सकी या फिर कोई काम अटक गया. हालांकि, जब उन्होंने उसी विमान के क्रैश की खबर सुनी तो वह सन्न रह गईं.

एयर इंडिया ने बंद कर दिया था चेकइन
भूमि चौहान ने मीडिया को बताया, “मैं कल वापस लंदन जा रही थी. मेरी फ्लाइट का टाइम दोपहर का 1:10 का था, लेकिन एयरपोर्ट पर पहुंचते हुए 12:20 हो गए थे. इसके 10 मिनट पहले यानी 12 बजकर 10 मिनट पर एयर इंडिया ने चेकइन बंद कर दिया था.”

भरूच की भूमि ने बताया, “चेकइन के गेट पर पहुंचने के बाद मैंने कई बार रिक्वेस्ट किया कि मुझे अंदर जाने दें, केवल 10 मिनट ही तो लेट हुआ है. जो भी इमीग्रेशन और अन्य फॉर्मेलिटी होंगी, मैं फटाफट सब क्लियर कर दूंगी, लेकिन सुरक्षाकर्मी और एयर इंडिया के स्टाफ नहीं माने. उन्होंने मुझे वापस भेज दिया.”

घर आने के लिए निकल गई थीं भूमि चौहान
एयर इंडिया के स्टाफ ने भूमि से कहा कि आपके 10 मिनट लेट होने की वजह से फ्लाइट को और 15 मिनट लेट करना पड़ सकता है, इसलिए उन्हें वापस घर आना पड़ गया.

अहमदाबाद के ट्रैफिक ने बचाई जान
अहमदाबाद के ट्रैफिक को देरी की वजह बताते हुए भूमि चौहान ने कहा कि वह सिटी एरिया में जाम में फंस गई थीं. जब प्लेन क्रैश हुआ तो वह एयरपोर्ट से घर के लिए निकल चुकी थीं. गाड़ी में ही उन्हें यह खबर मिली की लंदन जाने वाली एयर इंडिया की फ्लाइट क्रैश हो गई है. उस समय भूमि चौहान सन्न रह गईं और भगवान का शुक्रिया करने लगीं. हालांकि, वह उन सभी के लिए दुखी भी हैं जिनकी इस हादसे में जान चली गई है.

Related Articles

Back to top button